
यूक्रेन में रूस के हमले (Russia-Ukraine War) जारी हैं. यूक्रेन में रूसी हमले भारत को भी जख्म दे रहे हैं. यूक्रेन के युद्ध में एक भारतीय छात्र की मौत की पुष्टि के बाद, खारकीव में एक और भारतीय छात्र घायल हुआ है. घायल छात्र, हमले में मारे गए मेडिकल के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर के साथ था. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मृत और घायल छात्र की पुष्टि की है.
सीएम बोम्मई ने कहा, 'हावेरी जिले में रनेबेन्नूर तालुक के चलगेरी गांव के दो और छात्र वहां थे. एक घायल हुआ है जबकि दूसरा सुरक्षित है.' मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने नवीन के पिता शेखरप्पा ज्ञानगौदर से बात की और घटना पर दुख जताया है.
सीएम बोम्मई ने पीएमओ से की बात
बोम्मई ने कहा कि फिलहाल नवीव के पार्थिव शरीर को कैसे भारत लाया जाए उनका ध्यान सिर्फ इस पर है. सीएम बोम्मई ने कहा, हमें अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है कि शव की हालत क्या है? मैंने पीएमओ से बात की है और उनसे अनुरोध किया है. मैंने प्रधानमंत्री को यूक्रेन से शव लाने के लिए संदेश भी भेजा है.' उन्होंने कहा, 'हमारे अधिकारी यूक्रेन में दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं.'

खारकीव में गोलाबारी में कर्नाटक के छात्र की मौत
बता दें कि युद्ध प्रभावित यूक्रेन के खारकीव शहर में मंगलवार (1 मार्च) को रूस की गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई थी. छात्र मूल रूस से कर्नाटक का निवासी था. रूस के हमले के बाद यूक्रेन में जारी युद्ध में यह किसी भारतीय व्यक्ति की मौत का पहला मामला है. गोलाबारी में मारा गया भारतीय यूक्रेन में मेडिकल का विद्यार्थी था.
भारतीय छात्र की मौत के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया था, 'हम गहरे दुख के साथ इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आज सुबह (मंगलवार) खरकीव में हुई बमबारी में एक भारतीय स्टूडेंट की मौत हो गई. मंत्रालय भारतीय छात्र के परिवार के संपर्क में है. हम परिवार से अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.'
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश जारी
प्रवक्ता ने कहा था कि विदेश मंत्रालय लगातार रूस और यूक्रेन के राजदूतों के साथ संपर्क में है और भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए सुरक्षित रास्ता निकाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि कई छात्र अब भी खारकीव समेत दूसरे शहरों में फंसे हैं. रूस और यूक्रेन में मौजूद राजदूत भी इसी तरह के प्रयास में जुटे हैं.
ये भी पढ़ें