सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक एलिवेटिड मार्ग पर जारी रि-सरफेसिंग और सेकण्ड लेयर का कार्य पूरा हो चुका है. सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक एलिवेटिड मार्ग पर अब 1 जून से वाहन पहले की तरह 24 घंटे आवाजाही कर सकेंगे. सेक्टर 18 से सैक्टर 62/मॉडल टाउन/एनएच-9/गाजियाबाद की ओर जाने वाले वाहन एलिवेटिड मार्ग का प्रयोग कर अपने गन्तव्य को जा सकेंगे. सेक्टर 61 से सेक्टर 18 की ओर जाने वाले एलिवेटिड मार्ग पर रात 11:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक पूर्व की तरह यातायात का डायवर्जन रहेगा.
बता दें कि नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाले एलिवेटेड रोड की मरम्मत हो रही थी. इससे इस मार्ग पर सफर करने वाले लोगों को थोड़ी परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा था. नोएडा के सेक्टर 18 से सेक्टर 61 को जोड़ने वाला एलिवेटेड रोड मरम्मत के कारण आने-जाने वाले एक रास्ते को 45 दिन तक बंद किया गया था. अब मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद एलिवेटेड रोड को खोला जा रहा है. 1 जून से आप फिर से इस एलिवेटेड रोड पर सफर कर सकेंगे.
ये काम दो चरणों में हुआ है. पहले चरण में सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक रि-सरफेसिंग का कार्य किया गया है. जिसके चलते सेक्टर 18 से सेक्टर 61 की ओर जाने वाले एलिवेटिड रोड पर सेक्टर 18 से एनटीपीसी तक यातायात का आवागमन बंद रहा. इस दौरान एनटीपीसी से सेक्टर 60 तक यातायात का आवागमन पहले की तरह जारी रहा. सेक्टर 18 से रि-सरफेसिंग (मरम्मत) का काम शुरू होने के कारण एलिवेटिड रोड के ट्रैफिक को नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने 45 दिनों के लिए रूट डायवर्ट किया था. इससे एलिवेटिड मार्ग रोड से नीचे सेक्टर 31, 25 चौक और सेक्टर 18 अंडरपास में यातायात का दबाव रहा. इसी वजह से 45 दिन के लिए पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया था.