पाकिस्तान दूतावास का कर्मचारी और उनका परिवार सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है. दरअसल, दिल्ली से वाघा-अटारी सीमा पर जाते समय ये हादसा हुआ है. इस हादसे में पाकिस्तान दूतावास के कर्मचारी को मामूली फ्रैक्चर हो गया है.
हादसे में चोटी लगने के बाद वह दिल्ली लौट आए हैं. उनके साथ जो ड्राइवर जा रहा था वह भारतीय था उसे भी दुर्घटना में काफी चोट आई है. बता दें कि जिस कार से वह जा रहे थे वह भी भारतीय नंबर की थी. बता दें कि उच्चायोग के कर्मचारी सहित कुल 5 लोग कार से यात्रा कर रहे थे.
जून में पाकिस्तान दूतावास में काम करने वाले राजनयिकों की हुई थी वापसी
बता दें कि इससे पहले जून में नई दिल्ली में पाकिस्तान दूतावास में काम करने वाले राजनयिकों और उनके परिवार के सदस्यों सहित 143 पाकिस्तानियों को वापस भेज दिया गया था. इसी तरह, पहले सचिव, दो दूसरे सचिव सहित 38 भारतीय पाकिस्तान से लौटे थे.
प्रत्यावर्तन से पहले, उनकी सीमा शुल्क और आव्रजन मंजूरी एकीकृत चेक पोस्ट (आईसीपी) अटारी में की गई थी. आईसीपी में तैनात लैंड पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (LPAI) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा था कि भारतीयों और पाकिस्तानियों की उनके देशों में वापसी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के मानदंडों का सख्ती से पालन किया गया था