scorecardresearch
 

कोलकाताः 2009 में गिरफ्तार पाकिस्तानी आतंकी दंडनीय अपराध के लिए दोषी करार

यह मामला करीब 12 साल पुराना है. पकड़ा गया संदिग्ध जमाल पाकिस्तान में प्रतिबंधित अल-बद्र आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. वह मुर्शिदाबाद जिले में रह रहा था और भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का शक है.

Advertisement
X
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने किया गिरफ्तार (सांकेतिक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने की आशंका
  • प्रतिबंधित अल-बद्र आतंकी संगठन से जुड़ा था जमाल
  • 19 मार्च 2009 को एसटीएफ ने किया था गिरफ्तार

कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स की ओर से करीब 12 साल पहले गिरफ्तार किए गए पाकिस्तानी आतंकी को सेशन कोर्ट ने दोषी ठहराया है. पाक आतंकवादी मोहम्मद जमाल को आईपीसी की धारा 120B, 121, 121A, 122, 123, 419, 467, 471 के तहत दंडनीय अपराध करने के लिए दोषी पाया गया है. साथ ही उस पर विदेशी एक्ट की धारा 14 ए समेत कई अन्य मामले भी लगाए गए हैं.

पकड़े गए आतंकी की पहचान मोहम्मद जमाल के रूप में हुई. यह मामला करीब 12 साल पुराना है. पकड़ा गया संदिग्ध जमाल पाकिस्तान में प्रतिबंधित अल-बद्र आतंकवादी संगठन से जुड़ा हुआ था. वह मुर्शिदाबाद जिले में रह रहा था और भारत के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होने का शक है.

2009 में 19 मार्च को विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के बाद दोपहर करीब 2 बजे एसटीएफ के अधिकारियों ने पाकिस्तानी नागरिक और प्रशिक्षित आतंकवादी शाहबाज इस्माइल (27 साल) को उस समय गिरफ्तार किया गया था जब वह बतौर भारतीय नागरिक मोहम्मद जमाल के नाम से फेयरली प्लेस से श्रीनगर के लिए टिकट बुक करा रहा था. तब उस पर कई तरह के मामले लगाए गए थे.

बता दें कि बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेज है. पहले चरण का चुनाव 27 मार्च को होना है. राज्य में 8 चरणों में चुनाव होना है, जबकि नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे. इस बीच इस आतंकी के पकड़े जाने के बाद कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.  

Advertisement

इधर, जम्मू-कश्मीर में सोमवार को आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. एक एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया. ये एनकाउंटर शोपियां के रावलपोरां गांव में पिछले तीन दिन से चल रहा था.

जानकारी के मुताबिक, सज्जाद अफगानी जम्मू-कश्मीर में साल 2018 से एक्टिव था. इस एनकाउंटर में करीब 4 घरों को नुकसान हुआ है, जबकि 5 स्थानीय नागरिक और एक  एक पुलिसवाला घायल हुआ है. सुरक्षाबलों को 1 M4, 36 ARP राउंड और 1 एके47 बरामद हुई है. (इनपुट-प्रेमा राजाराम)

Advertisement
Advertisement