scorecardresearch
 

नैनीताल में बारिश, हिमाचल-कश्मीर में बर्फबारी के बीच पहाड़ों के मौसम पर IMD ने दिया ये अपडेट

IMD Weather Forecast: पहाड़ों पर इन दिनों बर्फबारी का दौर जारी है. वहीं, निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बर्फबारी का दौर जारी रहने वाला है. आइए जानते हैं हिमाचल प्रदेश, कश्मीर से लेकर उत्तराखंड तक पहाड़ों के मौसम को लेकर IMD का लेटेस्ट अपेडेट.

Advertisement
X
IMD Snowfall Update (Representational Image)
IMD Snowfall Update (Representational Image)

उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. देश की राजधानी दिल्ली में हवा चलने के साथ-साथ बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो पहाड़ी इलाकों में भी बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 27 जनवरी की रात से उत्तर पश्चिमी भारत के मौसम पर असर डालेगा. इस कारण से पहाड़ों पर बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

मौसम विभाग के अनुसार, इस ताजा पश्चिमी विक्षोभ के चलते जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है. 28 और 29 जनवरी को उत्तर पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. इस वक्त उत्तराखंड के  निचले इलाकों में बारिश हो रही है. वहीं, उंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. 

उत्तराखंड के मौसम का हाल
उत्तराखंड के नैनीताल में आज (मंगलवार), 24 जनवरी की सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. वहीं, मौसम विभाग ने बर्फबारी की संभावना जताई है. पिथौरागढ़ में भी मौसम का मिजाज बदल गया है. ये पूरा जिला इस वक्त कड़ाके की ठंड के आगोश में है. मौसम विभाग की मानें तो नैनीताल में कल यानी 25 जनवरी को भी गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कल यहां न्यूनतम तापमान 4 डिग्री और अधिकतम तापमान 12 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 26 और 27 जनवरी को बारिश से थोड़ी राहत के बाद 28, 29 और 30 जनवरी को नैनिताल में बारिश देखने को मिलेगी. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो आज, 24 जनवरी को मनाली में न्यूनतम तापमान -2 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. कल मनाली में न्यूनतम तापमान -4 डिग्री और अधिकतम तापमान 4 डिग्री रहेगा. मनाली में बर्फबारी का ये दौर 29 जनवरी तक जारी रहने वाला है. 29 जनवरी तक लगातार मध्यम बर्फबारी का पूर्वानुमान है. 

जहां मनाली में बर्फबारी हो रही है तो वहीं, कुल्लू में बारिश का दौर जारी है. कुल्लू में कल मध्यम बारिश रहेगी. 29 जनवरी तक बारिश का ये दौर जारी रहने का पूर्वानुमान है. कुल्लू में कल न्यूनतम तापमान 3 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. अनंतनाग में आज न्यूनतम तापमान -1 डिग्री और अधिकतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अनंतनान में 29 जनवरी तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं. वहीं, 30 जनवरी को बर्फबारी देखने को मिल सकती है. पहलगाम में बर्फबारी जारी है.

मौसम विभाग की मानें तो ये दौर 30 जनवरी तक जारी रहने वाला है. गुलमर्ग में भी पहाड़ों पर बर्फ की सफेद चादर बिछी हुई है. मौसम विभाग के अनुसार, 25, 26 और 27 जनवरी को गुलमर्ग में बर्फबारी देखने को नहीं मिलेगी. हालांकि, 28 से 30 जनवरी के बीच बर्फबारी होगी. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement