scorecardresearch
 
Advertisement

Parliament Budget Session: राहुल गांधी के बयान पर हंगामे की भेंट चढ़ी कार्यवाही, दोनों सदन कल तक स्थगित

aajtak.in | नई दिल्ली | 13 मार्च 2023, 6:19 PM IST

Parliament Budget Session: संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से 6 अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र ऐसे वक्त पर शुरू हुआ है, जब जांच एजेंसियों ने विपक्षी नेताओं पर कथित घोटालों के मामले में कार्रवाई तेज की है. विपक्ष ने संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार को घेरने की रणनीति बनाई तो वहीं कार्यवाही शुरू होने पर बीजेपी ने कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया.

लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित (फोटोः ट्विटर) लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित (फोटोः ट्विटर)

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. यह 6 अप्रैल तक चलेगा. सत्र से पहले राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई. बैठक में आप, जदयू, डीएमके समेत करीब 15 दलों के नेता शामिल हुए. विपक्ष की बैठक में सत्र के दौरान केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय हुई. मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद संकेत दिए कि वे विपक्षी नेताओं पर ईडी और सीबीआई की कार्रवाई के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगे. 
 

6:18 PM (2 वर्ष पहले)

राहुल पर टिप्पणी को लेकर अधीर ने स्पीकर को लिखा पत्र

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखा है. अधीर रंजन ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर राजनाथ सिंह और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी के बयान के कुछ हिस्सों को हटाने की मांग की है जिनमें राहुल गांधी को लेकर कुछ टिप्पणियां की गई हैं. उन्होंने स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि रक्षा मंत्री ने हमारे नेता राहुल गांधी को लेकर प्रश्नकाल के दौरान कुछ टिप्पणियां कीं जो उनकी ब्रिटेन में दी गई स्पीच को लेकर हैं.

4:44 PM (2 वर्ष पहले)

रणनीति के तहत स्थगित कराया गया सदन- जयराम रमेश

Posted by :- Bikesh Tiwari

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि आज सदन को जानबूझकर स्थगित कराया गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार डरी हुई है क्योंकि विपक्ष एकजुट होकर अडानी महाघोटाले में JPC जांच की मांग कर रहा है. जयराम रमेश ने कहा कि मोदी सरकार नहीं चाहती कि अडानी महाघोटाले पर चर्चा हो, इसलिए रणनीति के तहत सदन स्थगित कराया गया है.

2:16 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही भी कल तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा के बाद राज्यसभा की कार्यवाही भी हंगामे की भेंट चढ़ गई. राज्यसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष की ओर से लगातार नारेबाजी, हंगामे के कारण सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन की कार्यवाही 14 मार्च को दिन में 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

Advertisement
2:14 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही 14 मार्च 11 बजे तक के लिए स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हुई तो सदन में हंगामा जारी रहा. आसन की ओर से बार-बार अपनी सीट पर बैठ जाने और सदन की कार्यवाही चलने देने की अपील की लेकिन हंगामा जारी रहा. इसके बाद सदन की कार्यवाही 14 मार्च को 11 बजे सुबह तक के लिए स्थगित करनी पड़ी.

2:10 PM (2 वर्ष पहले)

पहली बार रूलिंग पार्टी नहीं चलने दे रही संसद- दिग्विजय

Posted by :- Bikesh Tiwari

दिग्विजय सिंह ने कहा कि मुझे भी 45 साल हो गए. पहली बार देख रहा हूं कि रूलिंग पार्टी सदन नहीं चलने दे रही है. सदन की कार्यवाही चले, ये जिम्मेदारी रूलिंग पार्टी की होती है.

2:10 PM (2 वर्ष पहले)

'राहुल गांधी को लेकर पीयूष गोयल का बयान कार्यवाही से बाहर निकालें'

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को लेकर पीयूष गोयल के बयान को नियमों के विपरीत बताते हुए इसे सदन की कार्यवाही से बाहर निकाले जाने की मांग की.

2:06 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा में पक्ष-विपक्ष कर रहे नारेबाजी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी माफी मांगो के नारे लगाए तो विपक्ष ने मोदी-अडानी भाई-भाई और वी वांट जेपीसी के नारे लगाए.

2:04 PM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा की कार्यवाही शुरू

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरू हो गई है. राहुल गांधी के बयान पर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई थी.

