scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Winter Session Live: 'नेहरू का पीएम बनना पहली वोट चोरी थी', लोकसभा में बोले अमित शाह

aajtak.in | नई दिल्ली | 10 दिसंबर 2025, 5:35 PM IST

Parliament Winter Session Live Updates: लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का गृह मंत्री अमित शाह जवाब दे रहे हैं. लोकसभा में चुनाव सुधार पर दो दिन चर्चा हुई. ताजा अपडेट्स के लिए पेज को रिफ्रेश करते रहें...

Parliament Electoral Reforms Debate Parliament Electoral Reforms Debate

लोकसभा में आज चुनाव सुधार पर दो दिन चर्चा हुई. चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, डिंपल यादव, रविशंकर प्रसाद, असदुद्दीन ओवैसी समेत पक्ष-विपक्ष के कद्दावर नेताओं ने अपनी बात रखी. विपक्षी दलों के वक्ताओं ने ईवीएम की जगह बैलट से चुनाव कराने, मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने वाली कमेटी में राज्यसभा में विपक्ष के नेता और सीजेआई को भी शामिल करने की डिमांड की. गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में चुनाव सुधार पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे हैं.

5:34 PM (11 मिनट पहले)

शाह ने गिनाई कांग्रेस की तीन वोट चोरी

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमित शाह ने कहा कि वोट चोरी की जहां तक बात है, प्रधानमंत्री कौन बनेगा, यह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्षों के वोट से तय हुआ. 28 प्रदेश अध्यक्षों ने सरदार पटेल के लिए वोट किया और दो ने पंडित नेहरू के लिए. पंडित नेहरू प्रधानमंत्री बने. दूसरी वोट चोरी अनैतिक तरीके से चुनाव जीतना. इंदिरा गांधी रायबरेली से चुनाव जीतीं और राजनारायण कोर्ट गए. कोर्ट ने तय कर दिया कि इंदिरा गांधी अनैतिक तरीके से जीतीं. इसे ढंकने के लिए संसद में कानून लाया गया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ केस ही नहीं चल सकता. विपक्ष के नेता ने चुनाव आयोग की इम्युनिटी को लेकर सवाल पूछा, उसका जवाब तो दूंगा लेकिन इंदिरा गांधी ने इम्युनिटी अपने लिए ले ली, उसका क्या. विपक्ष के हंगामे पर अमित शाह ने कहा कि मोदीजी को लोगों ने बनाया है प्रधानमंत्री, आपकी कृपा से नहीं बना है. इनका आरोप सत्य नहीं है. इंदिरा गांधी ने तीन वरिष्ठ जजों को बाईपास करके चौथे नंबर के जज को मुख्य न्यायाधीश बनाया. तीसरी वोट चोरी का प्रकरण बताया था, योग्यता नहीं है और मतदाता बन गए. अभी अभी एक वाद पहुंचा है कि सोनिया गांधी इस देश का नागरिक बनने से पहले मतदाता थीं. विपक्ष के हंगामे पर शाह ने कहा कि केस चल रहा है, ये फैक्चुअल है. जवाब तो सोनिया गांधी को कोर्ट में देना है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सोनिया गांधी उस चुनाव में वोटर नहीं थीं. गृह मंत्री को चुनौती देता हूं कि वो यह साबित करें. विपक्ष ने नियम 352 के तहत आपत्ति की.इस पर स्पीकर ने कहा कि इसे हमने भी पढ़ा है. गृह मंत्री ने कोई फैसला नहीं दिया है. एक मामला आया है, उसका बस संदर्भ दिया है. अमित शाह ने कहा कि अभी मैंने कॉन्क्लूजन नहीं दिया है. कॉन्क्लूजन तो उनके जवाब देने के बाद फिर से बताऊंगा.

5:28 PM (17 मिनट पहले)

शाह को रोककर बोले राहुल गांधी, लोकसभा में हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमित शाह ने कहा कि विपक्ष के नेता की तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस का जवाब दूंगा. एक सादी वाली, एक एटम बम वाली और एक हाइड्रोजन बम वाली. हर सवाल का जवाब दूंगा. राहुल गांधी ने उन्हें बीच में टोका. इस पर अमित शाह ने कहा कि 30 साल से संसद या विधानसभा में चुनकर आ रहा हूं. ऐसा कभी नहीं हुआ. मेरे बोलने का क्रम मैं तय करूंगा, आप नहीं. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ये डरा हुआ, घबराया हुआ रेस्पॉन्स है. सच्चा रेस्पॉन्स नहीं है. अमित शाह ने कहा कि मैं उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देख रहा हूं कि क्या बोलूंगा. उनके उकसावे में नहीं आऊंगा, अपने क्रम से बोलूंगा. इससे पहले, राहुल गांधी ने गृह मंत्री के बयान के बीच में उन्हें रोकते हुए कहा कि चुनाव आयोग को फुल इम्युनिटी देने के आइडिया पर सबसे पहले बताएं. हरियाणा में एक उदाहरण दिया इन्होंने, वहां अनेक उदाहरण हैं. राहुल गांधी ने अमित शाह को फ्री प्रेस कॉन्फ्रेंस में डिबेट की चुनौती दी.

5:27 PM (17 मिनट पहले)

एसआईआर वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण- अमित शाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमित शाह ने विपक्ष के वोट चोरी के नैरेटिव को काउंटर करते हुए कहा कि मंजू देवी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनको गलत जानकारी दी. मेरे जवाब से विपक्ष के पास मुद्दा नहीं बचेगा. विपक्ष के नेता ने खुद कहा प्रेस कॉन्फ्रेंस में कि वोटर लिस्ट सही नहीं है. एसआईआर उसी का शुद्धिकरण कर रहा है. उन्होंने कहा कि इनका कहना है कि बीजेपी की सरकारों के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी का असर नहीं होता. सही बात है कि केंद्र से राज्य तक हमारी सरकारें बार-बार चुनकर आती हैं. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि हम 2014 के बाद कोई चुनाव हारे नहीं हैं. उन्होंने कर्नाटक-तेलंगाना से छत्तीसगढ़ तक के उदाहरण देते हुए कहा कि जब आप जीतते हो, तब चुनाव आयोग महान है. जब मुंह की खाते हो तो चुनाव आयोग निकम्मा है.

5:18 PM (27 मिनट पहले)

वोट चोरी का फेक नैरेटिव गढ़ने की कोशिश हो रही- शाह, विपक्ष का हंगामा

Posted by :- Bikesh Tiwari

अमित शाह ने कहा कि घुसपैठिए यह तय नहीं कर सकते कि सीएम-पीएम कौन हो. सुप्रीम कोर्ट के फैसले से एसआईआर हुआ. चुनाव आयोग की ड्यूटी है यह तय करना कि कौन मतदाता है और कौन नहीं. उन्होंने कहा कि वोटर होने के लिए यह जरूरी है कि संबंधित व्यक्ति सबसे पहले भारत का नागरिक हो. राहुल गांधी का नाम लेकर अमित शाह ने कहा कि वह हरियाणा का एक मकान नंबर बताते हुए दावा करते हैं कि इस घर में इतने वोटर हैं. चुनाव आयोग ने वेरिफिकेशन किया तो यह दावा ही गलत था. वोट चोरी का फर्जी नैरेटिव बनाने की कोशिश हो रही है. इस पर विपक्ष की ओर से हंगामा हो गया. अमित शाह ने कहा कि मुझे अपनी बात पूरी करने दें, इसके बाद विपक्ष के नेता को मौका दिया जाए और मैं उसका भी जवाब देने के लिए तैयार हूं.

Advertisement
5:09 PM (36 मिनट पहले)

SIR चुनाव को पवित्र रखने की प्रक्रिया- अमित शाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि चुनाव के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है. यह व्यवस्था जब बनी, तब हम थे ही नहीं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग संवैधानिक संस्था है और अनुच्छेद 324 में चुनाव आयुक्त को विशेष अधिकार दिए गए. अनुच्छेद 326 में मतदाता की पात्रता तय की गई है. मनीष तिवारी कह रहे थे कि एसआईआर का अधिकार चुनाव आयोग को है ही नहीं, तो उनको बताना चाहता हूं कि यह अधिकार चुनाव आयोग को अनुच्छेद 327 में है. उन्होंने विपक्ष पर एसआईआर को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और इसका इतिहास भी गिनाया. अमित शाह ने कहा कि 2000 के बाद तीन बार एसआईआर हुआ और दो बार बीजेपी-एनडीए की सरकार थी, एक बार मनमोहन सिंह की सरकार थी. तब किसी ने विरोध नहीं किया. यह चुनाव को पवित्र रखने की प्रक्रिया है. चुनाव जिस आधार पर होते हैं, वह वोटर लिस्ट ही अशुद्ध है, तो चुनाव कैसे पवित्र हो सकते हैं. यह एसआईआर कुछ नहीं है, मतदाता सूची का शुद्धिकरण है. मानता हूं कि कुछ दलों को इस देश के लोग वोट देते नहीं हैं, जो वोट देते हैं, उनके नाम भी कट जाएंगे. उनसे सहानुभूति भी है. अमित शाह ने यह भी कहा कि 2010 में एक चुनाव आयुक्त ने तय कर दिया था कि किसी का नाम वोटर लिस्ट से नहीं काटा जाएगा.

5:02 PM (43 मिनट पहले)

एसआईआर पर चर्चा के लिए क्यों 'ना' कहा? शाह ने लोकसभा में बताया कारण

Posted by :- Bikesh Tiwari

गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा का जवाब दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि दो दिन संसद की कार्यवाही नहीं चल सकी. लोगों के बीच इस तरह का संदेश देने की कोशिश की गई कि हम चर्चा नहीं चाहते. हम बीजेपी और एनडीए के लोग डिबेट से कभी नहीं भागे. संसद सबसे बड़ी पंचायत है. चर्चा के लिए हमने ना कहा, इसके पीछे भी कारण थे. विपक्ष की डिमांड थी एसआईआर पर चर्चा की. यह चुनाव आयोग का काम है. इस पर चर्चा होगी तो जवाब कौन देगा. जब ये चुनाव सुधार पर चर्चा के लिए तैयार हुए, हमने दो दिन चर्चा की. अमित शाह ने कहा कि चर्चा तय हुई चुनाव सुधार पर, लेकिन विपक्ष के सदस्यों ने एसआईआर पर ही बोला. जवाब तो मुझे देना पड़ेगा. मैंने पहले के भी सभी एसआईआर का गहन अध्ययन किया है और कांग्रेस की ओर से फैलाए गए झूठ का अपने तर्कों के हिसाब से जवाब देना चाहता हूं. चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है.

4:46 PM (58 मिनट पहले)

Parliament Live: मेरा फेस चोरी हुआ, मेरा नाम चोरी हुआ- राजकुमार रोत

Posted by :- Bikesh Tiwari

राजस्थान के बांसवाड़ा से भारत आदिवासी पार्टी के सांसद राजकुमार रोत ने कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र में मेरे ही नाम के दो राजकुमार खड़े किए गए. मेरी फोटो चोरी की गई, उनके सामने मेरी फोटो लगाई गई. मेरी पार्टी के सिंबल से मिलता-जुलता सिंबल दिया गया और उनको एक लाख 20 हजार वोट भी मिले. मैं चुनाव के समय से ही उन्हें खोज रहा हूं, वो आजतक मुझे नहीं मिले.

4:43 PM (एक घंटा पहले)

जब सांसद ने पीठासीन से कहा- वोट चोरी की बात हो रही, आप तो भाषण चोरी कर रहे

Posted by :- Bikesh Tiwari

दमन दीव के निर्दलीय सांसद उमेश भाई पटेल जब बोल रहे थे, आसन से जगदंबिका पाल ने उन्हें रोका. जगदंबिका पाल ने कहा कि आपकी बात आ गई. इस पर उमेशभाई बाबूभाई पटेल ने कहा कि यहां वोट चोरी पर बात हो रही है, आप तो भाषण चोरी कर रहे हैं. इससे भड़के जगदंबिका पाल ने आसन से उनको सभापति के आसन की मर्यादा रखने की नसीहत दी.

4:43 PM (एक घंटा पहले)

Parliament Live: 'एक महीने बढ़ाएं SIR का समय', हनुमान बेनीवाल की डिमांड

Posted by :- Bikesh Tiwari

हनुमान बेनीवाल ने चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान लोकसभा में कहा कि 1990 के दशक तक लोग जानते ही नहीं थे चुनाव आयोग की ताकत. इसे लोगों ने तब जाना, जब टीएन शेषन मुख्य चुनाव आयुक्त बने. उन्होंने एसआईआर के लिए तय समय सीमा एक महीने के लिए बढ़ाने की डिमांड की और कहा कि जो मतदाता तीन बार वोट न डालें, उनका नाम काटा जाना चाहिए.

Advertisement
4:10 PM (एक घंटा पहले)

Parliament Live: रूडी ने लालू का नाम लिए बिना क्यों किया वर्ल्ड रिकॉर्ड का जिक्र

Posted by :- Bikesh Tiwari

राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि एक जमाना वह भी था, जब बिहार में पूरा चुनाव ही चार महीने बाद कराना पड़ा. लालू यादव सत्ता में आए, और कहा कि सवर्ण खलनायक हैं. नीतीश कुमार आए और गरीबों का हाथ थाम लिया है. यह जीत उसी का परिणाम है. उन्होंने लालू यादव का नाम लिए बिना कहा कि मैं वह सदस्य हूं, जो एक परिवार के लगभग सभी सदस्यों से चुनाव लड़ चुका हूं, जिनमें से दो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे. पार्टी अनुमति देगी तो आने वाले दो-चार चुनाव में जो दो-चार लोग बचे होंगे, उनसे भी लड़कर जीत लूंगा. रूडी ने सदन में यह भी कहा कि शायद यह वर्ल्ड रिकॉर्ड हो.

3:52 PM (एक घंटा पहले)

Parliament Live: एसआईआर बैकडोर एनआरसी- ओवैसी

Posted by :- Bikesh Tiwari

असदुद्दीन ओवैसी ने चुनाव सुधार पर चर्चा के दौरान चुनाव आयोग पर संसद के बनाए नियम और सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयोग ने पब्लिक डोमेन ऑर्डर डाले बिना 35 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम काट दिए. हम एसआईआर का विरोध करते हैं. ओवैसी ने एसआईआर की कवायद को बैकडोर एनआरसी बताया और संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भी कोट किया.

3:37 PM (2 घंटे पहले)

Parliament Winter Session: 2024 नतीजों के आधार पर काटे गए नाम- पप्पू यादव

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने एसआईआर पर सरकार और चुनाव आयोग, दोनों को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि बीएलओ और अधिकारियों ने 2024 के चुनाव नतीजों को आधार बनाकर नाम काटने का काम किया. जिस विधानसभा क्षेत्र में ये जितने वोट के अंतर से हारे थे, उस विधानसभा क्षेत्र में उतने वोट काटे गए. अधिकारियों और बीएलओ ने वोटर लिस्ट लेकर एक जगह बैठकर नाम काटे. उन्होंंने बिहार चुनाव में घुसपैठिए के नाम पर एक कम्युनिटी के खिलाफ नफरत फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि इस एसआईआर का आधार क्या था. हमारे वोट काटे गए, इनके वोट काटे गए. पप्पू यादव ने सीसीटीवी फुटेज संरक्षित रखने और सीईसी की नियुक्ति में सीजेआई के शामिल होने की भी डिमांड की. 

2:30 PM (3 घंटे पहले)

कंगना रनौत ने गांधी परिवार को घेरा

Posted by :- Bikesh Tiwari

हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से बीजेपी की सांसद कंगना रनौत ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि ये हर दिन एसआईआर, एसआईआर कर हंगामा कर रहे थे. दिल दहल जाता था इनको देखकर. कल राहुल गांधी जी जब बोल रहे थे, बार-बार वही खादी में धागा है, धागे से कपड़ा है, करते रहे. अंत में वह ले देकर विदेशी महिला की फोटो पर आ गए. वह खुद कई बार कह चुकी हैं कि कभी भारत नहीं गई हूं. उनकी तस्वीर के इस्तेमाल के लिए संसद की तरफ से माफी मांगती हूं. ये ईवीएम हैक करने की बात करते हैं, भूल गए हैं कि प्रधानमंत्री दिलों को हैक करते हैं. कंगना ने राजनारायण बनाम इंदिरा केस का जिक्र करते हुए कहा कि ये धांधलियां इन्होंने की हैं. प्रियंका गांधी कहती हैं छोड़ो पुरानी बातें. आपकी माता जी के पास जब नागरिकता नहीं थी, नागरिकता मिलने के कितने वर्षों पहले से वह वोट देती आई हैं. आपलोगों ने कभी भी इस देश की कानून-व्यवस्था का, संविधान का सम्मान नहीं किया हुआ है. कंगना रनौत ने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन की मांग की और बिहार में एसआईआर का बचाव भी किया. उन्होंने कहा कि बिहार में 60 से 65 लाख वोटर्स के नाम काटे गए. कोई एक व्यक्ति तो आगे आकर कहता कि मेरा नाम गलत काटा

2:15 PM (3 घंटे पहले)

'चले थे हिस्टोरियन बनने, बन गए डिस्टोरियन', जयराम रमेश का सरकार पर वार

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में वंदे मातरम् पर डिबेट शुरू हो गई है. कांग्रेस की ओर से जयराम रमेश ने चर्चा की शुरुआत करते हुए कहा कि गृह मंत्री और अन्य वक्ताओं को सुना. चले थे हिस्टोरियन बनने, बन गए डिस्टोरियन. उन्होंने कहा कि डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद, सरदार पटेल... इन सभी लोगों पर आप तुष्टिकरण का आरोप लगा रहे हैं. गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर ने खुद इंटरव्यू में कहा था कि हमने सीडब्ल्यूसी में वंदे मातरम् की कुछ पंक्तियों को नेशनल एंथेम घोषित करने की मांग की है. आचार्य कृपलानी से लेकर तमाम बड़े नेताओं ने इसे लेकर पत्र लिखे. सभी बिना आपके कहे टेबल पर रखूंगा, ऑथेंटिकेट करूंगा. क्या ये तुष्टिकरण है. एक संस्था जो गठन का सौंवा वर्ष मना रही है, तुष्टिकरण की चिंगारी उन्हों भी भड़काई. जयराम रमेश ने वंदे मातरम् पर लिखी साब्यसाची भट्टाचार्य की पुस्तक का भी उल्लेख किया और कहा कि यह उसी विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे, जिसमें वित्त मंत्री और विदेश मंत्री पढ़े हैं. 

Advertisement
2:06 PM (3 घंटे पहले)

चुनाव आयोग की भूमिका महाभारत के धृतराष्ट्र जैसी- वर्षा गायकवाड़

Posted by :- Bikesh Tiwari

महाराष्ट्र से कांग्रेस की सांसद प्रोफेसर वर्षा एकनाथ गायकवाड़ ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा करते हुए कहा कि उसकी भूमिका महाभारत के धृतराष्ट्र जैसी हो गई है. उन्होंने महाराष्ट्र का उदाहरण देकर चुनाव आयोग को घेरा और कहा कि जो आयोग पूरी दुनिया में निष्पक्ष चुनाव के लिए जाना जाता था, वह आज सरकार के इशारे पर काम करता है.

2:02 PM (3 घंटे पहले)

Parliament Live: ईवीएम चुनाव सुधार की दिशा में बहुत बड़ा कदम- अनुप्रिया

Posted by :- Bikesh Tiwari

अपना दल (एस) की सांसद अनुप्रिया पटेल ने वोट चोरी को विपक्ष के क्रिएटिव दिमाग की उपज करार दिया और कहा कि बिहार में 65 लाख लोगों के वोट काटे गए. अगर यह गलत था, तो कोई एक व्यक्ति तो आगे आकर शिकायत करता कि मेरा नाम कटा है. किसी ने भी शिकायत नहीं की. उन्होंने कहा कि घुसपैठिए देश की बड़ी समस्या हैं. अनुप्रिया पटेल ने ईवीएम को चुनाव सुधार की दिशा में बहुत बड़ा कदम बताया और कहा कि इसे लाने के लिए नरसिम्हाराव की सरकार को संविधान संशोधन करना पड़ा था.

1:32 PM (4 घंटे पहले)

'सरकार के लिए पूरी तरह समर्पित होकर काम कर रहा चुनाव आयोग', बोलीं डिंपल

Posted by :- Bikesh Tiwari

सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष तरीके से काम करना चाहिए, लेकिन यह पूरी तरह समर्पित होकर सरकार के लिए काम कर रहा है. उपचुनाव में देखने को मिला कि किस तरह से आयोग ने बीजेपी के लिए काम किया. किस तरह सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी बूथ के अंदर वोट करते नजर आए. चुनाव आयोग ने कोई एक्शन नहीं लिया. सीसीटीवी फुटेज भी चुनाव आयोग ने नहीं दिया और नियम बदल दिया गया कि अब 45 दिन में सीसीटीवी फुटेज हटा दिए जाएंगे. चुनाव आयोग को सुरक्षा कवच दिया गया, जिसकी वजह से वह समर्पित होकर सरकार के लिए काम कर रहा है. एसआईआर के नाम पर नागरिकता कानून लागू किया जा रहा है.

