रेल हादसे पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है जिसमें अभी तक 288 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. हादसे के बाद चलाया गया रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है. रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. हादसे की वजह से कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई हैं जबकि कई के समय में बदलाव किया गया है. देश ही नहीं विदेशी राष्ट्र प्रमुखों ने भी इस दर्दनाक रेल हादसे पर दुख जताते हुए अपनी संवदेनाएं व्यक्त की हैं.
बालासोर से लौटने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने तीन ट्वीट किए. उन्होंने लिखा- ओडिशा में ट्रेन हादसे पर दुनिया के नेताओं के शोक संदेशों से बेहद प्रभावित हूं. उनके दयालु शब्द शोक संतप्त परिवारों को शक्ति देंगे. उनके समर्थन के लिए आभार. इसके बाद उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा- मैं रेलवे, एनडीआरएफ, ओडीआरएएफ, स्थानीय अधिकारियों, पुलिस, अग्निशमन सेवा, स्वयंसेवकों और अन्य लोगों की टीमों से संबंधित हर व्यक्ति की सराहना करता हूं, जो बिना थके मौके पर काम कर रहे हैं और बचाव कार्यों को मजबूत कर रहे हैं. उनके समर्पण पर गर्व है.
इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया. इसमें उन्होंने लिखा- विपरीत परिस्थितियों में हमारे देश के लोगों द्वारा दिखाया गया साहस और करुणा वास्तव में प्रेरणादायक है. जैसे ही ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना हुई, लोग बचाव कार्यों में मदद करने में जुट गए. कई लोग रक्तदान करने के लिए कतार में खड़े हैं.
बालासोर ट्रेन हादसे में अब तक कुल 1175 घायल मरीज भर्ती हुए. यह आंकड़ा प्राइवेट अस्पतालों के मरीजों को मिलाकर है. वहीं 793 कुल मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. यानी कि फिलहाल निजी सहित सभी अस्पतालों में कुल 382 घायल भर्ती हैं.
बालासोर रेल हादसे में पश्चिम बंगाल के रहने वाले 31 लोगों की अब तक पहचान हो चुकी है, वहीं 544 लोग जख्मी हैं. जानकारी के मुताबिक कुल 70 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेजा गया है. इसके अलावा राज्य के 34 डॉक्टरों को भी मौके पर तैनात किया गया था. घायल यात्रियों को राज्य वापस लाने के लिए 10 बसें भेजी गई हैं. इकसे अलावा 20 एंबुलेंस में 120 यात्रियों को पहले ही बंगाल वापस लाया जा चुका है.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है... 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अगर एक ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई तो अन्य दो ट्रेनों को कैसे नहीं रोका गया. कहीं तो लापरवाही हुई है, जिसकी एक स्वतंत्र जांच सेवानिवृत्त न्यायाधीश द्वारा की जानी चाहिए.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल हादसे को लेकर हो रही इस्तीफे की मांग पर कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है. अभी राहत पहुंचाने का वक्त है. हमारा सारा फोकस रेस्क्यू पर है. पूरी ताकत के साथ काम कर रहे हैं. मैं कहीं नहीं जा रहा हूं. यहीं हूं. बचाव कार्य बहुत तेजी से चल रहा है.
चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने बालासोर ट्रेन हादसे में हुई भारी जनहानि पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा. चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने भी पीएम नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा.
यात्री अनुभव दास ने बताया कि कोरोमंडल एक्सप्रेस की रफ्तार लगभग 110-115 किमी प्रति घंटा थी. तभी अचानक हादसा हो गया. महज 30-40 सेकंड के भीतर हम इतने सारे लोगों को घायल हो गए. सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. हर जगह लोगों मदद के लिए चिल्लाते दिखे.
बालेश्वर से ट्रेन हादसे के घायलों को बसों से अलग-अलग जिलों में पहुंचा जा रहा था, तभी पश्चिम मेदिनीपुर में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई. पिकअप वैन और बस की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इससे कई लोगों को मामूली चोटें आईं. हादसे के कारण नेशनल हाईवे-60 पर जाम लग गया.
बालासोर हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ गया है. नए आंकड़े के मुताबिक अब तक 288 लोगों की जान जा चुकी है. इस हादसे में कुल 1091 लोग हताहत हुए हैं.
• मौत - 288
• गंभीर चोट - 56
• मामूली चोट - 747
बिहार के पूर्वी सीएम और पूर्व रेल मंत्री लाल प्रसाद यादव ने रेल हादसे को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लिए बिना उन पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट किया- इस देश का रेल मंत्री कौन है? यह कोई नहीं जानता लेकिन रेल बजट खत्म कर चेहरा चमकाने के लिए रेलगाड़ियों को हरी झंडी कौन दिखाता है, यह सब जानते है. इतने बड़े रेल हादसे का दोषी कौन? इससे पहले लालू ने ट्वीट किया था-बालासोर रेल दुर्घटना अत्यंत ही हृदय विदारक है. रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने बालासोर में कहा कि कुछ लोग, जिन्होंने अपनों को गंवाया है, जिन्होंने अपना जीवन खो दिया है, यह विचलित करनी वाली घटना है. जिन्हें चोट पहुंची है, उनकी मदद के सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. सरकार पीड़ित परिवारों के दुख में उनके साथ है. उन्होंने कहा कि सरकार के लिए यह घटना बहुत की गंभीर है. हर स्तर की जांच के निर्देश दिए गए हैं. दोषी को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. उसके बख्शा नहीं जाएगा.
उन्होंने ओडिशा प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के पास जो भी संसाधन मौजूद थे, उसी में उन्होंने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लोगों ने इस संकट के घड़ी में ब्लड डोनेशन, रेक्यू ऑपरेशन में मदद की. खासतौर से युवाओं ने रातभर मदद की. यहां के नागरिकों की मदद के कारण ऑपरेशन को तेजी से पूरा किया जा सका. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द ट्रैक रीस्टोर हो सकें, इसके लिए काम तेजी से हो रहा है. मैं आज मौके पर गया और अस्पताल में घायलों से बात की. मेरे पास इस वेदना को प्रकट करने के लिए शब्द नहीं हैं. परमात्मा हमें शक्ति दे. हम घटनाओं से सीखेंगे और व्यवस्थाओं को ठीक करेंगे.
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी भी शनिवार को बालासोर पहुंची थीं. यहां उन्होंने दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान ममता ने मीडिया को बताया कि मरने वालों की संख्या 500 हो सकती है. हालांकि रेल मंत्री ने तुरंत हस्तक्षेप कर दिया. उन्होंने कहा कि अभी तक 238 लोगों की मौत की आधिकारिक रूप से पुष्टि हुई है.
इटली की प्रधानमंत्री जिओगिआ मेलोनी ने ट्वीट किया- मैं भारत के ओडिशा में हुए रेल हादसे के पीड़ितों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. इस दुखद क्षण में सभी भारतीय लोगों के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को मेरी और इटली सरकार की मित्रता और एकजुटता.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बालासोर हादसे को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोल दिया. उन्होंने ट्वीट किया- झूठी सरकार की झूठी तकनीकी ने कितने लोगों की जान ले ली है. इसके लिए मंत्री से लेकर कंपनी तक सब जिम्मेदार हैं. इस महाघोटाले और भ्रष्टाचार की एक आपराधिक मामले की तरह जांच करके दंडात्मक कार्रवाई हो. यह कवच नहीं, भाजपाई कपट है.
पीएम नरेंद्र मोदी अब घटनास्थल से रवाना हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक अब वह कटक में भर्ती यात्रिसों से मिलेंगे. पीएम के साथ रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद थे.
जर्मनी ने बालासोर हादसे पर दुख जताया. उनकी विदेश मंत्री अन्नालेना बेयरबॉक ने कहा- ओडिशा में भयानक ट्रेन दुर्घटना से गहरा दुख हुआ. मेरे भारतीय मित्रों और मेरे प्रिय सहयोगी एस जयशंकर के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं हैं. हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं.
बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट किया- उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है. जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा. मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आएं. पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय.
बालासोर हादसाः स्टील की बोगी को फाड़कर आर-पार हो गई पटरी... ऐसी भीषण थी ट्रेनों की टक्कर
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा- भयानक ट्रेन हादसे की खबर दिल दहला देने वाली है. इतना भयानक हादसा पहले कभी नहीं हुआ. दिवंगत आत्माओं को शांति मिले. रेल मंत्रालय को बताना चाहिए कि यह गलती किसने की. हमने अपने मंत्री संतोष लाड को दुर्घटनास्थल पर भेजा है.
रेलवे का वो 'कवच' जो रोक सकता था ओडिशा ट्रेन हादसा? आखिर कैसे करता है काम
सूत्रों के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस बहनागा बाजार स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हुई. जब यह हादसा हुआ तब ट्रेन अपनी पूरी गति से चल रही थी क्योंकि स्टेशन पर उसका स्टॉपेज नहीं था. टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसके 21 डिब्बे पटरी से उतर गए और 3 डिब्बे दूसरी लाइन पर जा गिरे. इस दौरान यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस भी बहनागा बाजार स्टेशन से गुजर रही थी, जिससे वह भी टकरा गई. इससे हावड़ा एक्सप्रेस के भी पीछे के 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. कोरोमंडल एक्सप्रेस में लगभग 1257 आरक्षित यात्री और यशवंतपुर एक्सप्रेस में 1039 आरक्षित यात्री सवार थे.
आरएलपी चीफ और सांसद हनुमान बेनीवाल ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा- रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव में जरा सी भी नैतिकता बची है तो इस अक्षम्य अपराध के लिए उन्हें अपने पद से त्याग पत्र देना चाहिए. साथ ही देश की जनता से यह कहते हुए माफी मांगनी चाहिए कि वो अयोग्य, अकर्मण्य और नाकारा रेल मंत्री हैं. ट्रेनों को दुर्घटना से बचाने के लिए एक सुरक्षा कवच का विडियो जारी करके रेल को दुर्घटनाओं से बचाने का झूठा दावा करने वाले रेल मंत्री जी के कार्यकाल में कल हुई भीषण रेल दुर्घटना रेलवे के काले अध्याय के रूप में लिखी जाएगी. जिस सुरक्षा कवच की बात रेल मंत्री ने विगत महीनों में विडियो जारी करके कही वो सुरक्षा कवच दुर्घटनाग्रस्त हुई ट्रेनों में था या नहीं और था तो इसकी सीबीआई से जांच होनी चाहिए.
कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज के डॉ जयंत पांडा ने बताया कि रेल हादसा होने के बाद से कटक, बालासोर और भद्रक में कल रात से अब तक 3000 यूनिट से अधिक रक्त एकत्र किया जा चुका है. हमने सीएम और पीएम राहत कोष में भी दान दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर हालात का जायजा लेने के लिए दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वह मौके पर मौजूद अधिकारियों ने घटना को लेकर जानकारी ले रहे हैं. कल शाम को यहां तीन ट्रेनों की टक्कर हो गई थी. इस हादसे में अब तक 280 लोगों की जान जाने की सूचना सामने आ रही है, जबकि 900 लोग जख्मी हैं. हादसे को लेकर उन्होंने शुक्रवार को ट्वीट भी किया था. उन्होंने लिखा था- ओडिशा में ट्रेन हादसे की घटना से व्यथित हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना है.
आरजेडी प्रमुख और पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना पर सरकार को घेरा. उन्होंने आरोप लगाया,"...जिस तरह से उन्होंने लापरवाही दिखाई और सतर्कता नहीं दिखाई, उससे इतनी बड़ी संख्या में लोग हताहत हुए... इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.. बड़ी लापरवाही थी, उन्होंने रेलवे को बर्बाद कर दिया..."
बालासोर हादसे पर कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा,'...मैं राजनीतिक दलों से आगे आने और मदद करने का अनुरोध करता हूं. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं.' मुझे प्रधानमंत्री और रेल मंत्री से कई सवाल पूछने हैं लेकिन अभी वक्त राहत और बचाव का है.
बंगाल सरकार ने बालासोर में ट्रेन त्रासदी की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम शुरू किया. सरकार ने नबन्ना में 24x7 कंट्रोल रूम शुरू किया है. इसके लिए 033-22143526, 033-22145185 नंबर जारी किया गया है. हर घंटे की स्थिति की रिपोर्ट जा रही है. इसके लिए एक विशेष टीम तैयार की गई है, जिसमें 4 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी, 4 डिप्टी मजिस्ट्रेट और 1 एसडीपीओ शामिल हैं.
Odisha Train Accident: 'कवच होता भी तो...' ओडिशा रेल हादसे पर क्या बोले 'फादर ऑफ वंदे भारत'?
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री कार्यालय ने बयान जारी करते हुए कहा, 'पश्चिम बंगाल सरकार ने दुर्घटना में मरने वाले राज्य के लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है. घायलों के लिए 1 लाख रुपये और मामूली चोटों वाले लोगों के लिए 50,000 रुपये की मदद दी जाएगी.' (इनपुट- अनिर्बन)
भाजपा सांसद वरुण गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा, 'उड़ीसा की रेल दुर्घटना हृदय विदारक है! जो परिवार इस हादसे से टूटे हैं हमें उनके साथ चट्टान की तरह खड़ा होना होगा. मेरा सभी साथी सांसदों से निवेदन है कि हम सभी अपनी तनख्वाह का एक हिस्सा शोक संतप्त परिजनों के नाम कर उनकी मदद के लिए आगे आयें. पहले उन्हें सहारा मिले, फिर न्याय.'
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी, ओडिशा राज्य में हुए ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. जापान सरकार और लोगों की ओर से मैं उन लोगों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं.'
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा, 'रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए . एक रेल हादसे मे लाल बहादुर शास्त्री ने दे दिया था इस्तीफा ,लेकिन हमें मोदी सरकार के किसी मंत्री से इस्तीफे की नही हैं उम्मीद . यदि माननीय मंत्री जी में शर्म होगी तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.' (इनपुट- लोकेश चौरसिया)
रेलवे ने बयान जारी करते हुए बताया कि जिस जगह पर ट्रेन डिरेल हुई थी, उस जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया है और सेवाओं की बहाली का काम शुरू हो गया है.
रेलवे के आधिकारिक बयान के मुताबिक अभी तक 261 लोगों की मौत हो गई है जबकि करीब 1 हजार लोग घायल हुए हैं. लेकिन इंडिया टुडे से बात करते हुए डीजीपी फायर सर्विस सुधांशु सारंगी ने बताया कि मरने वालों की संख्या 280 हो गई है. बचाव और राहत अभियान में एनडीआरएफ की 9 टीमें, ओडीआरएएफ की 5 यूनिट, फायर सर्विस और इमरजेंसी की 24 यूनिट तैनात हैं.
कांग्रेस सांसद और कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, 'कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी की प्रतिनियुक्ति की है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और फ्रंटल संगठनों द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की देखरेख करने के लिए अधीर रंजन चौधरी जी,. चेल्ला कुमार जी स्थिति का जायजा लेने लेने के लिए तुरंत दुर्घटनास्थल का दौरा करेंगे.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालासोर के लिए रवाना हो गए हैं. वहां पहुंचकर पीएम मोदी दुर्घटनास्थल का जायजा लेंगे और बाद में फिर अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी करेंगे. इससे पहले आज ही पीएम मोदी ने हादसे को लेकर एक उच्च-स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी.
ममता बनर्जी ने कहा, 'कोरोमंडल एक्सप्रेस में कोई टक्कर रोधी (एंटी-कोलिजन) उपकरण नहीं था. जब मैं रेल मंत्री थी तब मैंने एक टक्कर रोधी उपकरण पेश किया था जिससे एक ही ट्रैक पर चलने वाली ट्रेनें एक निश्चित दूरी पर रुकती थीं. अब, जब आप यहां हैं (अश्विनी वैष्णव) तो मैं यह बताना चाहती हूं कि इस ट्रेन में कोई एंटी-कोलिजन डिवाइस नहीं था. इस तरह की तकनीक होती तो इस घटना को टाला जा सकता था.'

ट्रेन सं. 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और ट्रेन सं. 12864 सर एम विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 02.06.2023 को बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास लगभग 18.55 बजे पटरी से उतर गई थी. घायल यात्रियों को गोपालपुर, खंटापारा, बालासोर, भद्रक और सोरो के अस्पतालों में ले जाया गया है. रेल मंत्री मौके पर हैं और बचाव अभियान और बहाली कार्य की निगरानी कर रहे हैं. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष कटक अस्पताल में हैं और डीजी/स्वास्थ्य, रेलवे बोर्ड बालासोर अस्पताल में हैं, जो घायल यात्रियों के इलाज की निगरानी कर रहे हैं. (इनपुट- अशोक सिंघल)
बालासोर में दुर्घटनास्थल पर पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि ये राजनीति करने का समय नहीं है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ मौजूद ममता बनर्जी ने कहा कि मैं यहां रेल मंत्री, भाजपा सांसदों के साथ खड़ी हूं. हम अपने राज्य से 5 लाख देंगे.. हमने बंगाल से 40 डॉक्टर भेजे हैं और दो बसें भेजीं हैं. इसकी कड़ी जांच होनी चाहिए कि इतने लोग कैसे मरे.. मैंने सुना है कि 500 लोगों की मौत हो गई है... अब रेल बजट नहीं होता.. रेलवे मेरे बच्चे की तरह है.. मैं रेल परिवार की सदस्य हूं.. मैं अपने सुझाव देने को तैयार हूं. अगर गंभीर मरीजों का यहां इलाज नहीं हो पाता है तो मैं उन्हें इलाज के लिए कोलकाता ले जाने को तैयार हूं.' (इनपुट- सूर्याग्नि)
रेलवे, खड़गपुर-भद्रक खंड में डिरेल हुई 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस के प्रभावित यात्रियों के परिजनों की मदद के लिए आगे आया है. रेलवे प्रभावित यात्रियों के भद्रख तक जाने के लिए एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से आज ट्रेन संख्या 02840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल-भद्रक (विशेष ट्रेन) चलाएगा. यह विशेष ट्रेन ट्रेन 12840 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - हावड़ा मार्ग पर अपने समय पर चलेगी.
लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी ने रेल मंत्री से इस्तीफा मांगते हुए ट्वीट किया,'कवच में भी कांड हो गया? मोदी सरकार के लिए बस 'वंदे भारत एक्सप्रेस' ट्रेनों में ही इंसान चलते हैं! अगर रेल मंत्री में कुछ नैतिकता और आत्मग्लानि हो तो इतने परिवारों के बर्बाद होने पर तुरंत इस्तीफा दें!'

प्रधानमंत्री मोदी ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना के संबंध में स्थिति की समीक्षा के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.
बालासोर में 110 लोगों का एक समूह ट्रेन में सफर कर रहा था, गनीमत ये रही कि ये सभी लोग सुरक्षित हैं. ये सभी हावड़ा के रास्ते झारखंड में सम्मेद शिखरजी यात्रा पर जा रहे थे. (इनपुट- सगाय राज)

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने बालासोर ट्रेन दुर्घटना में कन्नड लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए श्रम मंत्री संतोष लाड के नेतृत्व में एक टीम बालासोर भेजी है. सीएम ने सरकार के मुख्य सचिव से रिपोर्ट मांगी और संबंधित अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने कन्नड़ लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा उन्हें सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए घटनास्थल का दौरा करने का निर्देश दिया. (इनपुट सगॉय राज)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करते हुए कहा, 'डॉक्टरों की दो टीमें एम्स भुवनेश्वर से दुर्घटना स्थल बालासोर और कटक के लिए भेजा गई हैं. हम लोगों का अनमोल जीवन बचाने के लिए सभी आवश्यक सहायता और चिकित्सा सहायता प्रदान कर रहे हैं.'
रेलवे की ओर से सोरो मेडिकल यूनिट में घायल यात्रियों को 50000 रुपये की अनुग्रह राशि सौंपी गई.

भारतीय वायुसेना द्वारा राहत और बचाव कार्यों के लिए 02 एमआई-17 हेलीकॉप्टरों को तैनात किया गया है. जमीनी स्तर पर रेलवे अधिकारियों के तालमेल के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है. इसके अलावा कई अतिरिक्त बसों और ट्रेन कोचों का भी इंतजाम किया गया है और फंसे हुए यात्रियों को उनके गंतव्य की तरफ रवाना किया जा रहा है.
12864 सर एम. विश्वेश्वरैया-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 1000 यात्रियों को लेकर हावड़ा की ओर आ रही है. लगभग 200 फंसे हुए यात्रियों को लेकर बालासोर से हावड़ा की ओर एक विशेष ट्रेन भी आ रही है. खड़गपुर स्टेशन पर यात्रियों को पानी, चाय और खाने का सामान उपलब्ध कराया जा रहा है. ट्रेनों के आगमन पर हावड़ा स्टेशन पर खाने के पैकेट भी उपलब्ध कराए जाएंगे.
एनडीआरएफ के महानिदेशक अतुल करवाल ने ट्रेन दुर्घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया, 'यह एक बहुत ही दुखद घटना है, यह जानमाल का बहुत बड़ा नुकसान है... एनडीआरएफ की नौ टीमें - 300 से अधिक बचावकर्ता (जवान) - एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. यह हमारे इतिहास की तीसरी ऐसी बड़ी घटना है. जिस रफ्तार से तीन ट्रेनें आपस में टकराईं उसके परिणामस्वरूप कई डिब्बे डिरेल हो गए और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए.'
ओडिशा के बालासोर में बहनागा बाजार स्टेशन के पास तीन ट्रेनें इस तरह टकराईं मानो देश में कोई युद्ध छिड़ गया हो और गोलाबारी और बमबारी से सब अस्त-व्यस्त है. इस ट्रेन हादसे में एक के बाद एक ट्रेनें बेपटरी होकर दूसरे ट्रैक पर जा गिरीं और अन्य ट्रेनों को चपेट में लेती गईं. पढ़ें पूरी खबर
बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्रेन हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, 'दक्षिण भारत की चेन्नई सेन्ट्रल कोरोमण्डल सहित तीन ट्रेनों की ओडिसा के बालासोर ज़िले में कल हुई भीषण दुर्घटना व उसमें काफी लोगों के हताहत होने की खबर अति-दुःखद. उन सबके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना. कुदरत उन सबको इस गहरे दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करे.केन्द्र सरकार इस भीषण दुर्घटना को पूरी गंभीरता से लेते हुए इसकी तत्काल उच्च-स्तरीय समयबद्ध जांच कराने के साथ ही सभी मृतक के परिवारों को शीघ्र समुचित आर्थिक सहायता देने तथा घायलों के लिए बेहतर इलाज की व्यवस्था करके उनकी ज़िन्दगी बहाल करने में पूरी मदद करे, बीएसपी की यह मांग है.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी ट्रेन हादसे के बाद पल-पल की जानकारी ले रहे हैं. पीएम ने इस रेल हादसे की स्थिति की समीक्षा के लिए एक बैठक बुलाई है. वहीं दो केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद्र प्रधान घटनास्थल पर पहुंचकर हालातों का जायजा ले रहे हैं. (इनपुट मंजीत नेगी)
भद्रक से चेन्नई के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू हुई. फंसे हुए यात्रियों को चेन्नई ले जाया जाएगा. इस ट्रेन में करीब 250 यात्री सवार हुए हैं. यह ट्रेन संभावित रूप से कल (4-6-2023) सुबह 9:00 बजे डॉ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी. (इनपुट- प्रमोद)
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा, 'ओडिशा में हुए दर्दनाक ट्रेन हादसे की खबर सुनकर बेहद दुखी हूं. जिन शोक संतप्त परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है. केरल इस कठिन समय में ओडिशा के साथ एकजुटता से खड़ा है.'
