ईशा फाउण्डेशन के संस्थापक सद्गुरु ने रविवार को लोगों से ट्विटर पर काफी देर बात की. इस दौरान सद्गुरु के साथ #AMAwithSadhguru ट्रेंड कर रहा था. यूजर्स ने सद्गुरु से क्रिप्टोकरेंसी, योग, मोटरसाइकिलों, मिट्टी बचाओ अभियान और तमाम चीजों को लेकर सवाल किए. सद्गुरु को मोटरसाइकिल पर रहस्यदर्शी, बाइक वाले योगी, टशन वाले गुरु का प्रतिरूप भी कहा गया. सद्गुरु ने ट्विटर पर नेटिजन्स के साथ करीब एक घंटे के सत्र (#AMAwithSadhguru) में कई सवालों के जवाब दिए.
‘Ask Me Anything’ का निमंत्रण लोगों ने बहुत उत्साह से हाथों-हाथ लिया. ‘मैं आपके हाथ का डोसा खाना चाहता हूं’ से लेकर ‘क्या हम आपको मूवी में देखेंगे?’, ‘क्या आपने किसी को घूंसा मारा है?’, ‘क्या मुझे क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए?’ से लेकर रिश्तों पर सवाल तक, सवाल पर सवाल आते गए और सद्गुरु के जवाबों ने #AMAwithSadhguru को थोड़ी देर के लिए ट्विटर पर नंबर वन ट्रेंड बना दिया.
‘सद्गुरु, आपके सनग्लास कूल हैं, मैं उन्हें कहां से ले सकती हूं?’ इशरीन जानना चाहती थीं. तुरंत जवाब आया- आप पीछे के आदमी से चूक जा रही हैं, सनग्लास में कुछ कूल नहीं है. अगर आप सद्गुरु की 100-दिन की अकेले मोटरसाइकिल पर #JourneyForSoil फॉलो कर रहे हैं तो आप उनके सर्वव्यापी हर मौसम के लिए बने सनग्लास से चूके नहीं होंगे, जो उनके अनुसार सूर्य को 100-दिन की यात्रा में चमकते रहने का निमंत्रण है.
You are missing the man. The cool is not in the sunglasses. - Sg#AMAwithSadhguru https://t.co/FAP3eDZw7M
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
सद्गुरु से बहुत से लोगों ने पूछा (कभी-कभी उतावलेपन से) कि उनके पास हर सवाल का जवाब कैसे होता है, यहां तक कि उन्हें सोचना भी नहीं पड़ता. जब डिकर पगुई ने पूछा कि क्या मुझे क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी चाहिए? तो सद्गुरु ने उनसे कहा- इंतजार कीजिए जब तक मैं योगीकॉइन नहीं बनाता, तब तक योग कीजिए.
Wait till I make a Yogicoin. Till then Yoga. -Sg #SaveSoil #AMAwithSadhguru https://t.co/QDZ7MS9NQn
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
अनुप्रिया मालपानी ने जब सद्गुरु से कहा,‘मेरे पति आपके हाथ का डोसा खाना चाहते हैं, मैं भी...’ तो उन्होंने चुटकी ली, ‘ऐसा कभी मत होने दीजिए, आप अपने आदमी को खो सकती हैं.’
Don't ever let that happen. You could lose the man. -Sg #SaveSoil #AMAwithSadhguru https://t.co/dimmHVibns
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
विपुल बेताला ने अपने सवाल के लिए शायद इस हास्यपूर्ण जवाब की उम्मीद नहीं की होगी, ‘क्या आपने किसी को घूंसा मारा है?’ इसके जवाब में सद्गुरु ने कहा कि सॉरी, आपको देर हो गई. मैं ऐसा अब और नहीं करता.
Sorry, you are late. I don’t do that anymore. - Sg#AMAwithSadhguru https://t.co/p7OWAoDMps
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
उनके पास उनको ‘ट्रॉल’ करने वालों के लिए भी संदेश था. आनंद हरिदास ने पूछा- ट्रॉल करने वालों में आपको क्या एक चीज सबसे ज्यादा पसंद है? सद्गुरु ने इसके जवाब में कहा कि मेरे कहे हर शब्द को सुनने की उनकी प्रतिबद्धता. उन्होंने अपने जवाब के साथ उनके लिए एक संदेश भी दिया- लेकिन इस दौर में, मैं उनसे विनती करता हूं, आप मुझे जितना हो सके ट्रॉल कीजिए लेकिन कृपया मिट्टी के लिए अपनी चिंता जाहिर कीजिए.
Their commitment to listen to every word I say. But this time around, I beseech them, troll me as much as you want, but please express your concern for Soil🙏🏾
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
- Sg#AMAwithSadhguru #SaveSoil https://t.co/fLy5hgrSJu
कुछ सवाल पूछने वालों के होठों पर ‘मिट्टी’ शब्द भी था. जोई डुयेन गुयेन ने पूछा- ‘मैं एक कम्युनिस्ट देश से हूं जहां नागरिकों की जरूरतें आम तौर पर सरकार के कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होतीं. मैं मिट्टी को बचाने के लिए क्या कर सकता हूं? इसका असर कैसे होगा? इसके जवाब में सद्गुरु ने वही बात दोहराई जो वे अपनी पूरी यात्रा में कहते रहे- इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां से हैं. सेव-सॉयल के लिए अपनी आवाज उठाएं क्योंकि मिट्टी और पर्यावरण की राष्ट्रीय सीमाएं नहीं होतीं. ये एक वैश्विक घटना है. इसका हिस्सा बनिए.
Doesn’t matter where you are from. Raise your voice for #SaveSoil as soil and ecology don’t have national borders. It is a global phenomenon. Be a part of it. - Sg#AMAwithSadhguru https://t.co/bI2ubXP8DH
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
साढ़े नौ साल की आदिश्री जानना चाहती थीं कि इसमें कितना समय लगने का अनुमान है जब दुनिया के सारे लोग, मनुष्य के लिए मिट्टी के महत्व को जान जाएंगे? सद्गुरु ने इसके जवाब में कहा कि यह इस पर निर्भर करता है कि इसे संभव बनाने के लिए आप क्या करने को तैयार हैं. अगर आप और हर कोई अपना सौ प्रतिशत देता है तो हमें इसे 100 दिन में कर लेना चाहिए, जैसी योजना है.
Dear Adisree, it depends on what you are willing to do to make it happen. If yourself and everyone around you is 100%, then we should do it in 100 days as planned. –Sg #SaveSoil #AMAwithSadhguru https://t.co/xqvTKylyq2
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
अरुण कुमार ने भी कुछ ऐसी ही भावना व्यक्त की और कहा कि सरकार खुद मिट्टी के महत्व को क्यों नहीं समझ सकती और कार्यवाही क्यों नहीं कर सकती? अभी भारत सरकार के पास मिट्टी के लिए एक अच्छी नीति है और उस पर काम भी हो रहा है, ऐसा लगता तो है. तो सद्गुरु, इस बारे में थोड़ा भ्रम है कि हमारे मिट्टी अभियान के जरिए और अधिक क्या होने वाला है? मौजूदा सरकार इसे क्यों नहीं समझ सकती और खुद से कार्यवाही क्यों नहीं कर सकती है?
इसके जवाब में सद्गुरु ने इरादे और कार्यवाही के बीच अंतर समझाते हुए कहा कि इरादे में बदलाव एक पल में हो सकता है लेकिन बात जब कार्यवाही की आती है तो यह उसकी गति का सवाल होता है. किसी देश में गति इससे तय होती है कि कितने लोग इरादे के पीछे हैं. सेव-सॉयल के लिए खड़े हो जाइए जिससे इरादे उचित समय में हकीकत में बदल जाएं.
Shift in Intention can happen in a moment but when it comes to action it is a question of pace & pace is determined in a nation by how many people are behind the intent. Stand Up for #SaveSoil to make intentions into reality in a sensible amount of time. -Sg #AMAwithSadhguru https://t.co/O3Z36npXgL
— Sadhguru (@SadhguruJV) May 1, 2022
लाइव ट्विटर सत्र दोपहर बाद 2 बजे शुरू हुआ और करीब एक घंटे तक चला. सद्गुरु ने मोटरसाइकिल पर अपनी अकेले 100 दिन की मिट्टी के लिए यात्रा के 40 दिन पूरे कर लिए हैं और यूरोप से मध्य-एशिया पहुंच गए हैं. सद्गुरु अब मध्य-पूर्व की यात्रा शुरू करने वाले हैं. पिछले महीने सद्गुरु ने मिट्टी को विलुप्त होने से बचाने के लिए इस वैश्विक अभियान को शुरू किया था. कई अंतर्राष्ट्रीय संस्थाएं और यूएन भी सद्गुरु के इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं. दुनिया भर के 70 से अधिक देशों से वैश्विक नेताओं और राजनीतिक पार्टियों ने सेव-सॉयल को अपना समर्थन दिया है.