राजधानी दिल्ली के गोल मार्केट में एक फ्लैट में मरम्मत का काम कर रहे दो मजदूरों की छत से गिरने से मौत हो गई है. ये मजदूर समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता अनुराग भदौरिया के फ्लैट में खिड़की के छज्जे की मरम्मत कर रहे थे.
यह घटना गोल मार्केट के श्याम निवास की है. कहा जा रहा है कि तीसरी मंजिल पर स्थित यह फ्लैट सपा नेता अनुराग भदौरिया की पत्नी अनुपमा सरोज का है, जिसे क्रिया कम्युनिकेशंस को किराए पर दिया गया है.
रिपोर्ट के मुताबिक, ये मजदूर इस फ्लैट की खिड़की के छज्जे की मरम्मत कर रहे थे. दरअसल इस मरम्मत के काम के लिए मोहन लाल नाम का एक शख्स अपने साथ इन मजदूरों को लेकर आया था. पीड़ित मजदूरों की पहचान बनवारी लाल और भारत सिंह के तौर पर की गई है.
कहा जा रहा है कि ये मजदूर मरम्मत के दौरान छत से गिर गए थे. इन्हें आरएमएल और एलएचएमसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दूसरे को अस्पताल लाए जाने के दौरान ही मृत घोषित कर दिया गया था. इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.