
भारत कई धार्मिक विश्वासों का देश है. यहां पर सभी की अपनी आस्था है और अपने विश्वास हैं. कुछ लोग इसे सिर्फ भगवान की भक्ति बताते हैं तो कुछ अंधविश्वास का नाम भी दे देते हैं. अब तमिलनाडु का एक मंदिर सुर्खियों में बना हुआ है जहां पर एक पुजारी का 108 किलो मिर्ची के पेस्ट से अभिषेक किया गया है.
108 किलो मिर्ची के पेस्ट से अभिषेक
ये बात पढ़ने में जितना हैरान कर सकती है, ये खबर भी उतनी ही चौंकाने वाली है. दरअसल तमिलनाडु के Nadappanahalli गांव में 'न्यू मून' का जश्न मनाया जा रहा है. वहां के Periyakaruppusamy मंदिर में बड़े स्तर पर तैयारी की गई है. कई तरह के आयोजन किए जा रहे हैं और भक्तों का भी भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है.

तलवार पर खड़े होकर आशीर्वाद
इस आयोजन की खास बात ये रही है कि मंदिर के मुख्य पुजारी गोविंदन को विशिष्ट सम्मान दिया गया है. उन्हें बकायदा मिर्ची के पेस्ट, दूध से नहलाया गया है. वहीं परंपरा के अनुसार उस मंदिर में पुजारी गोविंदन ने तलवार पर खड़े होकर वहां पहुंचे सभी भक्तों को आशीर्वाद भी दिया. ऐसी मान्यता है कि इस पूजा के जरिए सभी बुरी प्रेत आत्मा को दूर रखा जाता है और परिवार पर आने वाली तमाम मुसीबतों का निवारण होता है.
इस खास पूजा के दौरान भक्त बकरी और मुर्गी का बलिदान भी करते हैं. परिवार के लिए खुशियां और हर दुख से मुक्ति की गुहार लगाई जाती है. कई सालों से तमिलनाडु के Periyakaruppusamy मंदिर में ये पूजा होती आ रही है.
तमिलनाडु में कोरोना देवी का मंदिर
वैसे यहां तो न्यू मून का जश्न मनाया गया, लेकिन इसी साल तमिलनाडु में एक ऐसा नजारा भी देखा गया जहां पर कोरोना देवी का मंदिर बना दिया गया और बकायदा लोगों ने वहां पर पूजा कर कोरोना को भगाने का दम भरा. सोशल मीडिया पर उस मंदिर की तस्वीरें काफी वायरल रही थीं और उस पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिलीं. (Report - P. Elamparethi)