1:28 PM (4 घंटे पहले)

Electoral Reforms Debate: SIR लोगों के लिए नया टॉर्चर- शताब्दी रॉय

Posted by :- Bikesh Tiwari

शताब्दी रॉय ने कहा कि ये जो लोग बंगाल को लेकर जो भी बोलते हैं, वह गलत है. इन्हें कुछ भी पता नहीं है. एसआईआर सम्मानित शब्द है, लेकिन इसे इन्होंने डराने वाला गब्बर सिंह बना दिया. एसआईआर में आप डुप्लीकेट वोटर निकालने की बा कर रहे हो, हम भी कह रहे. दिल्ली से बिहार तक विपक्षी दल यही तो डिमांड कर रहे थे. बिहार में कोई नहीं, चुनाव आयोग जीता है. नागरिकता लेने-देने के लिए आयोग के पास क्या पावर है. घुसपैठिए की बात है, तो आपके पास कोई रिपोर्ट है कि कितने रोहिंग्या-बांग्लादेशी हैं. शताब्दी रॉय ने कहा कि मोहम्मद बिन तुगलक जैसा अचानक नोटबंदी आ गई. क्या हुआ, दिल्ली में आपकी नाक के नीचे ब्लास्ट हुआ. नया टॉर्चर है एसआईआर. गरीब और भी गरीब हो रहे हैं, अमीर और भी अमीर हो रहे हैं.एसआईआर क्या करेगा, पता नहीं लेकिन देश के लोगों को बेइज्जत कर दिया. 80 साल के बुजुर्ग भी अपना नाम खोज रहे हैं. चुनाव आयोग पर इतने दाग क्यों लग रहे. बिहार जीतने की बात कर रहे हो, कोई कह रहा है लूटे हो.

1:08 PM (4 घंटे पहले)

Electoral Reforms Debate: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में भोजनावकाश हो गया है. राज्यसभा में शून्यकाल और प्रश्नकाल की कार्यवाही के बाद सभापति सीपी राधाकृष्णन ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित करने की घोषणा कर दी. लोकसभा की कार्यवाही जारी है. लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा जारी है.

 

Advertisement
12:48 PM (4 घंटे पहले)

Parliament Session: 'वेणुगोपाल का पूरा भाषण डिलीट करें', रविशंकर प्रसाद की डिमांंड

Posted by :- Bikesh Tiwari

बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष के नेताओं के भाषण में तल्खी बहुत है. इस तल्खी के पीछे हार की हताशा है. उन्होंने केसी वेणुगोपाल के पूरे भाषण को डिलीट करने की डिमांड करते हुए कहा कि अगर वह सुप्रीम कोर्ट में पिटीशनर हैं, उन्हें वही मुद्दा इस सदन में उठाने का अधिकार नहीं है. रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग क्या तभी ठीक रहेगा, जब वह जीतेंगे. इसी इलेक्शन कमीशन में वह हरियाणा, तेलंगाना, कर्नाटक जीते की नहीं. इसी इलेक्शन कमीशन में अखिलेश की पार्टी हमसे ज्यादा सीटें जीती की नहीं.

12:42 PM (5 घंटे पहले)

डिजिटल युग में मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट क्यों नहीं- वेणुगोपाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

केरल के अलप्पुझा से कांग्रेस के सांसद केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग पर बीजेपी के चुनाव एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इस सवाल का जवाब दिया जाना चाहिए कि इस डिजिटल युग में मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट क्यों नहीं है. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और यहां चुनाव आयोग सभी दलों से विचार विमर्श कर निर्णय लेता रहा है. केरल में लोकल चुनाव में चुनाव आयोग ने खुद ही फैसले ले लिए. केसी वेणुगोपाल के बाद बीजेपी की ओर से रविशंकर प्रसाद बोलने खड़े हुए हैं.

