scorecardresearch
 

कोविड-19 मरीज को UAE से एयर एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए लाया गया केरल

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से एक कोविड-19 मरीज को एयरलिफ्ट करके भारत लाया गया है. यूएई के अजमान में कारोबारी और केरल के मूल निवासी अब्दुल जब्बार चेटियन को एयरएम्बुलेंस के जरिए केरल के कोझिकोड (कालीकट) के एस्टर MIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें 14 जनवरी को यूएई से भारत लाया गया.

Advertisement
X
मरीज को UAE से एयर एंबुलेंस के जरिए लाया गया केरल (फाइल फोटो-PTI)
मरीज को UAE से एयर एंबुलेंस के जरिए लाया गया केरल (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोझिकोड के MIMS अस्पताल में भर्ती
  • एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम की शिकायत
  • पहले कोरोना मरीज को विदेश से इलाज के लिए लाया गया

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से एक कोविड-19 मरीज को एयरलिफ्ट करके भारत लाया गया है. यूएई के अजमान में कारोबारी और केरल के मूल निवासी अब्दुल जब्बार चेटियन को एयर एम्बुलेंस के जरिए केरल के कोझिकोड (कालीकट) के एस्टर MIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्हें 14 जनवरी को यूएई से भारत लाया गया.  

अजमान में जब्बार के कोविड-19 पॉजिटिव होने का 6 जनवरी को पता लगा था. इसके बाद उनके इलाज के दौरान काफी जटिलताएं उभर आईं थीं. उन्हें निमोनिया और गंभीर एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम (ARDS) की भी समस्याएं हो गईं.  

बताया जा रहा है कि जब्बार पहले कोविड-19 मरीज हैं जिन्हें विदेश से केरल लाकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.  

जब्बार का परिवार आगे इलाज के लिए उन्हें यूएई से केरल लाना चाहता था. इसके लिए यूएई सरकार और भारत में केरल सरकार से विशेष अनुमति ली गई. इस तरह के पहली बार होने वाले ट्रांसफर के लिए कलेक्ट्रेट, मल्लापुरम और कोझिकोड एयरपोर्ट पब्लिक हेल्थ ऑफिसर से अनुमति ली गई. जब्बार को भारत लाने के लिए यूएई स्वास्थ्य मंत्रालय से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट लेना भी जरूरी था. जब्बार के करीबियों के मुताबिक ये NOC हासिल करने में भारतीय कौंसुलेट ने मदद की.  

Advertisement

एयर एम्बुलेंस कंपनी यूनिवर्सल मेडिकल ट्रांसफर सर्विसेज की ओर से जब्बार को यूएई से एयरलिफ्ट करके केरल लाया गया.  

जब्बार के एक रिश्तेदार के मुताबिक उन्हें यूएई से केरल लाने का परिवार ने फैसला इसलिए किया क्योंकि उनके अधिकतर रिश्तेदार केरल में ही हैं. इसके अलावा जब्बार केरल में ही आगे इलाज कराना चाहते हैं. 

देखें: आजतक LIVE TV

हालांकि अभी जब्बार की हालत नाजुक है, लेकिन रिश्तेदारों को उम्मीद है कि जल्दी उनकी सेहत में सुधार आना शुरू हो जाएगा.  

एयर एंबुलेंस से जब्बार को यूएई से केरल के अस्पताल में 14 जनवरी को शिफ्ट करने के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने के साथ अतिरिक्त एहतियात भी बरती गई. हालांकि 13 जनवरी को उनके सेम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई लेकिन निमोनिया और ARDS की वजह से सभी सावधानियां बरतना जरूरी था.  


 

Advertisement
Advertisement