scorecardresearch
 

सुशांत ने दिशा को लेकर जिस वकील को किया था मैसेज, उससे पूछताछ करेगी CBI

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही एक और वकील से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि दिशा सालियान की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक वकील से संपर्क किया था.

Advertisement
X
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो-PTI)
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (फाइल फोटो-PTI)

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मामले की जांच कर रही सीबीआई जल्द ही एक और वकील से पूछताछ करेगी. बताया जा रहा है कि दिशा सालियान की मौत के बाद सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक वकील से संपर्क किया था. दिशा मौत में नाम आने के बाद सुशांत ने वकील को मोबाइल पर मैसेज भेजा था.

सीबीआई ने उन परिस्थितियों पर गौर करना शुरू कर दिया, जो दिशा की मौत का कारण बनीं. सीबीआई देख रही है कि क्या यह आत्महत्या या आत्महत्या से मौत का मामला था. हालांकि, सीबीआई दिशा सालियान की मौत की जांच नहीं कर रही है. यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या दोनों मौत आपस में जुड़े हैं.

पिछले हफ्ते तक सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली, पवना में 20 से अधिक बयान दर्ज किए हैं. इस दौरान दिशा की मौत को लेकर कई बयान दिए गए. - सीबीआई के साथ साझा किए गए फॉरेंसिक साक्ष्यों से पता चलता है कि सुशांत राजपूत ने दिशा सलियन के बारे में ऑनलाइन खोज की थी. यह उनकी मौत से 48 घंटे पहले किया गया था.

इस बीच ड्रग्स कनेक्शन में फंसी रिया चक्रवर्ती से नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आज फिर लंबी पूछताछ करेगा, जिन सवालों के जवाब एनसीबी को अब तक नहीं मिले है, उसे खंगाला जाएगा. शोविक, सैमुअल, दीपेश को साथ बिठाकर भी रिया से पूछताछ होगी. रिया लगातार इस बात पर अड़ी हुई है कि उसने ड्रग्स नहीं लिए.

 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement