scorecardresearch
 

Rainfall Update: बाढ़-बारिश में डूबे राजस्थान-MP के कई शहर, उफान पर नदियां, दिल्ली-NCR में भी रातभर हुई बारिश

राजस्थान की कई नदियां उफान पर हैं और कई बांध लबालब भर गए हैं. धौलपुर में चंबल नदी उफान पर है. चंबल इस समय खतरे के निशान से 11 मीटर ऊपर बह रही है. वहीं, मध्य प्रदेश में सोमवार से ऐसी बरसात शुरू हुई कि 13 जिलों में जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग गई.

Advertisement
X
Pushkar Ghats submerged in the swollen Pushkar lake, Rajasthan (PTI Photo)
Pushkar Ghats submerged in the swollen Pushkar lake, Rajasthan (PTI Photo)

राजस्थान से मध्य प्रदेश तक बारिश और बाढ़ से हाहाकार मचा है. दोनों राज्यों में आसमान से आफत बरस रही है. राजस्थान के 16 जिलों में बारिश का अलर्ट है. स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. मध्य प्रदेश में भी हालात ठीक नहीं हैं. छोटी-बड़ी नदी-नाले उफान पर हैं. वहीं, राजधानी दिल्ली में रातभर मूसलाधार बारिश हुई. कई जगह पर पानी लबालब है.

SDRF personnel evacuate people from a flood-affected area, in Sawai Madhopur district, Rajasthan (PTI Photo)
SDRF personnel evacuate people from a flood-affected area, in Sawai Madhopur district, Rajasthan (PTI Photo)

दिल्ली में तेज बरसात की वजह से सफदरजंग अस्पताल में पानी भर गया. सफदरजंग के एच ब्लॉक की गैलरी पूरी तरह से भर गई. पानी निकासी के सही इंतजाम नहीं होने की वजह अस्पताल आने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सफदरजंग दिल्ली का प्रमुख अस्पताल है.

उफान पर नदियां

राजस्थान के सवाई माधोपुर, जयपुर, बूंदी, धौलपुर में हालात खराब हैं तो वहीं एमपी के शिवपुरी, सागर, विदिशा, गुना में बारिश और बाढ़ ने पूरी व्यवस्था को हिला दिया है. कई नदियां उफान पर हैं और कई बांध लबालब भर गए हैं. धौलपुर में चंबल नदी उफान पर है. चंबल इस समय खतरे के निशान से 11 मीटर ऊपर बह रही है. चंबल किनारे के कई गांव पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं. कुछ गावों में तो 10-15 फीट तक पानी भर गया है. गांव निर्जन हो गए हैं, लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया जा रहा है. मौसम विभाग ने गुरुवार को अजमेर, जयपुर, बीकानेर और जोधपुर संभाग के कुछ हिस्सों में भारी और अति भारी बारिश की संभावना जताई है.

Advertisement
SDRF personnel evacuate people from a flood-affected area, in Sawai Madhopur district, Rajasthan (PTI Photo)

मध्य प्रदेश में जिंदगी की रफ्तार पर लगा ब्रेक

वहीं, मध्य प्रदेश में सोमवार से ऐसी बरसात शुरू हुई कि 13 जिलों में जिंदगी की रफ्तार पर ब्रेक लग गई. तस्वीरों से समझा जा सकता है कि कैसे पानी ने सबकुछ अपनी चपेट में ले लिया है. मुरैना, भिंड, ग्वालियर, बुंदेलखंड रीजन में चंबल नदी उफान पर है. शिवपुरी और विदिशा में सिंध और उसकी सहायक नदियां गांव के गांव डुबो रही हैं. ये वो नदियां हैं जो आगे चलकर यमुना में मिलती हैं और फिर यमुना में प्रयागराज में गंगा से मिल जाती हैं.

Army personnel rescue people from a flood-affected area, in Shivpuri district, Madhya Pradesh (PTI Photo)
Army personnel rescue people from a flood-affected area, in Shivpuri district, Madhya Pradesh (PTI Photo)

बाढ़ की चपेट में ये इलाके

नर्मदा के किनारे वाले क्षेत्र भी बाढ़ की चपेट में हैं. नर्मदापुर, खंडवा, जबलपुर, डिंढोरी, औऱ हरदा इलाके बारिश और बाढ़ की चपेट में हैं. बाढ़ के बाद सेना और अन्य अधिकारियों ने राज्य के विभिन्न जिलों से 27 स्कूली बच्चों सहित लगभग 2,900 लोगों को बचाया है. भारी बारिश के कारण डिंडोरी, विदिशा, जबलपुर, नर्मदापुरम, अलीराजपुर, राजगढ़ और बैतूल जिलों में भी बाढ़ जैसी स्थिति देखी जा रही है और प्रशासन द्वारा तेजी से राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है. 

Advertisement
Army personnel rescue people from a flood-affected area, in Shivpuri district, Madhya Pradesh (PTI Photo)
Army personnel rescue people from a flood-affected area, in Shivpuri district, Madhya Pradesh (PTI Photo)

आज इन जिलों में जमकर होगी बरसात

आईएमडी ने आज भी कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. भोपाल, विदिशा, नर्मदापुरम, रायसेन, सीहोर, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी और राजगढ़ समेत कई जिलों में अगले एक दिन में 8 से 9 इंच बारिश होने का अनुमान है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement