scorecardresearch
 

पुरी: राष्ट्रपति कोविंद ने किए जगन्नाथ धाम के दर्शन, मंदिर के लिए दिया इतना दान

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद ने सोमवार को पुरी के जगन्नाथ मंदिर में दर्शन किए. दर्शन के बाद उन्होंने अपनी सैलरी से 1 लाख रुपए का दान दिया.

Advertisement
X
मंदिर के लिए राष्ट्रपति ने 1 लाख रुपए का चेक दिया
मंदिर के लिए राष्ट्रपति ने 1 लाख रुपए का चेक दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राष्ट्रपति कोविंद ने पत्नी संग जगन्नाथ मंदिर के दर्शन किए
  • मंदिर के विकास के लिए एक लाख रुपए का दान दिया
  • अयोध्या में राम मंदिर के लिए 5 लाख रुपए दिए थे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सोमवार को पुरी स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर पहुंचे. उनके साथ पत्नी सविता कोविंद भी थीं. दोनों ने जगन्नाथ मंदिर में देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की. इसके बाद राष्ट्रपति कोविंद ने एक लाख रुपए भी दान किए. 

राष्ट्रपति का स्वागत मंदिर के सिंह द्वार पर गजपति महाराज दिव्यसिंह देब ने किया. राष्ट्रपति के साथ ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मंदिर पहुंचे. इस अवसर पर श्री जगन्नाथ मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार और पुरी के कलेक्टर समर्थ वर्मा भी मौजूद थे. राष्ट्रपति ने मंदिर के आसपास सौंदर्यीकरण के लिए हो रहे काम पर अधिकारियों के साथ चर्चा भी की.   

अपने वेतन से दिए 1 लाख रुपए

राष्ट्रपति कोविंद ने अपने वेतन में से मंदिर के मुख्य प्रशासक कृष्ण कुमार को श्री जगन्नाथ धाम के विकास के लिए एक लाख रुपए का दान दिया. इस साल जनवरी में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ‘निधि समर्पण अभियान’ की शुरुआत राष्ट्रपति कोविंद की ओर से दिए 5 लाख रुपए के दान से हुई थी.

Advertisement

सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे

राष्ट्रपति की पुरी यात्रा को देखते हुए विशेष सुरक्षा प्रबंध किए गए. पुरी और कोणार्क में पुलिस की 40 प्लाटून्स और 250 अधिकारियों को तैनात किया गया. श्री जगन्नाथ मंदिर में दर्शन के बाद राष्ट्रपति कोणार्क के सूर्य मंदिर पहुंचे. 

13 मार्च को वाराणसी पहुंचे थे राष्ट्रपति

इससे पहले 13 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद पत्नी सविता के साथ वाराणसी पहुंचे थे. यहां उन्होंने विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती देखी और उसमें शामिल हुए. ये पहली बार था जब भारत के राष्ट्रपति यहां की गंगा आरती में शामिल हुए थे. वाराणसी में राष्ट्रपति कोविंद ने काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन किए. उसके बाद राष्ट्रपति दशाश्वमेध घाट पर होने वाली दैनिक संध्या आरती में शामिल हुए. यहां वे 45 मिनट तक रहे थे. 

 

Advertisement
Advertisement