एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही एक और वकील से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि दिशा सालियान की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक वकील से संपर्क किया था. दिशा मौत में नाम आने के बाद सुशांत ने वकील को मोबाइल पर मैसेज भेजा था.
सीबीआई ने उन परिस्थितियों पर गौर करना शुरू कर दिया, जो दिशा की मौत का कारण बनीं. सीबीआई देख रही है कि क्या यह आत्महत्या या आत्महत्या से मौत का मामला था. हालांकि, सीबीआई दिशा सालियान की मौत की जांच नहीं कर रही है. यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों मौत आपस में जुड़े हैं.
पिछले हफ्ते तक सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली, पवना में 20 से अधिक बयान दर्ज किए हैं. इस दौरान दिशा की मौत को लेकर कई बयान दिए गए. - सीबीआई के साथ साझा किए गए फॉरेंसिक साक्ष्यों से पता चलता है कि सुशांत राजपूत ने दिशा सलियन के बारे में ऑनलाइन खोज की थी. यह उनकी मौत से 48 घंटे पहले किया गया था.