scorecardresearch
 

जब युवा वकील की याचिका पर CJI ने कहा- कौन सी कानूनी किताब पढ़ी थी?

एक युवा वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट को एक जमानत याचिका पर सुनवाई करने के निर्देश देने की मांग की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेआई ने युवा वकील को फटकार लगाई.

Advertisement
X
सीजेआई ने वकील को फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी. (फाइल फोटो)
सीजेआई ने वकील को फटकार लगाते हुए याचिका खारिज कर दी. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सीजेआई ने युवा वकील को लगाई फटकार
  • सीजेआई की फटकार के बाद याचिका ली वापस
  • सीजेआई ने वकील से पूछा- तुम्हारा कोई सीनियर है?

देश की अदालतों में कई बार ऐसा होता है जब फैसलों से ज्यादा कोर्ट में हुई बातचीत ध्यान आकर्षित करती है. ऐसा ही एक मामला सुप्रीम कोर्ट में सामने आया जहां मुख्य न्यायाधीश ने एक युवा वकील से पूछा कि कौन सी कानून की किताब पढ़ी थी. इतना कहने के बाद कोर्ट ने वकील को चेतावनी भी दी.

दरअसल, एक युवा वकील ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई थी, जिसमें दिल्ली हाईकोर्ट को एक जमानत याचिका पर सुनवाई करने के निर्देश देने की मांग की गई थी. इस याचिका पर सुनवाई के दौरान सीजेआई ने युवा वकील को फटकार लगाई. सीजेआई ने वकील से कहा, आप युवा हैं लेकिन आपको पता है कि आप क्या कर रहे हैं? आपने अनुच्छेद 32 के तहत याचिका लगाई है कि हाईकोर्ट को जमानत याचिका सुनने के निर्देश दिए जाएं. आपने यह याचिका लगाने से पहले कानून की कौन सी किताब पढ़ी थी?

सीजेआई ने युवा वकील को चेतावनी देते हुए पूछा कि आपका कोई सीनियर है? क्या आपने याचिका दायर करने से पहले उनसे राय ली थी? हम चाहते तो भारी जुर्माने के साथ इस याचिका को खारिज कर सकते थे लेकिन आप अभी नए हैं इसलिए हम आपको छोड़ रहे हैं. कोर्ट में इस सुनवाई के बाद याचिका वापस ले ली गई.

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने देश में कानून की पढ़ाई की व्यवस्था में सुधार करने की जरूरत की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि देश में कानून की पढ़ाई के विद्यालयों की भरमार के चलते कानून की पढ़ाई का स्तर नीचे आया है. उनका कहना था कि इसमें तत्काल सुधार की जरूरत है. 

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement