scorecardresearch
 

Indian Railways: अब इन स्टेशनों पर भी रुकेंगी बिहार-झारखंड रूट की ये ट्रेनें, देखें टाइम शेड्यूल

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने आज यानी 08 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 18611/12 रांची-वाराणसी-रांची एक्सप्रेस का लातेहार एवं बरवाडीह स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 18311/12 संबलपुर-वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस का बरवाडीह स्टेशन पर तथा गाड़ी संख्या 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस का छीपादोहर स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

भारतीय रेलवे अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत एक तरफ जहां देश के अलग-अलग रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास कर रहा है. वहीं, यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर स्टॉपेज भी प्रदान कर रहा है. इसी क्रम में यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर रेलवे ने आज यानी 08 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 18611/12 रांची-वाराणसी-रांची एक्सप्रेस का लातेहार एवं बरवाडीह स्टेशन पर, 18311/12 संबलपुर-वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस का बरवाडीह स्टेशन पर और गाड़ी संख्या 18635/36 रांची-सासाराम-रांची एक्सप्रेस का छीपादोहर स्टेशन पर ठहराव देने का फैसला किया गया है.

पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यात्री सुविधाओं के मद्देनजर इन ट्रेनों का स्टॉपेज बहाल किया जा रहा है. इन स्टेशनों पर ट्रेनों के ठहराव से लोगों को भी ट्रेन पकड़ने में सहूलियत होगी.

यहां देखें डिटेल:

दिनांक 08 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 18611 रांची-वाराणसी एक्सप्रेस 00.34-00.36 बजे लातेहार स्टेशन और 01.09-01.11 बजे बरवाडीह स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वहीं, गाड़ी संख्या 18612 वाराणसी-रांची एक्सप्रेस 22.15-22.17 बजे बरवाडीह स्टेशन एवं 22.44-22.46 बजे लातेहार स्टेशन पर रुकते हुए आगे के लिए प्रस्थान  करेगी.

दिनांक 08 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 18311 संबलपुर-वाराणसी एक्सप्रेस 01.09 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 01.11 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 18312 वाराणसी-संबलपुर एक्सप्रेस 22.15 बजे बरवाडीह स्टेशन पहुंचेगी और 22.17 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Advertisement

दिनांक 08 अगस्त 2023 से गाड़ी संख्या 18635 रांची-सासाराम एक्सप्रेस 19.58 बजे छीपादोहर स्टेशन पहुंचेगी और 20.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी तथा गाड़ी संख्या 18636 सासाराम-रांची एक्सप्रेस 06.48 बजे छीपादोहर स्टेशन पहुंचेगी और 06.50 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

 

Advertisement
Advertisement