कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन आने के बाद भारत और ब्रिटेन के बीच निलंबित हुई हवाई सेवाएं फिर से शुरू होने जा रही हैं. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि 8 जनवरी, 2021 से यूनाइटेड किंगडम (यूके) से भारत आने वाली सीमित उड़ानें फिर से बहाल की जा रही हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यूके से आने वाले यात्रियों का 8 से 30 जनवरी के बीच कोरोना परीक्षण किया जाना है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को जारी किए गए एसओपी के अनुसार, यूके से आने वाले यात्रियों को यात्रा से 72 घंटे पहले किए गए परीक्षण की रिपोर्ट पेश करनी होगी. साथ ही उन यात्रियों को ही यात्रा करने की इजाजत दी जाएगी जिनका टेस्ट नेगेटिव आया होगा.
भारत से ब्रिटेन जाने वाली उड़ानें 6 जनवरी 2021 से शुरू की जाएंगी. वहीं, ब्रिटेन से भारत आने वाली उड़ानें 8 जनवरी 2021 से शुरू की जाएंगी. हर सप्ताह 30 उड़ानें संचालित होंगी. इसमें से 15 ब्रिटेन की तरफ से और बाकी 15 भारत की तरफ से संचालित की जाएंगी. यह शेड्यूल 23 जनवरी 2021 तक मान्य है. समीक्षा के बाद आगे का फैसला लिया जाएगा.
गौरतलब है कि कोरोना का नया स्ट्रेन मिलने के बाद भारत ने एहतियात बरतते हुए ब्रिटेन जाने और आने वाली उड़ाने बंद करने का फैसला किया था. हाल ही में पुरी ने घोषणा करते हुए कहा कि भारत और ब्रिटेन के बीच यात्री उड़ाने सात जनवरी तक स्थगित रहेंगी, साथ ही कहा कि उनका संचालन फिर से कड़े नियमों के साथ बहाल किया जाएगा.