scorecardresearch
 

पीएम मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को दी जन्मदिन की बधाई, बोले- उनकी समझदारी देश की अमानत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि और नीतिगत मामलों की समझदारी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी अमानत है. वह कमजोरों की सेवा करने के प्रति बेहद दयालु हैं.

Advertisement
X
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो-Getty Images)
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (फोटो-Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम ने राष्ट्रपति को दी जन्मदिन की बधाई
  • 'कमजोरों की सेवा करने को लेकर बेहद दयालु'
  • राष्ट्रपति के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना-मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि और नीतिगत मामलों की समझदारी राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी अमानत है. वह कमजोरों की सेवा करने के प्रति बेहद दयालु हैं.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. उनकी समृद्ध अंतर्दृष्टि और नीतिगत मामलों की समझदारी हमारे राष्ट्र के लिए बहुत बड़ी संपत्ति है. वह कमजोरों की सेवा करने को लेकर बेहद दयालु हैं. मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबे जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं.

 

वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने राष्ट्रपति को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि विनम्र और स्नेहिल व्यक्तित्व के धनी राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी को जन्मदिन की आत्मीय बधाई व शुभकामनाएं. प्रभु श्रीराम जी से प्रार्थना है कि आप स्वस्थ और दीर्घायु हों व आपके कुशल मार्गदर्शन में राष्ट्र इसी प्रकार प्रगति के नित नए आयाम स्थापित करता रहे.

बता दें कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कठिन संघर्ष से देश के सर्वोच्च पद पर पहुंचे हैं. रामनाथ कोविंद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक रहे. ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई स्वयंसेवक देश का राष्ट्रपति बना. उन्होंने कई तरह की भूमिका निभाई. इन्होंने एक समाज सेवी, एक वकील और एक राज्यसभा सांसद के तौर पर काम किया. लेकिन इनकी पिछली पृष्ठभूमि में जाए तो वो एक बहुत ही साधारण इंसान हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement