scorecardresearch
 

राजस्थान: भीषण आंधी-तूफान में उड़ा भीलवाड़ा का टोल प्लाजा, टीन शेड ताश के पत्तों की तरह बिखरा- VIDEO

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुधवार को दिनभर तेज उमस और गर्मी के बाद शाम होते-होते अचानक तेज अंधड़ आया. आसींद क्षेत्र के जिवलिया गांव के निकट टोल टैक्स पर लगा टीन शेड उड़ गया, जिससे कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.

Advertisement
X
तेज हवा में उड़ गया टोल प्लाजा का टिन शेड
तेज हवा में उड़ गया टोल प्लाजा का टिन शेड

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के नौतपा क्षेत्र में बुधवार को दिन भर तेज उमस और गर्मी ने दिनचर्या को मुश्किल बना दिया था. तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन दोपहर के बाद अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला और शाम होते-होते आसींद, माण्डल सहित भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश हुई. इस बारिश के साथ तेज हवा चली जिससे टोल प्लाजा का टीन शेड भी उड़ गया.

ब्यावर भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के जिवलिया गांव के निकट स्थित टोल प्लाजा पर इस तेज हवा का असर खासा देखने को मिला. वहां लगे टीन के शेड को इतनी तेज हवा लगी कि वह उड़कर ताश के पत्तों की तरह ढह गया. इस घटना से वहां खड़े लोग सहम गए, लेकिन वे समय रहते राजमार्ग से दूर जाकर छिप गए, जिससे किसी तरह की जान-माल की हानि नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: अगले तीन दिनों में बिगड़ने वाला है दिल्ली-NCR का मौसम! आंधी-तूफान और तेज बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने की ये अपील

आधा दर्जन वाहनों के कांच टूटे

इस हादसे के कारण राजमार्ग पर खड़े लगभग आधा दर्जन वाहनों के कांच टूट गए और उन्हें नुकसान पहुंचा. माण्डल और आसींद क्षेत्र में हुई इस तेज हवा और बारिश ने मौसम में असर तो दिखाया ही, साथ ही भीलवाड़ा जिले के लोगों को दिनभर की गर्मी और उमस से राहत भी दी. इन हालातों के बीच प्रशासन ने भी सतर्कता बरती और प्रभावित इलाके का हाल जानने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: DAP की किल्लत से परेशान अन्नदाता... बारिश के बीच लंबी कतारों में खड़े किसान, अफसर बोले- पूरे MP में खाद की कमी

मौसम विभाग ने लोगों को सावधान रहने के निर्देश दिए

नौतपा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से तापमान में वृद्धि और उमस बनी हुई थी. ऐसे में आज शाम का यह मौसम परिवर्तन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आया. बहरहाल, मौसम विभाग ने आगे भी तेज हवा और बौछारों को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement