scorecardresearch
 

...तो इस वजह से PMC बैंक में हुआ हजारों करोड़ का घोटाला? EOW ने चार्जशीट में किया खुलासा

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक घोटाले में इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) द्वारा दायर चार्जशीट और ग्रांट थॉर्नटन की फॉरेंसिक रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए गए हैं. रिपोर्ट्स से पता चलता है कि बैंक अधिकारियों ने नियमों का जानबूझकर उल्लंघन कर वित्तीय रिकॉर्ड्स में हेरफेर किया और एनपीए खातों को छुपाया, जिससे हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ.

Advertisement
X
पीएमसी बैंक
पीएमसी बैंक

पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC) बैंक घोटाला फिर से सुर्खियों में है. इकोनॉमिक ऑफेंस विंग (EOW) ने मामले में दायर चार्जशीट और ग्रांट थॉर्नटन की फॉरेंसिक रिपोर्ट दायर किए हैं, जिसमें नए खुलासे किए गए हैं. दस्तावेजों में खुलासा किया गया है कि बैंक अधिकारियों ने वित्तीय रिकॉर्ड्स में गहरी और सुनियोजित तरीके से हेरफेर की, जिससे हजारों करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है, और बैंक के हजारों ग्राहकों का विश्वास टूटा.

EOW की चार्जशीट में बताया गया है कि बैंक ने कई ऐसे अकाउंट्स को नियमित नहीं किया गया जो लंबे समय तक अनियमित रहे. कई खातों में ब्याज भुगतान दो तिमाहियों से अधिक समय लंबित रहा फिर भी उन्हें एनपीए घोषित नहीं किया गया. यह तब तक जारी रहा जब तक आरबीआई ने ऑडिट कर इस घोटाले का पर्दाफाश नहीं किया.

यह भी पढ़ें: PMC Bank Scam: मुख्य आरोपी रक्सौल बॉर्डर से अरेस्ट, नेपाल के रास्ते कनाडा भागने के फिराक में था

इन कंपनियों के खिलाफ नहीं लिया गया एक्शन

उदाहरण के लिए, Abchal Ship Wreckers Limited, Friends Engineering Corp. और Kanwal Corporation के खातों को वर्षों तक अनियमित रहते हुए भी छुपाया गया. ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट में बैंक द्वारा HDIL और उससे जुड़ी संस्थाओं को दिए गए 41 लोन अकाउंट्स का भी जिक्र है, जो 90 दिनों से अधिक समय तक बकाया रहे, फिर भी उन्हें एनपीए घोषित नहीं किया गया.

Advertisement

कंपनियों से बकाए की नहीं की गई रिकवरी

बैंक की गलत आर्थिक स्थिति को छुपाने के लिए ब्याज को 3271.84 करोड़ रुपये तक बकाया दिखाते हुए भी मार्च 2019 तक रिकवरी नहीं की गई. PMC बैंक की आय को आर्टिफिशियल तरीक से बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया गया, जिससे वित्तीय वर्षों के आंकड़े गलत तरीके से पेश किए गए.

PMC बैंक प्रबंधन ने ऐसा करके लाखों ग्राहकों को गुमराह किया और देश के बैंकिंग क्षेत्र में विश्वास पर आघात पहुंचाया. EOW की चार्जशीट और ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट अब दोषियों को न्याय के कटघरे में खड़ा करने के लिए अहम साक्ष्य बन चुके हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement