scorecardresearch
 

स्पाइसजेट के विमान की लैंडिंग से ठीक पहले इंजन में आई खराबी, केबिन में दिखा धुआं, सभी सुरक्षित

स्पाइसजेट के एक विमान की लैंडिंग से ठीक पहले केबिन से धुआं उठता नजर आया. विमान की हैदराबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंडिंग करा ली गई है. स्पाइसजेट के इस विमान ने गोवा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. स्पाइसजेट ने इसे लेकर बयान भी जारी किया है.

Advertisement
X
Spice jet
Spice jet

स्पाइसजेट के विमान में उड़ान के दौरान खराबी आने का मामला सामने आया है. लैंडिंग से ठीक पहले विमान की केबिन में धुआं देखा गया. इससे यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, विमान को हैदराबाद में सुरक्षित लैंड करा लिया गया है. स्पाइसजेट के इस विमान ने गोवा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी.

बताया जाता है कि स्पाइसजेट के विमान ने 12 अक्टूबर को गोवा से हैदराबाद के लिए उड़ान भरी थी. ये विमान हैदराबाद पहुंच गया था और पायलट लैंड कराने की तैयारी में थे कि अचानक केबिन से धुआं उठता दिखा. विमान की केबिन से उठते धुएं को देख यात्रियों में घबराहट की स्थिति बन गई.

हालांकि, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की सुरक्षित लैंडिंग करा ली. यात्रियों का आरोप है कि इस परिस्थिति में उन्हें ऑक्सीजन मास्क भी नहीं दिए गए थे. बाद में यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से एल1 टैक्सी-वे पर उतारा गया. विमान से उतरते समय एक यात्री के पैर में मामूली खरोंच आई है.

स्पाइसजेट ने इसे लेकर बयान जारी किया है. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा है कि यह इंजन से जुड़ा मामला था और इसकी जांच की जा रही है. एयरलाइंस की ओर से ये भी कहा गया है कि उस इंजन को हटा दिया गया है. प्रवक्ता के मुताबिक विमान के इंजन 1 में तेल रिस रहा था जो शायद एयर कंडीशनिंग सिस्टम में घुस गया था. इस मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं

बता दें कि ऐसी एक घटना अप्रैल में हुई थी जब 54 यात्रियों के साथ लखनऊ जा रहे इंडिगो के विमान को महाराष्ट्र के नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. विमान (6E 7074) ने सुबह करीब 7.45 बजे गुजरात के अहमदाबाद से उड़ान भरी थी. सुबह करीब 8.33 बजे पायलट ने विमान से धुआं निकलता देखा तो आनन-फानन में नागपुर में आपातकालीन लैंडिंग करने का फैसला किया.

वहीं उससे पहले इसी साल अमृतसर जा रही Air Vistara की फ्लाइट में तकनीकी खराबी का पता चला था. उस वक्त विमान में 146 यात्री मौजूद थे. खराबी का पता चलते ही विमान को वापस मोड़ लिया गया और IGI पर सुरक्षित लैंड कराया गया. बताया जा रहा है कि Air Vistara की फ्लाइट में कोई तकनीकी खराबी आई थी.

 

Advertisement
Advertisement