प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर केंद्र सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक हुई. 7 लोक कल्याण मार्ग में हुई इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और सदानंद गौड़ा के साथ ही कुछ अन्य वरिष्ठ मंत्री मौजूद हैं. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पीएम के आवास पर हुई बैठक में मौजूद रहे.
पीएम आवास पर वरिष्ठ मंत्रियों की यह बैठक ऐसे समय में हुई जब केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें लगाई जा रही हैं. पिछले दिनों पीएम मोदी ने मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी पिछले दिनों सूबे में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच अचानक दिल्ली पहुंचकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी.
कोरोना को लेकर भी बैठकों का दौर चला. इन सब हालात में पीएम हाउस में हुई बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बैठक में मोदी सरकार के राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी जैसे वरिष्ठ मंत्री तो शामिल हुए ही, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद थे. हालांकि, बैठक के एजेंडे के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है.