Advertisement
2:02 PM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही शुरू, बीजेपी सांसद कर रहे नारेबाजी

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हो गई है. राज्यसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भारतीय जनता पार्टी के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी है.

12:39 PM (2 वर्ष पहले)

अडानी मुद्दे पर जेपीसी जांच की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही सरकार- खड़गे

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि हमारे चेयरमैन साहब रूल्स की बात हैं और यहां एक दूसरे हाउस के लीडर का जिक्र कर उनके (राहुल गांधी के) भाषण को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया. उन्होंने पीयूष गोयल पर अभद्र भाषा का उपयोग करने का भी आरोप लगाया. खड़गे ने कहा कि वे खुद यहां लोकतंत्र को कुचल रहे हैं. उन्होंने राहुल गांधी के बयान पर हंगामे को अडानी मुद्दे पर जेपीसी की मांग से ध्यान भटकाने की कोशिश बताया.

11:44 AM (2 वर्ष पहले)

लोकसभा में पूर्व सांसदों के निधन पर 

Posted by :- Bikesh Tiwari

लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने पर स्पीकर ओम बिरला ने सदन के पूर्व सांसदों वीपी सिंह, सिद्धेश्वर प्रसाद, जे जमुना के निधन की सूचना दी और इन पूर्व सांसदों के निधन पर शोक व्यक्त किया.

11:27 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Bikesh Tiwari

राज्यसभा में राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. सदन के नेता पीयूष गोयल ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्हें माफी मांगनी चाहिए. इसके बाद राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सरकार पर पलटवार किया. राज्यसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

11:24 AM (2 वर्ष पहले)

राज्यसभा भी 2 बजे तक स्थगित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

राज्यसभा भी हंगामे के चलते 2 बजे तक स्थगित हो गई. 

Advertisement
11:14 AM (2 वर्ष पहले)

राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी का हल्ला बोल

Posted by :- Bikesh Tiwari

भारतीय जनता पार्टी ने राहुल गांधी की ओर से लंदन में दिए गए बयान को लेकर संसद में विपक्षी कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोल दिया. बीजेपी सांसदों ने संसद के दोनों सदनों में राहुल गांधी से माफी मांगने की मांग करते हुए हंगामा  किया. लोकसभा में बीजेपी की कार्यवाही के कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

11:12 AM (2 वर्ष पहले)

2 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण आज से शुरू हो गया है. दिन की शुरुआत में ही लोकसभा में जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद लोकसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया. 

11:05 AM (2 वर्ष पहले)

संसद भवन पहुंचे अमित शाह और राजनाथ सिंह

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria
10:58 AM (2 वर्ष पहले)

बजट सत्र से पहले विपक्षी नेताओं ने किया प्रदर्शन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

बजट सत्र से पहले विपक्षी नेताओं ने गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया है.  

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

हम हर मुद्दा उठाएंगे- खड़गे

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक के बाद कहा, हम एक-एक मुद्दा उठाएंगे, चाहे वह बेरोजगारी हो, महंगाई हो या ईडी और सीबीआई द्वारा विपक्षी नेताओं पर छापेमारी हो. दरअसल, हाल ही में सीबीआई और ईडी ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है. इतना ही नहीं लैंड फॉर जॉब घोटाले में सीबीआई ने हाल ही में लालू यादव और उनके परिवार के सदस्यों के यहां छापेमारी की थी. 

Advertisement
10:56 AM (2 वर्ष पहले)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुलाई विपक्ष की बैठक

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सत्र से पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने विपक्ष की बैठक बुलाई. बैठक में केंद्र सरकार को घेरने की रणनीति तय हुई. इस बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जदयू, आप, सीपीएम, केसी, आरएलडी, एनसीपी, एनसी, सीपीआई, आईयूएमएल, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना, MDMK, आरएसपी, आरजेडी और जेएमएम शामिल हुईं. (इनपुट- सुप्रिया भारद्वाज)
 

10:56 AM (2 वर्ष पहले)

कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में शामिल हुईं सोनिया

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

विपक्ष की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक बुलाई. इस बैठक में सोनिया गांधी, अधीर रंजन चौधरी समेत तमाम कांग्रेसी सांसद शामिल हुए.

Advertisement
Advertisement