scorecardresearch
 

जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, खाई में गिरी कैब, 10 लोगों की मौत

जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गहरी खाई में गिर गई. पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं और बचाव अभियान जारी है. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. 

Advertisement
X
जम्मू में बड़ा सड़क हादसा. (फाइल फोटो)
जम्मू में बड़ा सड़क हादसा. (फाइल फोटो)

श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे पर रामबन के पास शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है. हादसे में जानकारी मिलते ही पुलिस, SDRF और रामबन सिविल QRT टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. टीम ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है.

बताया जा रहा है कि जम्मू से श्रीनगर जा रही एक यात्री कैब रामबन इलाके में बैटरी चश्मा के पास जम्मू श्रीनगर नेशनल हाईवे पर गहरी खाई में गिर गई. कैब से यात्रा कर रहे कई यात्रियों की मौत की आशंका है. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ और सिविल क्यूआरटी की टीम मौके पर पहुंच गई है. सुबह-सुबह टीम ने बचाव अभियान शुरू किया गया था, जिसमें टीम अब तक 10 लोगों के शव को बरामद कर चुकी है. पर इलाके में गहरी खाई, अंधेरा है और लगातार बारिश हो रही है.

पुलिस ने बताया कि लगभग सवा एक बजे इस हादसे की घटना की सूचना मिली थी. सूचना मिली थी कि जम्मू से कश्मीर की ओर यात्रियों को ले जा रही टैक्सी (टवेरा) नेशनल हाईवे-44 पर बैटरी चश्मा के पास लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई.

एसएचओ पीएस रामबन, पुलिस टीम, एसडीआरएफ टीम और सिविल क्यूआरटी रामबन सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान शुरू किया. अब तक गहरी खाई में 10 शव बरामद हो चुके हैं. उन्हें स्थानांतरित किया जा रहा है, क्योंकि इलाका काफी मुश्किल है और लगातार बारिश हो रही है.

Advertisement

दो मृतकों की हुई पहचान

पुलिस के अनुसार, खाई से बरामद हुए दो शवों की पहचान बलवान सिंह पुत्र पूरब सिंह निवासी अम्ब घ्रोठा जम्मू के रूप में हुई है. वह कार चालक था. वहीं, एक अन्य व्यक्ति की पहचान विपिन मुखिया पुत्र विश्वनाथ मुखिया निवासी बिहार चंपारण के रूप में हुई है.

केंद्रीय मंत्री ने जताया दुख

रामबन सड़क हादसे पर केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि दुखद सड़क हादसे के बारे में पता चलने के बाद डीसी रामबन बसीर-उल-हक से बात की है.मैं लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं, हादसे में मृत लोगों के परिवार के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement