Delhi-Meerut Rapid Rail: रेपिड रेल से यात्रियों का दिल्ली से मेरठ तक का सफर सुविधाजनक बनाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है. जो लोग रोजाना इस रेल से सफर करेंगे या उनका दफ्तर रैपिड रेल के स्टेशन के पास होगा उनके लिए एनसीआरटीसी ने एक व्यापक प्लान तैयार किया है. इसके लिए रेपिड रेल के स्टेशन के करीब 1 किलोमीटर के दायरे में फ्लैट निर्माण कराया जाएगा. जिससे लोग रेपिड रेल के स्टेशन के पास रह सकें और अपने गंतव्य तक आसानी से जा पाएं. इस परियोजना में फ्लैटों का निर्माण अगले 5 वर्षों में चिन्हित की गई लोकेशन पर किया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले मोदीपुरम और शताब्दी नगर में फ्लैट बनाने की तैयारी है.
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम की योजना है कि दिल्ली से मेरठ के बीच पड़ने वाले स्टेशनों के आस-पास की भूमि पर इस प्लान को जारी किया जाए. हालांकि, अभी दिल्ली स्थित जंगपुरा डिपो में 17.27 हेक्टेयर भूमि फ्लैट बनाने के लिए आवंटित की गई है. इस जमीन पर ट्रांजिट ओरियंटेड बेस डेवलपमेंट के तहत ग्राउंड फ्लोर के साथ 14 फ्लोर तक स्टूडियो अपार्टमेंट तैयार किए जाएंगे.
इन मकानों को हर सुविधा से परिपूर्ण बनाया जाएगा. इसमें जिम, किचिन, कैंटीन, योग करने के लिए पार्क की सुविधा भी मौजूद रहेगी. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम के सीपीआरओ पुनीत वत्स ने कहा कि हमारी कोशिश है कि इस सुविधा में यात्री अपने परिवहन का प्रयोग कम से कम करें. उनके घर के पास ही स्टेशन हो और वो आसानी से इस यात्रा का लुफ्त उठा पाएं.
आने वाले दिनों में और आवासीय योजना पर होगा काम
पुनीत वत्स ने बताया कि ये एक शुरुआत है. रेपिड रेल के निर्माण से लेकर अभी तक सफर में हमने हर उस बात का ख्याल रखा है जिसमें यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखा जाए. उन्होंने कहा, हमारा प्लान है कि आने वाले दिनों में हर स्टेशन के पास मकानों का निर्माण हो.