scorecardresearch
 

देशमुख को लेकर अपने ही दावे पर घिर गए शरद पवार, BJP ने जारी किया ये वीडियो

एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता है, उनपर जो आरोप लगे हैं उनमें कोई दम नहीं है. साथ ही उन्होंने मंत्री के अस्पताल में होने का दावा किया, जिसपर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं.

Advertisement
X
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो: PTI)
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सोमवार को की प्रेस कॉन्फ्रेंस (फाइल फोटो: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शरद पवार ने फिर किया अनिल देशमुख का बचाव
  • शरद पवार का दावा- फरवरी में अस्पताल में थे मंत्री
  • बीजेपी ने जारी किया 15 फरवरी की PC का वीडियो

महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर संकट गहराता जा रहा है. सोमवार को एक बार फिर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. शरद पवार ने साफ किया कि गृह मंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है. लेकिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में शरद पवार ने एक ऐसा दावा किया जिसपर वहां मौजूद मीडिया और भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत सवाल खड़े कर दिए.

दरअसल, शरद पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अनिल देशमुख के इस्तीफे का सवाल ही नहीं बनता है, उनपर जो आरोप लगे हैं उनमें कोई दम नहीं है. इसी के साथ शरद पवार ने कहा कि जिस तारीख के बीच के आरोप लगाए गए हैं, उस वक्त 5 से 15 फरवरी तक महाराष्ट्र के गृह मंत्री अस्पताल में भर्ती थे, उसके बाद वो लंबे वक्त तक क्वारनटीन में रहे.

बीजेपी ने शरद पवार को घेरा...
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब शरद पवार ने अनिल देशमुख के प्रेस कॉन्फ्रेंस में होने का दावा किया, तब तुरंत ही बीजेपी के अमित मालवीय ने ट्विटर पर अनिल देशमुख के पुराने ट्वीट को रिट्वीट कर दिया. ट्वीट के मुताबिक, अनिल देशमुख 15 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.

 

बीजेपी के इस दावे पर शरद पवार से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल दागे गए, जिसके बाद उन्होंने अपने दावे पर ही सफाई दी. शरद पवार ने कहा कि 5 से 15 फरवरी तक अनिल देशमुख अस्पताल में थे, ऐसे मेरे पास कागजात हैं. 

शरद पवार ने साफ किया कि अनिल देशमुख के खिलाफ जो भी आरोप लगे हैं, उनमें कोई भी दम नहीं है. ऐसे में इस्तीफे का सवाल नहीं बनता है. जहां तक पूरे मामले की जांच की बात है, तो उसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मर्जी है वो इस मामले में जांच कर सकते हैं. 

एनसीपी प्रमुख ने एक बार फिर कहा कि इस पूरे विवाद का महाराष्ट्र की सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिस अफसर ने ये आरोप लगाए हैं वह खुद संदेह के घेरे में है. ऐसे में ये आरोप सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए लगाए गए हैं. 

आपको बता दें कि मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने एक चिट्ठी में दावा किया था कि अनिल देशमुख ने सचिन वाजे को मुंबई से 100 करोड़ रुपये कलेक्ट करने का टारगेट दिया था. इसी के बाद से ही महाराष्ट्र की सियासत में बवाल हुआ है. सोमवार को संसद में भी इस मसले पर जमकर हंगामा हुआ था. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement