scorecardresearch
 

विनिवेश के खिलाफ संघ से जुड़े BMS का मेगा प्लान, 8 महीने तक देश भर में प्रदर्शन

बीएमएस का कहना है कि वे पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज के निजीकरण के विरोध में अगले आठ महीने देशभर में प्रदर्शन करेंगे.

Advertisement
X
भारतीय मजदूर संघ विनिवेश को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में है. (फाइल फोटो)
भारतीय मजदूर संघ विनिवेश को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में है. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आठ महीने लंबा चलेगा प्रदर्शन
  • देशभर में चरणबद्ध तरीके से होगा प्रदर्शन
  • RSS से जुड़ा है भारतीय मजदूर संघ

सरकारी कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी बेचने के केंद्र के फैसले से राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ से जुड़े भारतीय मजदूर संघ (BMS) नाराज है. बीएमएस का कहना है कि वे पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज के निजीकरण के विरोध में अगले आठ महीने देशभर में प्रदर्शन करेंगे.

हैदराबाद में 25-26 फरवरी को हुई भारतीय मजदूर संघ की बैठक में यह फैसला लिया गया. इस मीटिंग में समीक्षा की गई कि मौजूदा हालात को देखते हुए बीएमएस को केंद्र सरकार की विनिवेश, निजीकरण और मुद्रीकरण का विरोध करना चाहिए. मीटिंग में फैसला लिया गया कि चरणबद्ध तरीके से देशभर में कार्यक्रम चलाए जाएंगे.बीएमएस ने सर्वसम्मति से रणनीतिक और गैर-रणनीतिक संस्थाओं के नाम पर केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यम (CPSEs) के विनिवेश प्रस्ताव का विरोध करने का संकल्प लिया है.

बीएमएस ने 15 मार्च से आठ महीने लंबे प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. यह इस साल 15 मार्च  से 23 नवंबर तक चलेगा जिसमें सीपीएसई के कॉरपोरेट कार्यालयों से लेकर राज्यों में उनकी संबंधित इकाइयों के प्रदर्शन शामिल होंगे. बीएमएस ने केंद्रीय बजट में केंद्र द्वारा घोषित "आक्रामक विनिवेश कार्यक्रमों" की आलोचना की है. बीएमएस दो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और एक सामान्य बीमा कंपनी को विभाजित करने के फैसले के खिलाफ है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-

 

Advertisement
Advertisement