Parliament संसद के चालू शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों में संविधान पर चर्चा हुई. लोकसभा में संविधान पर चर्चा का पीएम मोदी ने जवाब दिया था. वहीं, राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. मंगलवार को लोकसभा में वन नेशन, वन इलेक्शन को लेकर बिल लाया गया जिसे डिवीजन के बाद सदन में पेश कर जेपीसी को भेज दिया गया.
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम कोई नया मुद्दा नहीं लेकर आए हैं. गृह मंत्री जिस मुद्दे को डिस्कशन में लेकर आए हैं, उसी को उठा रहे हैं. खड़गे ने कहा कि अमित शाह ने कहा है कि जितना आंबेडकर-आंबेडकर कर रहे हैं, उतना भगवान का नाम लेते तो सात जन्म तक स्वर्ग मिलता. शाह ने आंबेडकर का अपमान किया है. संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि आप ये बोलकर सदन को गुमराह कर रहे हैं. नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि विपक्ष के नेता ये वक्तव्य बोलकर देश को इस सदन के माध्यम से गुमराह करने का काम किया. गृह मंत्री का पूरा का पूरा वक्तव्य इस बात पर था कि आपने किस तरह से आंबेडकर का अपमान किया. गृह मंत्री ने कहा कि आपने उनके जीते जी हमेशा अपमान किया, चुनाव में हराने का काम किया. हमारी सरकार ने हमेशा उनका सम्मान करने का काम किया. खड़गे ने इस पर कहा कि आप वीडियो सुनिए. सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि जो कुछ भी हुआ, सदन के समक्ष हुआ. जब पहली बार पीठ के पास ये बात आई, मैंने भी दो बार ये बात देखा है. मेरा आपसे अनुरोध रहेगा कि बाबा साहब के जो नीति, सिद्धांत रहे हैं और भविष्य के लिए सलाह रही है, उस दृष्टि से जब आप भाषण का आकलन करेंगे तो उसके अंदर क्या कहा गया है.
किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री मोदीजी ने संविधान दिवस मनाने की परंपरा शुरू करने का काम किया, पांच भूमि का काम करने का काम किया. आप एक काम किए हों तो बताइए. 10-12 सेकेंड का वीडियो क्लिप उठाकर आप देश को गुमराह नहीं कर सकते. हमारी बीजेपी के लिए बाबा साहब आंबेडकर आराध्य हैं, पूज्यनीय हैं. आपने जो उनका अपमान करने का पाप कांग्रेस पार्टी ने किया है, वह साफ नहीं कर पाएंगे.
राज्यसभा में विपक्ष ने कार्यवाही शुरू होते ही बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर को लेकर गृह मंत्री अमित शाह के बयान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सभापति ने कहा कि बाबा साहब इस लोकतंत्र के आर्किटेक्ट हैं. हम सब उनका सम्मान करते हैं. कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि बाबा साहब को गृह मंत्री ने अपमानित करने का काम किया है. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि गृह मंत्री ने कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया, उसे बारीकी से बताया. कांग्रेस ने बाबा साहब को पहले मुंबई और फिर विदर्भ में हराने का काम किया. कांग्रेस ने 1990 तक बाबा साहब की तस्वीर तक संसद में नहीं लगने दिया. बीजेपी के समर्थन की सरकार ने बाबा साहब को भारत रत्न से सम्मानित करने का काम किया. आपका इतना पाप है, क्या आप माफी मांगने के लिए तैयार हैं.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही दोपहर दो बजे शुरू हो गई. कार्यवाही शुरू होते ही दोनों सदनों में विपक्षी दलों के सदस्यों का हंगामा जारी रहा. राज्यसभा में कार्यवाही शुरू होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक 2024 चर्चा और पारित करने के लिए लेने की बात कही. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने भी कहा कि हमारे पास दो बिल हो गए हैं. विपक्षी पार्टी से अनुरोध है कि इन्हें लेने दें.
डॉक्टर आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर विवाद के बीच लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता पीएम मोदी से मिलने संसद भवन स्थित पीएम कार्यालय पहुंचे हैं.
डॉक्टर आंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के खिलाफ विपक्ष ने मोर्चा खोल दिया है. इस बीच अब पीएम मोदी ने ट्वीट कर गृह मंत्री शाह का बचाव किया है. पीएम मोदी ने कहा है कि डॉक्टर आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया है. झूठ से कांग्रेस के गलत काम नहीं छिपेंगे. कांग्रेस ने सालों तक डॉक्टर आंबेडकर का अपमान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर कांग्रेस और उसका सड़ा हुआ इकोसिस्टम सोचता है कि उनका दुर्भावनापूर्ण झूठ कई वर्षों के कुकर्मों को छिपा सकता है, खासकर डॉक्टर आंबेडकर के प्रति उनके अपमान को तो वे गलत सोच रहे हैं. देश के लोगों ने बार-बार देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने डॉक्टर आंबेडकर की विरासत को मिटाने और एससी/ एसटी समुदायों को अपमानित करने के लिए हरसंभव गंदी चाल चली है.
यह भी पढ़ें: 'डॉ. आंबेडकर को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस का पर्दाफाश किया...', विपक्षी हमले के बीच PM मोदी का ट्वीट
राज्यसभा में डॉक्टर आंबेडकर को लेकर टिप्पणी पर दोनों सदनों में जारी गतिरोध के बीच गृह मंत्री अमित शाह की उच्च सदन में नेता सदन और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई है. दोनों नेताओं के बीच बैठक में बाबा साहब पर टिप्पणी को लेकर चर्चा हुई. अमित शाह ने नड्डा के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ भी मुलाकात की है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने गृह मंत्री अमित शाह के बयान का जिक्र करते हुए उन पर बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह के इस्तीफे की मांग की है.
विपक्षी पार्टियां गृह मंत्री अमित शाह से बाबा साहब को लेकर टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग कर रही हैं. विपक्षी दलों के सांसदों ने बुधवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले बाबा साहब की तस्वीर लेकर संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया. विपक्षी सांसदों ने बाबा साहब के अपमान का आरोप लगाते हुए माफी मांगने की मांग को लेकर नारेबाजी की.
गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर राज्यसभा में भी हंगामा हुआ. हंगामे के कारण उच्च सदन की कार्यवाही भी दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि हम लोगों ने बहुत अच्छी तरह से सुना है कि गृह मंत्री ने बाबा साहब के प्रति श्रद्धा का भाव प्रकट किया. कांग्रेस ने किस तरह से बाबा साहब का अपमान किया और भारत रत्न नहीं दिया. बाबा साहब को कांग्रेस ने हराने का काम किया है. बार-बार कांग्रेस ने बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया है. बाबा साहब बौद्ध थे, मैं भी बौद्ध हूं. उनके बताए रास्ते पर हम चलते हैं, आप नहीं. ये लोग ढोंग करते हैं.
विपक्ष ने राज्यसभा में भी आंबेडकर को लेकर अमित शाह के बयान पर हंगामा किया. राज्यसभा में विपक्ष के हंगामे पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बाबा साहब हम सबके लिए प्रातः वंदनीय, सम्माननीय और अनुकरणीय हैं. कैबिनेट ने उनको भारत रत्न देने का काम किया है.
लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण 2 बजे तक स्थगित कर दी गई है.
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष के हंगामे पर कहा कि इन्होंने क्या किया. इन्होंने तो बाबा साहब की तस्वीर तक नहीं लगने दी और आज उनकी तस्वीर लेकर आए हैं. कांग्रेस ने हमेशा ही बाबा साहब का अपमान किया है. जैसा गृह मंत्री ने राज्यसभा में कहा भी, कांग्रेस ने तो उनको सदन में नहीं पहुंचने दिया.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने बाबा साहब के नाम पर हंगामा शुरू कर दिया. विपक्षी दलों के सांसद बाबा साहब की तस्वीरें लेकर सदन में पहुंचे थे. विपक्ष के हंगामे पर कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने विपक्ष और कांग्रेस को घेरा.