बिहार (Bihar) के आरा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (ML) लिबरेशन के सांसद सुदामा प्रसाद ने रेलवे पर संसदीय स्थायी समिति के चेयरपर्सन सीएम रमेश को एक पत्र लिखा है. उन्होंने इस पत्र में साउथ वेस्टर्न रेलवे के कई संगठनों द्वारा दिए गए उपहारों को स्वीकार करने में असमर्थता जताई है. गौर करने वाली बात है कि स्थायी समिति के 31 सदस्यों में से सुदामा प्रसाद एकमात्र सदस्य हैं, जिन्होंने गिफ्ट लौटाने का फैसला किया है. पार्टी लाइन से अलग अन्य 30 सदस्यों ने उन्हें मिले उपहारों के बारे में कुछ नहीं कहा है.
2 नवंबर को को लिखे अपने पत्र में प्रसाद ने रेलवे की स्थायी समिति के सदस्यों द्वारा 31 अक्टूबर से 7 नवंबर 2024 के बीच बैंगलोर, तिरुपति और हैदराबाद की यात्रा का जिक्र किया है, जहां उन्हें RITES और रेल विकास निगम लिमिटेड से उपहार के रूप में 1 ग्राम सोने का सिक्का और 100 ग्राम चांदी का टुकड़ा मिला.
'मैं लौटाना चाहता हूं...'
सुदामा प्रसाद ने पत्र में लिखा, "कल देर रात RITES और रेल विकास निगम लिमिटेड के लोग मेरे कमरे में आए और 2 बैग में यादगार चीजें भेंट कीं. चूंकि मैं दिन भर के काम से थका हुआ था, इसलिए मैंने तुरंत नहीं देखा कि मुझे क्या दिया गया था. बाद में रात में मुझे पता चला कि मुझे RITES और रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा 1 ग्राम सोने का सिक्का और 100 ग्राम चांदी का टुकड़ा दिया गया था. मैं हैरान रह गया."
सुदामा ने अपने पत्र में लिखा, "मैं कमेटी के सदस्यों के सामने गिफ्ट के रूप में मुझे दिया गया सोना और चांदी लौटाना चाहता हूं और एक सांसद के साथ इस तरह का व्यवहार करने पर असंतोष और गुस्सा जाहिर करना चाहता हूं." उन्होंने आगे कहा कि स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को दिए गए ये गिफ्ट अनैतिक हैं और यह सांसदों को वास्तविक मुद्दे उठाने से चुप कराने की कोशिश है."
पत्र में कहा गया है कि ऐसे वक्त में जब यात्री सुरक्षा, बढ़ते किराये, सुविधाओं की कमी और इंडियन रेलवे द्वारा अपमानजनक व्यवहार जैसी चुनौतियों का सामना कर रहे हैं, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्यों को दिए गए ऐसे गिफ्ट न केवल अनैतिक हैं, बल्कि आम जनता से संबंधित मुद्दों को उठाने से सांसदों को चुप कराने के लिए भ्रष्टाचार की सीमा तक हैं."
यह भी पढ़ें: आरा से सुदामा प्रसाद, काराकाट से राजाराम सिंह... CPI-ML ने 4 सीटों पर घोषित किए लोकसभा प्रत्याशी
सुदामा प्रसाद ने स्टैंडिग कमेटी के अध्यक्ष से गुजारिश किया कि वे इंडियन रेलवे मैनेजमेंट को निर्देश दें कि स्थायी समिति की बैठकों या आधिकारिक बैठकों के लिए फाइव स्टार जैसी सुविधाओं की नहीं बल्कि सामान्य सुविधाओं की व्यवस्था की जाए.
स्टैंडिंग कमेटी के सूत्रों ने इंडिया टुडे को बताया कि ये गिफ्ट्स गर्मजोशी और हॉस्पिटैलिटी के संकेत के रूप में दिए गए थे. फूल, शॉल, पेंटिंग और कुछ यादगार चीजें आम तौर पर वेलकम गिफ्ट के तौर पर दी जाती हैं.