scorecardresearch
 

गुजरात: पीएम पर पीएचडी करने वाले शख्स का दावा- अगली बार भी सत्ता में होगी मोदी की वापसी

सूरत के रहनेवाले मेहुल चोकसी ने पीएम मोदी पर पीएचडी थीसिस की है. उनके रिसर्च थीसिस का नाम 'लीडरशिप अंडर गवर्नमेंट- केस स्टडी ऑफ नरेंद्र मोदी' है. इस रिसर्च में 450 लोगों का इंटरव्यू किया गया था, जिसमें सरकारी अफसर, किसान, स्टूडेंट और पॉलिटिकल लीडर्स थे.

Advertisement
X
मेहुल चौकसी ने पीएम मोदी पर पीएचडी की है.
मेहुल चौकसी ने पीएम मोदी पर पीएचडी की है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएचडी करने वाले शख्स का नाम मेहुल चोकसी
  • पीएम मोदी की लोकप्रियता घटी, फिर भी होगी वापसी
  • रिसर्च में 450 लोगों का किया इंटरव्यू

कोरोना काल में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर की कमी के चलते कई लोगों ने अपनों को खो दिया. माना जा रहा है कि लोगों को हुई तकलीफों के बाद पीएम मोदी की लोकप्रियता कम हुई है लेकिन, गुजरात के मेहुल चोकसी ने कहा कि वर्तमान स्थिति में भले ही पीएम की लोकप्रियता में कमी आयी हो लेकिन, पीएम आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं. आनेवाले चुनावों में भाजपा फिर से सत्ता में काबिज होगी. 

सूरत के रहनेवाले मेहुल चोकसी ने पीएम मोदी पर पीएचडी थीसिस की है. उनकी रिसर्च थीसिस का नाम 'लीडरशिप अंडर गवर्नमेंट- केस स्टडी ऑफ नरेंद्र मोदी' है. इस रिसर्च में 450 लोगों का इंटरव्यू किया गया था, जिसमें सरकारी अफसर, किसान, स्टूडेंट और पॉलिटिकल लीडर्स थे. मेहुल ने इनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप क्वालिटी से जुड़े सवाल पूछे थे और इसी के आधार पर उन्होंने पाया कि पीएम मोदी की स्पीच काफी अपीलिंग होती है.

वहीं, उनकी रिसर्च में 48 प्रतिशत लोगों का मानना है कि मोदी पॉलिटिकल मार्केटिंग में बेस्ट हैं लेकिन, वर्तमान समय में मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ गिरा है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा दिल्ली-बंगाल जैसे मजबूत राज्यों में मुंह की खानी पड़ी है. इसके पीछे की वजह को लेकर मेहुल बताते है कि कोरोना की पहली वेव में पीएम मोदी के कार्य की विश्व पटल पर तारीफ हुई है. हालांकि दूसरी वेव में कुछ कमी जरूर हो गयी जिससे लोगों की नाराजगी मीडिया में देखने को मिली है. मगर उनकी छवि में कोई फर्क नही पड़ेगा, आज भी पीएम मोदी का लोगों में विश्वास है और आनेवाले चुनावों में इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- प्राकृतिक आपदाओं का हमने डटकर सामना किया 'Mann Ki Baat' में बोले PM Modi

पीएम मोदी पर डॉक्टरेट करनेवाले मेहुल चोकसी 2010 में अपनी थीसिस लिख रहे थे. तब उस वक्त नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. मेहुल ने मुख्यमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी से जुड़े सवाल पूछे थे, जहां 51 प्रतिशत लोगों ने पॉजीटिव, 34.25 प्रतिशत लोगों ने नेगेटिव फीडबैक दिया था. 46.75 प्रतिशत लोगों ने कहा था कि पॉपुलरिटी के लिए लीडर को ऐसे फैसले लेने पड़ते हैं जो जनता के लिए सही हों. 

उनका कहना है कि कोरोना काल में प्रशासनिक असफलता के चलते पांच राज्यों के चुनावी नतीजों में अपेक्षाकृत परिणाम पाने में भाजपा असफल हुई है. ऐसे में आगामी दिनों में देश में होनेवाले चुनावों में लोग फिर से पीएम मोदी को देखकर अपना मत देंगे.

 

Advertisement
Advertisement