तमिलनाडु के Coimbatore में बेहद हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक शख्स पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाने थाने पहुंचा था, उसी थाने के सब-इंस्पेक्टर के कमरे में जाकर उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना के बाद महकमे में हड़कंप मच गया. अब पूरे मामले की जांच की जा रही है.
पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार देर रात की है. कोयंबटूर के पेरिया स्ट्रीट पुलिस स्टेशन में रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति दौड़ता हुआ आया. उसने बताया कि कुछ लोग उसका पीछा कर रहे हैं, वह अपनी सुरक्षा के लिए थाने आया है, लेकिन थाने में मौजूद सुरक्षा कर्मी ने उसे सुबह आने को कहकर टाल दिया. पुलिसकर्मियों का दावा है कि उन्हें नहीं पता था कि वह व्यक्ति थाने में कैसे दाखिल हो गया.
हालांकि बाद में जांच में पता चला कि वह व्यक्ति बिना किसी की जानकारी के स्टेशन के सामने वाले हिस्से से अंदर दाखिल हो गया और सीधे जाकर सब-इंस्पेक्टर के कमरे में घुस गया. बुधवार की सुबह जब ड्यूटी पर आए सब-इंस्पेक्टर ने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा, तो वह अंदर से बंद मिला. दरवाजा जबरन खोला गया तो अंदर शख्स फंदे से लटका हुआ था. उसने अपनी ही धोती से फांसी लगाकर आत्महत्या की थी.
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद रवि शर्मा हत्याकांड: थाने के सामने खूनी वारदात, तमाशबीन बनी रही पुलिस, दारोगा समेत तीन सस्पेंड
मृतक की पहचान राजन के रूप में हुई है, जो समिचेट्टीपलयम इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच में पाया कि वह एक बस से आया था, फिर टाउन हॉल होते हुए पोधीज कॉर्नर की तरफ भागा, और फिर थाने पहुंचा. पुलिस का दावा है कि वह पिछले दो दिन से मानसिक रूप से अस्थिर था. जिलाधिकारी सरवण सुंदर ने बताया कि इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच होगी, साथ ही सहायक आयुक्त स्तर के अधिकारी जांच की निगरानी करेंगे. जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही पाई जाएगी, उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.