scorecardresearch
 

कॉकपिट में गुझिया और पेय पदार्थ के साथ होली सेलिब्रेशन, स्पाइसजेट ने ड्यूटी से हटाए दोनों पायलट

स्पाइसजेट ने अपने दो पायलटों को उड़ान सुरक्षा को खतरे में डालने के बाद ड्यूटी से हटा दिया है. दोनों पायलटों की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी, जिसमें उन्होंने कॉकपिट में गुझिया खाने के अलावा एक क्रिटिकल कंसोल पर पेय पदार्थ रखा हुआ था.

Advertisement
X
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है
यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है

सोशल मीडिया पर विमान के कॉकपिट की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विमान के पायलट के हाथ में गुझिया और कॉकपिट के कंसोल पर पेय पदार्थ रखा हुआ नजर आ रहा है. मामले के तूल पकड़ते ही स्पाइसजेट ने अपने दोनों पायलटों को ऑफ रोस्टर (उड़ान ड्यूटी से हटाना) कर दिया है. जिस विमान की यह तस्वीर है वह दिल्ली से उड़ान भरकर गुवाहाटी में उतरा था. एयरलाइन के प्रवक्ता ने मामले पर सफाई देते हुए कहा कि इसकी जांच लंबित है.

होली के दिन की घटना
स्पाइसजेट के अधिकारियों के अनुसार, पायलटों ने ऐसा करके उड़ान सुरक्षा को खतरे में डाला. यह घटना होली (8 मार्च, 2023) के दिन की है, जब स्पाइस जेट के विमान ने दिल्ली से गुवाहाटी के लिए उड़ान भरी थी. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों पायलटों को रोस्टर से हटा दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.  इस घटना पर टिप्पणी करते हुए स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कॉकपिट के अंदर भोजन करने पर सख्त मनाही है. इसका पालन सभी फ्लाइट क्रू द्वारा किया जाता है. उन्होंने कहा, 'जांच पूरी होने के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.'

हो सकता था बड़ा हादसा

जो फोटो सामने आई है उसमें दिख रहा है कि पायलट के हाथ में गुझिया है और कॉकपिट के कंसोल पर पेय पदार्थ रखा हुआ है. जानकारों की मानें तो अगर पेय पदार्थ की एक बूंद भी कंसोल के अंदर चली जाती तो बड़ा हादसा होने की संभावना थी. विमानन नियामक संस्था DGCA ने भी तस्वीर वायरल होने के बाद इसका संज्ञान लिया था और स्पाइसजेट को उचित कदम उठाने को कहा था.

Advertisement

कुछ दिन पहले सामने आया था ये मामला
आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही पटना जाने वाली स्पाइसजेट की एक फ्लाइट में यात्रियों और चालक दल के बीच तीखी नोकझोंक हुई थी. परिचालन संबंधी समस्या के कारण उड़ान में देरी हुई थी. दिल्ली से पटना जा रहे  विमान (8721) में सवार एक यात्री ने बताया था कि हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 से प्रस्थान का निर्धारित समय सुबह 7.20 बजे था, लेकिन विमान ने सुबह करीब 10.10 बजे उड़ान भरी. एयरलाइन के कर्मचारियों ने शुरू में कहा था कि खराब मौसम के कारण विमान में देरी हुई, लेकिन फिर देरी के कारण के रूप में तकनीकी कारणों का हवाला दिया. देरी से प्रस्थान के कारण हवाई अड्डे पर कई लोग भड़क गए और एयरलाइन कर्मियों के साथ उनकी तीखी बहस हुई थी.

 

TOPICS:
Advertisement
Advertisement