scorecardresearch
 
Advertisement

मोची संग मुलाकात, कुम्हारों से बात... PM मोदी ने यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर का किया उद्घाटन

aajtak.in | नई दिल्ली | 17 सितंबर 2023, 1:45 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मोची और कुम्हारों से बातचीत कर उनका हाल जाना. कलाकारों और शिल्पकारों से यह मुलाकात पीएम मोदी ने यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) में की. इसके बाद उन्होंने कन्वेंशन सेंटर को राष्ट्र को समर्पित कर दिया.

यशोभूमि का उद्घाट करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. यशोभूमि का उद्घाट करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली के द्वारका में यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) को राष्ट्र को समर्पित किया. इस दौरान उन्होंने यहां कुम्हारों और मोचियों से भी मुलाकात की.

अधिकारियों के मुताबिक 8.9 लाख वर्ग मीटर से अधिक के परियोजना क्षेत्र और 1.8 लाख वर्ग मीटर से अधिक कंस्ट्रक्टेड एरिया में फैला यह सेंटर दुनिया की सबसे बड़ी MICE (बैठकें, प्रोत्साहन, सम्मेलन और प्रदर्शनियां) सुविधाओं में शुमार होगा. इसमें 15 कन्वेंशन सेंटर और 11 हजार लोगों के बैठने की क्षमता है.

दरअसल, देश में बैठकों, सम्मेलनों और प्रदर्शनियों की मेजबानी के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा तैयार करना पीएम मोदी का दृष्टिकोण है. द्वारका में यशोभूमि से इसे बढ़ावा मिलेगा. इसके पहले चरण के उद्घाटन के साथ ही वह द्वारका सेक्टर-21 से द्वारका सेक्टर-25 तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे.

12:13 PM (2 वर्ष पहले)

शिल्पकारों से विस्तार में की बातचीत

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यशोभूमि सेंटर पहुंचकर यहां सबसे पहले जूते-चप्पल बनाने वाले कारीगरों यानी की मोचियों से बातचीत की और उनका हाल जाना. इसके बाद प्रधानमंत्री ने मिट्टी की शिल्पकारी करने वाले कुम्हारों से मुलाकात करते हुए उनसे उनकी कला के बारे में विस्तार से बात की.

 

11:47 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने फुटवियर कारीगरों से की मुलाकात

Posted by :- akshay shrivastava

यशोभूमि पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में फुटवियर उद्योग से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों से मुलाकात की. अब वह कुछ ही देर में द्वारका में यशोभूमि नाम से इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICC) को राष्ट्र को समर्पित करेंगे.

 

11:38 AM (2 वर्ष पहले)

पीएम ने मेट्रो कर्मचारियों से मुलाकात की

Posted by :- akshay shrivastava

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने द्वारका सेक्टर 21 से नए मेट्रो स्टेशन 'यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25' तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली मेट्रो के कर्मचारियों के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने मजदूरों और कर्मचारियों के प्रति कृतज्ञता जाहिर की.

 

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

मेट्रो से द्वारका सेक्टर 25 स्थित यशोभूमि जा रहे हैं पीएम मोदी

Posted by :- Kishor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धौलाकुआं से मेट्रो में सवार होकर द्वारक सेक्टर 25 जा रहे हैं जहां वह यशोभूमि का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान पीएम मेट्रो में यात्रियों से बात करते हुए नजर आए. मेट्रो में पीएम के साथ सेल्फी लेने वालों का भी क्रेज दिखा.

Advertisement
8:30 AM (2 वर्ष पहले)

चमकती दीवारें, वाटर हार्वेस्टिंग भी

Posted by :- akshay shrivastava

तांबे की छत के साथ विशिष्ट रूप से डिज़ाइन किया गया है. इसमें रोशनदानों के माध्यम से रोशनी आएगी. इस फोयर में मीडिया रूम, वीवीआईपी लाउंज, क्लोक सुविधाएं, आगंतुक सूचना केंद्र, टिकटिंग जैसे विभिन्न सहायता क्षेत्र होंगे. इसमें टेराज़ो फर्श के रूप में भारतीय संस्कृति से प्रेरित सामग्री और वस्तुओं शामिल हैं, इसमें पीतल की जड़ाई और रंगोली पैटर्न को शामिल किया जाएगा. चमकती दीवारें, आवाज की गूंज को कंट्रोल करने वाले उपकरण इसे खास बनाएंगे. यशोभूमि में 100% अपशिष्ट जल के पुन: उपयोग, वाटर हार्वेस्टिंग, सौर पैनलों के साथ अत्याधुनिक अपशिष्ट जल उपचार प्रणाली का इस्तेमाल किया जाएगा.

भारत मंडपम से भी बड़ा, हर आधुनिक सुविधा से लेस... PM मोदी दिल्ली को देंगे 'यशोभूमि' की सौगात

अमेरिका

8:27 AM (2 वर्ष पहले)

दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉल में से एक

Posted by :- akshay shrivastava

कन्वेंशन सेंटर में पैटल सीलिंग की भव्यता लिए हुए ग्रैंड बॉलरूम होगा, जिसमें 2,500 मेहमान एक समय में शिरकत कर सकेंगे. इसमें एक बड़ा ओपन एरिया भी होगा, जिसमें 500 लोग बैठ सकते हैं. आठ मंजिल में फैले 13 मीटिंग हॉल में विभिन्न स्तरों की बैठकें आयोजित की जा सकेंगी. यशोभूमि दुनिया के सबसे बड़े प्रदर्शनी हॉलों में से एक होगा. 1.07 लाख वर्ग मीटर से अधिक एरिया में बने इन प्रदर्शनी हॉलों का उपयोग प्रदर्शनियों, व्यापार मेलों और व्यावसायिक कार्यक्रमों की मेजबानी के लिए किया जाएगा.

अमेरिका

8:26 AM (2 वर्ष पहले)

मुख्य सभागार में 6 हजार लोगों के बैठने की क्षमता

Posted by :- akshay shrivastava

इस कन्वेंशन सेंटर में मुख्य सभागार, ग्रैंड बॉलरूम सहित 15 कन्वेंशन हॉल और 13 मीटिंग हॉल शामिल हैं, जिनकी कुल क्षमता 11,000 प्रतिनिधियों की है. कन्वेंशन सेंटर में देश की सबसे बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी. कन्वेंशन सेंटर के मुख्य सभागार में लगभग 6,000 मेहमानों की बैठने की क्षमता है. ऑडिटोरियम में लकड़ी का फर्श होगा. साथ ही ऑटोमैटिक चेयर लगी होंगीं. इसके साथ ही ऑडिटोरियम की दीवारों पर साउंड पैनल लगाए जाएंगे, जो कि आगंतुकों को विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करेंगे.

अमेरिका

8:11 AM (2 वर्ष पहले)

क्या है पीएम मोदी का कार्यक्रम?

Posted by :- akshay shrivastava

1. पीएम मोदी कल सुबह 11 बजे के आसपास धौला कुआं से द्वारका सेक्टर 25 तक मेट्रो से जाएंगे.
2. सबसे पहले द्वारका सेक्टर 25 मेट्रो स्टेशन का उद्घाटन करेंगे
3. उसके बाद IICC जाएंगे वहां 4 केंद्रीय मंत्री पीएम मोदी को रिसीव करेंगे.
4. पीएम मोदी IICC का भ्रमण करेंगे.
5. पीएम मोदी IICC का नामकरण करेंगे और उसके बाद विश्वकर्मा योजना की शुरुआत करेंगे.
6. करीब 12:30 बजे के आसपास पीएम मोदी का भाषण होगा.

अमेरिका

Advertisement
Advertisement