सेल्फ ड्राइविंग कारों और ड्राइवरलेस मेट्रो के बाद अब दुनिया पायलटलेस पैसेंजर प्लेन की ओर बढ़ रही है. जानिए इस दिशा में क्या काम हो रहा है, प्रगति कहां तक हुई है और ऐसी टेक्नीक विकसित हो जाने पर प्लेन की यात्राओं में क्या कुछ बदल सकता है? फिलहाल एयर सेफ्टी और सुरक्षा को लेकर तमाम टेस्टिंग की जा रही हैं.