scorecardresearch
 

पंडित जी ने ऑनलाइन करवाई दूल्हा-दुल्हन की शादी, ₹4 लाख से ज्यादा मिली दक्षिणा

अमेरिका में मौजूद वर-वधू की ऑनलाइन शादी करवाना बुजुर्ग पंडित जी के लिए अपने जीवन का पहला अनुभव था. इस विवाह संस्कार को पूरा करने के लिए पंडित जी को 5100 अमेरिकी डॉलर की दक्षिणा मिली. भारतीय रुपये में यह राशि करीब 4 लाख 20 हजार होती है.

Advertisement
X
अमेरिका में बैठे जोड़े की ऑनलाइन शादी कराते पंडित जी.
अमेरिका में बैठे जोड़े की ऑनलाइन शादी कराते पंडित जी.

MP News: सिवनी में बैठे एक पंडित जी ने अमेरिका में मौजूद दूल्हा-दुल्हन की ऑनलाइन शादी करवाई. 21 मई को हुई इस शादी में वर-वधू और घराती-बाराती अमेरिका से ऑनलाइन जुड़े थे. इस दौरान जोड़े ने पंडित जी के बताए सभी संस्कार पूरे किए और रस्में निभाईं. फिर पंडित जी ने मंत्र पढ़ते हुए ही हिंदू विधि-विधान से उनके सात फेरे पूरे करवाए.  

दरअसल, सिवनी के बारापत्थर निवासी सुनील उपाध्याय के बेटे देवांश उपाध्याय अमेरिका में नौकरी करते हैं. विदेश में ही उनकी मुलाकात पुणे की रहने वाली सुप्रिया से हुई और दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया. लेकिन काम की व्यस्तता के चलते दोनों भारत आने में असमर्थ थे.  

इसके बाद देवांश ने सिवनी में अपने परिजनों से बातचीत की. बच्चों की परेशानी देख घरवालों ने सिवनी के 67 वर्षीय पंडित राजेंद्र पांडे से मिलकर शादी की तिथि तय करवाई. उन्होंने पंडित जी से ऑनलाइन जुड़कर शादी कराने की बात कही. 

इसके बाद उपाध्याय परिवार अमेरिका पहुंच गया और वहां शादी की तैयारियां हुईं. विधि-विधान से विवाह संस्कार संपन्न कराने सिवनी में मौजूद पंडित राजेंद्र पांडे से संपर्क किया गया. फिर बीती 21 मई को ही पंडित जी ने ऑनलाइन जुड़कर देवांश और सुप्रिया का विवाह संपन्न करवा दिया. 

Advertisement
अमेरिका में हुई देवांश संग सुप्रिया की शादी.

इस विवाह संस्कार को पूरा करने के लिए पंडित जी को 5100 अमेरकी डॉलर की दक्षिणा मिली. भारतीय रुपये में यह करीब 4 लाख 20 हज़ार होती है. 

लैपटॉप स्क्रीन पर नजर आते अमेरिका में बैठे वर-वधू.

पंडित जी राजेंद्र पांडे ने बताया कि अमेरिका में ऑनलाइन विवाह कराने का यह उनका पहला अनुभव था. हिंदू रीति-रिवाज से विवाह संपन्न हुआ. वर देवांश सिवनी के हैं और वधू पुणे की रहने वाली है. दोनों अमेरिका में रहते हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement