scorecardresearch
 

नेपाल के विदेश मंत्री सऊद ने कहा, एक नेपाली छात्र को हमास ने बंधक बना लिया है

नेपाल सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक इजरायल की यात्रा न करें और यात्रा जरूरी होने पर अत्यधिक सावधानी बरतें और आवश्यक सुरक्षा उपाय करें. सऊद ने एक सवाल के जवाब में कहा, नेपाल मध्य पूर्व मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.

Advertisement
X
हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है
हमास और इजरायल के बीच युद्ध जारी है

हमास द्वारा इजरायल के एक खेत पर हमले के बाद लापता हुए एक नेपाली छात्र को फिलिस्तीन के आतंकवादी समूह ने बंधक बना लिया है और अंतरराष्ट्रीय संगठनों की मदद से उसे ढूंढने के प्रयास जारी हैं. नेपाल सरकार ने कहा कि हमास ने पिछले शनिवार को दक्षिणी इजरायल में हवाई हमले किए जिसमें 10 नेपाली छात्र मारे गए. छह छात्रों को बचा लिया गया और एक लापता हो गया. 17 नेपाली छात्र 'सीखो और कमाओ' योजना के तहत फार्म पर प्रशिक्षु के रूप में काम कर रहे थे.

विदेश मंत्री एन पी सऊद ने अपने आवास पर अंतरराष्ट्रीय मीडिया प्रतिनिधियों के एक चुनिंदा समूह को बताया कि बिपिन जोशी, जिन्होंने अन्य नेपाली छात्रों की जान बचाई थी, जब हमास ने उन पर ग्रेनेड हमला किया था, उन्हें आतंकवादी समूह ने अपहरण कर लिया है.

जोशी को हमास ने बंधक बना लिया है. उनके सहयोगियों से मिली जानकारी के आधार पर, हमास ने जोशी और थाई नागरिकों के एक समूह को बंधक बना लिया. नेपाल सरकार ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों और राजनयिक मिशनों से जोशी का पता लगाने में सहायता करने का अनुरोध किया है.

सऊद ने कहा, जोशी ने उन दो गैर-विस्फोटित हथगोले में से एक को फेंक दिया, जो हमास द्वारा उन पर फेंका गया था. उन्होंने कहा, आतंकवादी हमले में मारे गए 10 नेपाली छात्रों के शवों को इजरायली सरकार ने अपने कब्जे में ले लिया है.उन्होंने कहा, 'मैंने इस मामले पर इजरायल के विदेश मंत्री (एली कोहेन) से बात की, और हम शवों को जल्द से जल्द वापस लाने की दिशा में काम कर रहे हैं. सऊद ने कहा, इजरायल में नेपाली राजदूत ने भी शवों को जल्द से जल्द नेपाल वापस लाने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है.

Advertisement

नेपाल सरकार ने भी अपने नागरिकों के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है, जिसमें उनसे आग्रह किया गया है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक इजरायल की यात्रा न करें और यात्रा जरूरी होने पर अत्यधिक सावधानी बरतें और आवश्यक सुरक्षा उपाय करें. सऊद ने एक सवाल के जवाब में कहा, नेपाल मध्य पूर्व मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान चाहता है.

उन्होंने कहा, हमास द्वारा हमारे छात्रों पर हमला, जिनमें से कुछ बहुत युवा हैं, 20 साल से कम उम्र के हैं, निंदनीय है. सऊद ने कहा, हमास ने बंकर में छिपे नेपाली छात्रों को ग्रेनेड विस्फोट और गोलीबारी समेत कई हमलों से निशाना बनाया. उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल छात्रों में से एक का फिलहाल इजरायल में इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement