scorecardresearch
 

बांग्लादेश के 50वें स्वतंत्रता दिवस के समारोह में शामिल होंगे PM मोदी, विदेश मंत्री ने दी जानकारी

पीएम मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचेंगे. वह यहां बांग्लादेश की 50वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के कार्यक्रम के साथ-साथ बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.

Advertisement
X
पीएम मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे. (फाइल फोटो)
पीएम मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश की यात्रा पर जाएंगे. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोरोना काल में पीएम मोदी की पहली विदेश यात्रा
  • शेख मुजीबुर्रहमान के जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे.  पीएम मोदी 26 मार्च को बांग्लादेश की राजधानी ढाका पहुंचेंगे. वह यहां बांग्लादेश की 50वीं स्वतंत्रता वर्षगांठ के कार्यक्रम के साथ-साथ बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के जयंती के कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.  इस बात की जानकारी बांग्लादेश के विदेश मंत्री एक अब्दुल मोमिन ने दी.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान  बांग्लादेश और भारत के बीच किसी अनसुलझे द्विपक्षीय मुद्दों को लेकर चर्चा नहीं होगी. हम खुश हैं कि पीएम मोदी यहां आ रहे हैं. यह राजनयिक परिपक्वता और उपलब्धि को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच पीएम मोदी की यह पहली विदेश यात्रा है. अन्य  देशों के नेता केवल ढाका ही जाते थे लेकिन पीएम मोदी देश के अन्य हिस्सों में भी जाएंगे.

पीएम मोदी का बांग्लादेश दौरा तीन बड़ी वजहों से आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. पहला तो यह है कि बांग्लादेश के स्वतंत्र होने की 50वीं वर्षगांठ का समारोह है और दूसरा बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान का जन्म शताब्दी वर्ष है. इसके अलावा खास बात यह है कि  भारत-बांग्लादेश के बीच कूटनीतिक रिश्तों का ये 50वां वर्ष है.

गौरतलब है कि दिसंबर 2020 में शेख हसीना के साथ वर्चुअल समिट में ही पीएम मोदी ने बांग्लादेश दौरे की घोषणा की थी. इस दौरे की तैयारियों को देखते हुए पहले जनवरी 2021 में बांग्लादेश के विदेश सचिव मसूद बिन मोमिन भारत आए, और बाद में भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर एक दिन के बांग्लादेश दौरे पर गए थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement