सोचिए आप थिएटर गए हों और पीने के लिए पानी की बोतल लें...जिसमें छिपकली निकल आए, इसके बाद आपका रिएक्शन कैसा होगा. यकीनन आपको गुस्सा आ जाएगा. कुछ ऐसी ही चौंकाने वाली घटना पुडुचेरी से सामने आई है. जहां एक महिला पानी पीने के बाद बीमार हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
फिल्म देखने गया था कपल
सामीनाथन नाम का एक शख्स पत्नी के साथ राजीव गांधी चौक के पास एक थिएटर में फिल्म देखने गया था. इस दौरान समीनाथन ने थिएटर कैंटीन से पानी की एक बोतल खरीदी.
मरी छिपकली देख चौंकी महिला
इसके बाद समीनाथन की पत्नी पानी पीने लगी. इसी दौरान उन्होंने देखा कि बोतल के अंदर पानी में कुछ है तो वह चौंक गईं. गौर से देखा तो पता चला कि बोतल के बॉटम में एक मरी हुई छिपकली है. समीनाथन की पत्नी का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जांच में जुटे अधिकारी
इसके बाद सामीनाथन थिएटर कैंटीन में विक्रेता के पास पहुंचे और इस बारे में बात की. सामीनाथन ने इसका वीडियो भी बनाया. जो कि अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं.