आजतक के खास शो हल्ला बोल में बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला पूछा गया कि पीएम मोदी ने आज हमलावर होकर कांग्रेस को घेरा है तो राहुल गांधी कह रहे हैं कि हमारी पार्टी में बहुत सारे शेर हैं. इन सभी शेरों को मिलाकर पार्टी को चुनाव में जिताना मेरा लक्ष्य है. वहीं, कुमारी सैलजा भी कह रही है कि चुनाव हो रहा है. हम मिलकर लड़ रहे हैं. सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशना साधा और कहा कि उन्होंने (राहुल) शेरों का जिक्र किया पर, शेर तो अकेला ही रहता है. लकड़बग्घा झुंड में घूमता है.
बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, देखिए वैसे तो मुझे हमेशा लगता था कि राहुल गांधी कार्टून नेटवर्क ज्यादा देखते हैं एनिमल प्लेनेट भी देखते हैं तो अच्छी बात है. इसलिए उन्होंने शेरों का जिक्र किया पर शेर तो अकेला ही रहता है. लकड़बग्घा जो है झुंड में घूमता है, क्योंकि हिंदी में उनको शायद समझ में नहीं आएगा, हाइना हिंट इन पैक्स तो अगर वो पैक्स की बात कर रहे हैं कि उनके नेता पैक्स में घूमते हैं. हरियाणा में पैक्स में रहते हैं तो उसको हाइना बोलते हैं, लकड़बग्घा बोलते हैं. एनीवेज राहुल गांधी भी आने वाले दिनों में अपने इस ज्ञान को सुधारेंगे. परंतु आज राहुल गांधी लूट-झूठ और फुट पर ज्ञान देते तो ज्यादा बेहतर होता. मैं आपको एक-एक करके बताता हूं, लूट जो कर्नाटक से लेकर हरियाणा तक हमारी देश की जनता देख रही है. कहीं पर उनके मुख्यमंत्री आरोपी नंबर वॅन बन जाते हैं हुड्डा स्कैम में. तो कहीं पर वाल्मीकि स्कैम होता है कई हरियाणा में गुडगांव अम्यूजमेंट पार्क स्कैम, स्काई लाइट्स स्कैम, वजीराबाद स्कैम, आर जी सी टी स्कैम, रोहतक स्कैम, कुरुक्षेत्र स्कैम, पंचकूला स्कैम, ड्रेन स्कैम और सारी स्कैम पे कार्रवाई भी हुई है. ये भी बताता हूं पर ये तो पुरानी स्कैम की बात है ये अभी सत्ता में लकड़बग्घा गए आए नहीं है, पर अभी-भी प्लानिंग कर रहे है स्कैम करने की.
उन्होंने आगे कहा कि सुनिए कुलदीप शर्मा नौकरी पर्ची से ही देंगे, गन्नौर के प्रत्याशी है. जयतीर्थ दहिया हमारे टिकट बेचे जा रहे है कोल्डप्ले का टिकट मिले ना मिले, कांग्रेस का टिकट दाम पर मिल जाएगा. शारदा राठौड़ करते हैं, चमड़ी और दमड़ी और टिकट बेचा भी जा रहा है ये दोनों चीजों की पुष्टि. उसके बाद उनके और भी कुछ उम्मीदवार हैं. ये तो हुई लूट की बात, अब आते हैं झूठ की बात पर राहुल गांधी ने बड़े-बड़े वादे किए थे कि भाई हम लोग जो है पंद्रह सौ रुपये देंगे महिलाओं को हिमाचल में कितनी महिलाओं को दिया आज आंकड़ा चाहिए, मुझे. तीन सौ यूनिट फ्री देंगे, हिमाचल में कितने घरों तक ये यूनिट फ्री पहुंचीं. वहां पर बिजली का दाम बढ़ा दिया. पांच लाख जॉब कर्नाटक में सरकारी देंगे, कितने जॉब भरे अभी मुझे इसका जवाब आंकड़ों के साथ चाहिए.
'OPS का क्या हुआ'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि फिर फ्री ट्रीटमेंट इन एवरी मोबाइल क्लिनिक इन एवरी विलेज कितने हिमाचल के गांव में मोबाइल क्लीनिक आ चुके हैं. ये आंकड़ा चाहिए हर असेंबली कॉन्स्टिट्यून्सी में चार इंग्लिश स्कूल खोलेंगे, कितने स्कूल कुल मिलाकर खोले कर्नाटक में या कितने स्कूल खोले तेलंगाना में, आंकड़ा चाहिए. OPS तेलंगाना में लागू करेंगे, कितना OPS लागू हुआ है. OPS लागू करने के चक्कर में हिमाचल के सरकारी कर्मचारियों के वेतन नहीं दे पाए और उनकी पेंशन नहीं दे पाए. इन्होंने दूध,पेट्रोल, डीजल और पानी बिजली
सबके दाम बढ़ा दिए लिखकर प्रीमियम का दाम घटा दिया और आखरी में आते फूट पर अब फूट के कितने उदाहरण दूंगा.
हमारी सैलजा वर्सेस हुड्डा, सुरजेवाला वर्सेस हुड्डा फिर उसके बाद हुडा वर्सेस और बीस लोग हैं, जिन्होंने पार्टी छोड़ दी या बागी हो गए. एक मामला तो ऐसा है, जहां पिता निर्मल सिंह चुनाव लड़ रहे. पर उनकी बेटी बागी हो चुकी हैं . ये कांग्रेस का हाल है और कांग्रेस इतना बड़ा शेर है तो भाई आप वो आम आदमी पार्टी अर्थात वो सवा शेर, जिसने आपको दिल्ली में जीरो किया. आपको पंजाब में हाफ कर दिया, उनको आपने हरियाणा में माफ करते हुए उनके साथ सीट शेयरिंग की. वो एक ऐसा शेर है ये शेर नहीं, लकड़बग्घा है और आखिरी बात फूट की. फूट केवल पार्टी में नहीं है, ये राजस्थान पायलट-गहलोत वाला मॉडल तो एक चीज है. इनके एक साथी हैं महबूब अली ये उत्तर प्रदेश के समाजवादी पार्टी के. ये एक ही कुनबा है, दोनों साथ में इंडिया ब्लॉक के बैनर के तले चुनाव लड़ रहे थे. वो कहते है कि मुसलमान की आबादी बढ़ चुकी है, अब योगी को हटा देंगे. हम लोग ये बांटने की बात करते हैं.