12:31 PM (5 घंटे पहले)

'बिहार में दो महीने पहले एसआईआर...', वेणुगोपाल ने EC पर उठाए सवाल

Posted by :- Bikesh Tiwari

चुनाव सुधार पर लोकसभा में दूसरे दिन की चर्चा जारी है. चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग को कठघरे में खड़ा किया और पीएम मोदी के चुनावी जनसभाओं में मंगलसूत्र वाले बयान का भी उल्लेख किया. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने पीएम मोदी के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की, जिसे चुनाव आयोग ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को रेफर कर दिया. केसी वेणुगोपाल ने 2003 में हुए एसआईआर के लिए चुनाव आयोग के ऑर्डर की कॉपी सदन में दिखाई और कहा कि तब इसके लिए छह महीने का समय था. तब चुनाव से दो महीने पहले नहीं हुआ था. बिहार में ऐसा क्या हुआ कि चुनाव से दो महीने पहले एसआईआर कराना पड़ा. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर आधार कार्ड को मान्य किया गया.

12:14 PM (5 घंटे पहले)

Parliament Winter Session: लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा, वेणुगोपाल पहले वक्ता

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में चुनाव सुधार पर चर्चा की शुरुआत हो गई है. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल पहले वक्ता हैं. केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में चुनाव सुधार पर दूसरे दिन की चर्चा की शुरुआत की है.

12:13 PM (5 घंटे पहले)

Parliament Winter Session: संसद के पालनीय नियमों का पालन करें- बिरला

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जब प्रश्नकाल समाप्त हुआ, मंत्री उठकर सदन से बाहर जाने लगे. इस दौरान कुछ सदस्य खड़े होकर आपस में बात भी करने लगे. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने सदस्यों को खड़े होकर बात नहीं करने की हिदायत दी और मंत्रियों को भी नसीहत दी. उन्होंने कहा कि मंत्री भी हाथ मिलाते हुए नहीं जाएं. स्पीकर ने कहा कि संसद के पालनीय नियमों का पालन किया जाना चाहिए. स्पीकर ने इससे पहले प्रश्नकाल के दौरान मजाकिया अंदाज में कहा कि प्रश्न पूछने का मौका उसी माननीय सदस्य को दिया जाएगा, जो देर रात तक सदन में रुकेगा.

Advertisement
11:23 AM (6 घंटे पहले)

Parliament Live: कैसे होती है रेलवे स्टेशनों की ग्रेडिंग? रेल मंत्री ने बताया

Posted by :- Bikesh Tiwari

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि देशभर में 7000 से अधिक स्टेशन हैं. कितना बिजी स्टेशन है, उसके आधार पर एनएसजी वन से एनएसजी सिक्स तक ग्रेडेशन होता है. स्टेशन का पुनर्निर्माण करने के लिए अमृत भारत योजना शुरू की है. 1300 से ज्यादा स्टेशन का पुनर्निर्माण चल रहा है. 160 स्टेशन का पुनर्निर्माण पूरा हो गया है. अगले 50 साल के लिए प्लानिंग के साथ लोकल आर्किटेक्चर का ध्यान रखते हुए स्टेशनों का पुनर्निर्माण किया जा रहा है. पार्किंग एरिया का भी ध्यान रखा गया है. दिवाली-छठ में इसका लाभ भी मिला. स्टेशन के बाहर होल्डिंग एरिया बनाया गया, इसकी शुरुआत नई दिल्ली से की गई. इससे पैसेंजर आराम से अंदर जा सके.

11:07 AM (6 घंटे पहले)

Parliament Winter Session Live: लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे अमित शाह

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में चुनाव सुधार पर जारी चर्चा का आज गृह मंत्री अमित शाह जवाब देंगे. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में शाम 5 बजे बोलेंगे.

 

11:00 AM (6 घंटे पहले)

Parliament Winter Session News: लोकसभा में आज भी चुनाव सुधार पर चर्चा

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में आज भी चुनाव सुधार पर चर्चा जारी रहेगी. निचले सदन में आज चुनाव सुधार पर चर्चा का दूसरा दिन है. चर्चा के पहले दिन लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, अखिलेश यादव, बीजेपी के निशिकांत दुबे और पक्ष-विपक्ष के अन्य नेताओं ने अपनी बात रखी थी. इस बड़ी डिबेट की शुरुआत कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने की थी और शाम को कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल भी बोले थे. राजस्थान से बीजेपी के सांसद पीपी चौधरी के भाषण के बाद शाम सात बजे स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित करने का ऐलान कर दिया था. 

Advertisement
Advertisement