scorecardresearch
 

'मुश्किल वक्त में भारत के साथ...', ट्रंप और पुतिन ने की पहलगाम आतंकी हमले की निंदा

पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने निंदा की. उन्होंने इसे "चिंताजनक" बताया और आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े रहने का आश्वासन दिया. मंगलवार दोपहर आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 26 लोग मारे गए, जिनमें दो विदेशी भी शामिल हैं.

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप
व्लादिमीर पुतिन, डोनाल्ड ट्रंप

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमला समूचे विश्व के लिए गहरी चिंता का विषय बन गया है. इस बर्बर हमले में 26 निर्दोष लोग अपनी जान गंवा बैठे, जिनमें दो विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं. हमले के बाद विश्व के विभिन्न नेताओं ने इस बेहद निंदनीय घटना की कड़ी निंदा की है और भारत के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'ट्रुथ सोशल' पर इस घटना को "गहरी चिंता की बात" बताया. उन्होंने लिखा, "कश्मीर से आ रही खबरें बेहद चिंताजनक हैं. आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका भारत के साथ मजबूती से खड़ा है. हम अपनी जान गंवाने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं."

यह भी पढ़ें: पहलगाम में आतंकी हमला: सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ नई दिल्ली लौट रहे पीएम मोदी

कई देशों के नेताओं ने आतंकी हमले की निंदा की

अन्य वैश्विक नेताओं ने भी इस आतंकी हमले की निंदा की है. ईरान के भारतीय दूतावास ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है और पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जाहिर की. संयुक्त अरब अमीरात ने भी इस हमले की निंदा की है, जिसे निर्दोष पर्यटकों को निशाना बनाया गया था.

Advertisement

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारतीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संवेदना संदेश भेजा है. उन्होंने इसे एक "निर्दोष नागरिकों के खिलाफ अपराध" बताया. उन्होंने भारत के साथ आतंकवाद के खिलाफ सहयोग को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.

इजरायल के भारत में राजदूत रुवेन अजर ने भी इस हमले पर गहरी दुःख जाहिर की और इस संकट के समय भारत के साथ अपनी एकजुटता जाहिर की. इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी ने भी आतंकी हमले की निंदा की और एक एक्स पोस्ट में कहा, "भारत में आज हुए आतंकवादी हमले से बहुत दुःख हुआ, जिसमें अनेक लोग हताहत हुए."

यह भी पढ़ें: लग्जरी कारों का शौक, आधुनिक हथियारों से लैस... कश्मीर में आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड, जिस पर पाक सेना फूल बरसाती है!

दिल्ली-मुंबई में भी आतंकी हमले के बाद अलर्ट

दिल्ली पुलिस सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दिल्ली में अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली पुलिस को पर्यटन स्थलों और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद, मुंबई पुलिस ने भी सभी पुलिस थानों के सीनियर पीआई और जोनल डीसीएसपी को अपने क्षेत्राधिकार में अधिक सतर्क और चौकस रहने के निर्देश दिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement