scorecardresearch
 

सूरज रेवन्ना पर दूसरी FIR दर्ज, अब करीबी सहयोगी ने भी लगाया अप्राकृतिक संबंध बनाने का आरोप

सूरज रेवन्ना को 23 जून को हसन में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने मामले को सीआईडी ​​को सौंप दिया था. उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सूरज रेवन्ना ने आरोपों से साफ इनकार किया है और आरोप लगाया है कि जेडी(एस) कार्यकर्ता ने उनसे 5 करोड़ रुपये की वसूली के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई है.

Advertisement
X
कर्नाटक एमएलसी सूरज रेवन्ना पर एक और FIR दर्ज (फाइल फोटो)
कर्नाटक एमएलसी सूरज रेवन्ना पर एक और FIR दर्ज (फाइल फोटो)

कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज के खिलाफ भी एक के बाद एक केस दर्ज होते जा रहे हैं. अब जनता दल (सेक्युलर) के एक और कार्यकर्ता ने विवादों में घिरे नेता सूरज रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. दिलचस्प बात यह है कि शिकायतकर्ता सूरज रेवन्ना का वही करीबी सहयोगी है, जिसने रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाने वाले एक अन्य कार्यकर्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. 

मंगलवार को एमएलसी सूरज रेवन्ना के सहयोगी ने हसन थाने में यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई. उसकी शिकायत के आधार पर हसन पुलिस ने रेवन्ना के खिलाफ आईपीसी की धारा 377, 342, 506 और 34 के तहत मामला दर्ज किया. दरअसल, शिकायतकर्ता ने पहले रेवन्ना का समर्थन किया था, जब पार्टी कार्यकर्ता ने उन पर जबरन अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था. उसने कथित पीड़ित के खिलाफ जबरन वसूली का आरोप लगाते हुए मामला भी दर्ज कराया था. 

बता दें कि सूरज रेवन्ना को 23 जून को हसन में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इसके बाद कर्नाटक सरकार ने मामले को सीआईडी ​​को सौंप दिया था. उन्हें 1 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है. सूरज रेवन्ना ने आरोपों से साफ इनकार किया है और आरोप लगाया है कि जेडी(एस) कार्यकर्ता ने उनसे 5 करोड़ रुपये की वसूली के लिए झूठी शिकायत दर्ज कराई है. 

Advertisement

पार्टी वर्कर ने लगाया समलैंगिक संबंध बनाने का आरोप

शनिवार को जेडीएस के एक पार्टी वर्कर ने हासन के होलनरसिपुरा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. उसने अपनी तहरीर में लिखा, ''सूरज रेवन्ना ने मुझे 16 जून को अपने फार्म हाउस पर बुलाया था. वहां उन्होंने बहुत अच्छे से बात की, लेकिन मैं तब हैरान रह गया जब उन्होंने अपना हाथ मेरे कंधे पर रख दिया और मेरे कानों को छूने लगे. मैं डर गया. उन्होने कहा कि चिंता मत करो, मैं तुम्हारे साथ रहूंगा. फिर उन्होंने मेरे होंठ को चूमना और काटना शुरू कर दिया. मैंने उन्हें धक्का देकर दूर धकेल दिया. इस पर वो चिल्लाने लगे. उन्होंने कहा कि तुम फार्महाउस में अकेले हो. तुम मेरे बारे में नहीं जानते.''

पिता जमानत पर तो भाई जेल में बंद

सूरज के पिता एचडी रेवन्ना को हाल ही में प्रज्वल रेवन्ना की यौन शोषण पीड़िता का अपहरण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, ताकि वह पूर्व सांसद के खिलाफ गवाही देने से रोक सके. वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं. सूरज की मां भवानी रेवन्ना ने इसी मामले में अग्रिम जमानत हासिल की है. वहीं प्रज्वल रेवन्ना यौन उत्पीड़न मामले में जेल में बंद है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement