scorecardresearch
 

ओडिशाः जलभराव पर कांग्रेस विधायक का अनूठा विरोध प्रदर्शन, सड़क पर उतार दी नाव

MLA सुरेश ने कहा कि 21 सालों से बीजू जनता दल (BJD) की सरकार केवल विकास के नाम पर राज्यवासियों के आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है. भुवनेश्वर में बारिश के मौसम में 10-15 मिनट की बारिश से ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता ने सड़क पर उतारी नाव (फोटो-सुफियान)
कांग्रेस नेता ने सड़क पर उतारी नाव (फोटो-सुफियान)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जलभराव की समस्या को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन
  • जल्द से जल्द ड्रेनेज सिस्टम को सही करने की चेतावनी दी गई
  • बारिश के समय 15 मिनट की बारिश में तालाब बन जाती हैं सड़कें

देश के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण जहां बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. वहीं ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में कांग्रेस पार्टी ने राज्य सरकार के खिलाफ जलभराव की समस्या को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया.

जटनी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित कांग्रेस विधायक सुरेश कुमार राउतराय ने सड़क के बीच नाव पर सवार होकर शहर में लगातार हो रही जलभराव की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही राज्य सरकार को राजधानी में जल्द से जल्द ड्रेनेज सिस्टम को सही करने और रास्ते को जल्द ठीक करने की चेतावनी दी. प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के दर्जनों समर्थकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

सुरेश कुमार ने कहा कि 21 सालों से बनी बीजू जनता दल (BJD) की सरकार केवल विकास के नाम पर राज्यवासियों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है. राजधानी भुवनेश्वर में हर साल बारिश के मौसम में केवल 10-15 मिनट की बारिश से ही सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती हैं.

इसे भी क्लिक करें --- महाराष्ट्र में बारिश से हाहाकार, कोंकण में ट्रेन सेवा प्रभावित होने से फंसे 6 हजार यात्री

Advertisement

कागजों तक ही सीमित स्मार्ट सिटीः विधायक

कुछ देर की बारिश में हर साल इस्कॉन मंदिर के पास जलभराव के कारण गाड़ियां तैरने लगती हैं. ऐसी स्थिति एक स्थान पर नहीं बल्कि कई जगहों पर देखा जाता है. राजधानी के लोगों को बारिश के दिनों में जलजमाव और पानी का स्तर कम होने के लिए घंटों तक इंतजार करना पड़ता है.

सड़क पर नाव के साथ विधायक
सड़क पर नाव के साथ विधायक

विधायक राउत ने कहा कि भुवनेश्वर शहर को देश की नंबर वन स्मार्ट सिटी कहा जाता है लेकिन दुर्भाग्य है कि यह केवल कागजों तक ही सीमित है जबकि हकीकत कुछ और है. राजधानी में डेंगू केस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन लोगों को जलभराव की परेशानियों से निजात नहीं मिल रही है.

भुवनेश्वर नगर निगम जलभराव की समस्या से लोगों को राहत पहुंचाने में विफल साबित हुआ है. नगर निगम प्रचार के माध्यम से केवल राज्य सरकार की प्रशंसा करती है लेकिन काम के मामले में जीरो है.

राउत ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राजधानी में लोगों को जल्द ही जलजमाव की समस्या से राहत नहीं मिली तो हम आने दिनों में जोरदार विरोध प्रदर्शन करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement