scorecardresearch
 

स्ट्रेन विवादः भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर बोले- महामारी की कोई सीमा नहीं होती

भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग ने कहा कि सिंगापुर सरकार वैज्ञानिक दृष्टि से वायरस और इसके प्रकारों से निपटना पसंद करती है. हम वायरस को कोई भौगोलिक नाम नहीं देने की डब्ल्यूएचओ की सिफारिश का बारीकी से पालन करते हैं.

Advertisement
X
भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग (ANI)
भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग (ANI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरविंद केजरीवाल के ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ वाली टिप्पणी पर विवाद
  • हम भारत सरकार के स्पष्टीकरण से संतुष्टः हाई कमिश्नर साइमन वोंग
  • CM के पास कोविड के वैरिएंट पर बोलने का अधिकार नहींः MEA

कोरोना के ‘सिंगापुर स्ट्रेन’ को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल घिर गए हैं. बुधवार को मामला खासा गरमाया रहा और सिंगापुर की ओर से इस पर तीखी टिप्पणी की गई तो भारतीय विदेश मंत्रालय ने कह दिया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोविड वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का अधिकार नहीं है. इस बीच भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग ने कहा कि महामारी की कोई सीमा या राजनीतिक रंग नहीं होता है.

भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग ने बुधवार को कहा कि यह (दिल्ली के मुख्यमंत्री की टिप्पणी) हमारी (भारत-सिंगापुर) कोरोना के खिलाफ लड़ाई को प्रभावित नहीं करेगा. कल और आज मेडिकल सहायता के ट्रांसपोर्टेशन के साथ, हम एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं. महामारी की कोई सीमा या राजनीतिक रंग नहीं होता है.

भारत सरकार के स्पष्टीकरण से संतुष्टः वोंग

उन्होंने कहा कि सिंगापुर में, हमारे पास गलत सूचनाओं को कम करने के लिए ऑनलाइन फ्लैशहुड्स एंड मैनीपुलेशन एक्ट (POFMA) है और हम सीएम (दिल्ली) की ओर से किए गए दावों पर पीओएफएमए लागू करने का अधिकार सुरक्षित रखते हैं. हालांकि, हम भारत सरकार के स्पष्टीकरण से संतुष्ट हैं.

भारत में सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वोंग ने कहा कि सिंगापुर सरकार वैज्ञानिक दृष्टि से वायरस और इसके प्रकारों से निपटना पसंद करती है. हम वायरस को कोई भौगोलिक नाम नहीं देने की डब्ल्यूएचओ की सिफारिश का बारीकी से पालन करते हैं. हम किसी पर उंगली उठाने के बजाय वैज्ञानिक पहलू पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

Advertisement

सिंगापुर में भारतीय हाई कमिश्नर तलब

उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह, हमने हाई कमिश्नर कुमारन को इस मुद्दे पर चिंता जाहिर करने के लिए बुलाया था कि दिल्ली में प्रमुख व्यक्ति दावा करने से पहले तथ्यों का पता लगाने में विफल रहे हैं. बैठक के बाद, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोविड के वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का अधिकार नहीं है.

इसे भी क्लिक करें --- कोरोना से रिकवरी के तीन महीने बाद ही लगेगी वैक्सीन, सरकार की नई गाइडलाइंस

इससे पहले भारत में मौजूद सिंगापुर के दूतावास की ओर से अरविंद केजरीवाल के ट्वीट पर जवाब दिया गया, जिसमें कहा गया कि सिंगापुर में कोरोना के नए स्ट्रेन पाए जाने की बात में कोई सच्चाई नहीं है. टेस्टिंग के आधार पर पता चला है कि सिंगापुर में कोरोना का B.1.617.2 वैरियंट ही मिला है, इसमें बच्चों से जुड़े कुछ मामले भी शामिल हैं. 

विदेश मंत्री ने भी दिया बयान

केजरीवाल के बयान के बाद सिंगापुर की सरकार ने वहां भारत के हाई कमिश्नर को तलब किया और सिंगापुर वैरिएंट वाले ट्वीट पर आपत्ति जताई. भारत की ओर से जवाब दिया गया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोविड के वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का अधिकार नहीं है.

Advertisement

विदेश मंत्री एस. जयशंकर को भी इस मुद्दे पर सामने आना पड़ा. उन्होंने भी इस पर ट्वीट करते हुए कहा कि सिंगापुर और भारत दोनों कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में सिंगापुर द्वारा भारत की जो मदद की गई है, उसके लिए उनका धन्यवाद. मैं साफ कर देना चाहता हूं कि दिल्ली के मुख्यमंत्री का बयान भारत का नहीं है. 

सिंगापुर के दूतावास के अलावा सिंगापुर की सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी प्रेस रिलीज जारी कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दावे का खंडन किया था. सिंगापुर के विदेश मंत्री विवियन बालाकृष्णन ने कहा कि राजनेताओं को तथ्यों पर बात करनी चाहिए, कोरोना का कोई सिंगापुर वैरिएंट नहीं है.

 

Advertisement
Advertisement