scorecardresearch
 

दिल्ली से चेन्नई जा रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में लगी आग, मचा हड़कंप

दिल्ली से चेन्नई जा रही राजधानी एक्सप्रेस के पहियों में आग लगने से हड़कंप मच गया. हालांकि ट्रेन के लोको पायलट की सूझबूझ से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. मामूली मरम्मत के बाद ट्रेन को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

निजामुद्दीन-चेन्नई राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. ट्रेन जब आंध्र प्रदेश के कावली रेलवे स्टेशन पर पहुंची, उसी दौरान उसके पहियों में आग लग गई. हालांकि लोको पायलट की सतर्कता से जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और मामूली मरम्मत के बाद ट्रेन को चेन्नई के लिए रवाना कर दिया गया. 

आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में राजधानी एक्सप्रेस में आग लग गई. ट्रेन के बी-5 बोगी के पहियों में आग लगने के बाद ट्रेन को कावली रेलवे स्टेशन पर रोकी गई. लोको पायलट की सतर्कता के बाद आग पर काबू पाया गया और फिर आधे घंटे की देरी के बाद निजामुद्दीन से चेन्नई जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस को रवाना किया गया. 

कोझिकोड में ट्रेन में युवक ने लगा दी थी आग

इससे पहले केरल के कोझिकोड में ट्रेन में आग की खबर आई थी. जहां एक सिरफिरे ने चलती हुई ट्रेन में दूसरे यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ फेंककर आग लगा दी. आग को देखकर चलती हुई ट्रेन से तीन लोगों ने छलांग लगा दी थी, इसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बताया था कि अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस में दो अप्रैल को घटना हुई थी. 

Advertisement

मेरठ के पास ट्रेन में लगी थी आग

इससे पहले बीते मार्च महीने में मेरठ के पास दौराला रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर से दिल्ली जा रही एक ट्रेन के इंजन और दो डिब्बों में आग लग गई थी. राहत की बात ये रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. ट्रेन में जब आग लगी तो सबसे पहले कोच को अलग किया गया. इस दौरान कुछ यात्री कोच को अलग करने के लिए ट्रेन को धक्का लगाते नजर आए. 

 

Advertisement
Advertisement