भारतीय सेना को घायल नागरिक को रेस्क्यू करने और उपचार में सहायता प्रदान के लिए तैनात किया गया है. एंबुलेंस और सहायता सेवाओं के साथ सेना की चिकित्सा और इंजीनियरिंग टीमों को पूर्वी कमान से तैनात किया गया है. टीमों को कई जगहों से भेजा गया है ताकि घटना स्थल पर जल्द से जल्द पहुंचा जा सके. (इनपुट- अनुपम मिश्रा)
तमिलनाडु सरकार ने बालासोर ट्रेन हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर्स जारी कर दिए हैं. मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए कहा कि हादसे का शिकार हुई ट्रेन में सफर कर रहे अपनों का हाल जानने के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर 9445869843, 1070, 9445869848 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं.
बालासोर ट्रेन हादसे के बाद आंध्र प्रदेश सरकार ने आईएएस अधिकारियों का डेलिगेशन दुर्घटनास्थल पर भेजने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने उच्च स्तरीय डेलिगेशन भेजने का ऐलान किया है.
वहीं बालासोर ट्रेन हादसे के बाद 8 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं जबकि 7 के मार्ग में बदलाव किया गया है और 1 ट्रेन आंशिक रूप से रद्द है 1 ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है. ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेनाने बताया, 'बचाव और राहत कार्यों में एनडीआरएफ की 7 टीमें,ODRAF (ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स) की 5 और फायर सर्विस यूनिट की 24 टीमें लगी हुई हैं. इसके अलावा स्थानीय पुलिस और स्वयंसेवक भी रेस्क्यू ऑपरेशन में अथक प्रयास कर रहे हैं.'
ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे के बाद रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे और जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अभी हमारा पूरा फोकस बचाव और राहत कार्य पर है. ये पूछने पर कि विपक्ष आपका इस्तीफा मांग रहा है. इस सवाल के जवाब में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ये जिस तरह की घटना है, उसमें मानवीय संवेदना जरूरी है...पढ़े पूरी खबर
ट्रेन संख्या 12864 (इंजन + 20 कोच) के अप्रभावित हिस्से को 00.58 बजे 10 किमी प्रति घंटे की तय गति के साथ चलने के लिए फिट किया गया और रेक तड़के 03.42 बजे बालासोर पहुंचा. बालासोर में रेक से कोच नंबर-216754/सी को अलग करने के बाद, यात्रियों के साथ बाकी 19 कोच बालासोर से सुबह 05.08 बजे रवाना हुए. 40 किमी प्रति घंटे की तय गति के साथ ट्रेन हावड़ा की तरफ बढ़ गई. (इनपुट- सगय राज)
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत में रेल दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि बचाव अभियान उन सभी जरूरतमंदों को बचा सकता है.'
आज तक से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, 'फिलहाल घायलों का बेहतर इलाज प्राथमिकता है. रेल मंत्री ने खुद कहा है कि हम इसकी तह तक जाएंगे. मैं कुछ देर में वहां पहुंचने वाला हूं. कल रात से जितने नजदीक के अस्पताल हैं, उनमें घायलों को भर्ती कराया जा रहा है, मैं खुद प्रशासन से बात कर रहा हूं. भविष्य में इस तरह की रेल घटनाएं ना हो, इसकी कोशिश की जाएगी.'
रेल हादसे में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ताजा जानकारी के मुताबिक, अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. कुछ घायल जिनका इलाज चल रहा है, उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
बालासोर में बहानगा बाजार स्टेशन के नजदीक हुए इस भीषण सड़क हादसे को लेकर रेलवे ने जांच कमेटी गठित कर दी है. वहीं हादसे कैसे हुआ उसे लेकर प्रत्यदर्शियों के बयान भी सामने आए हैं. कहा जा रहा है कि आउटर लाइन पर मालगाड़ी खड़ी थी...हावड़ा से आ रही कोरोमंडल ट्रेन जो कि चेन्नई जा रही थी. 300 मीटर पर पहले डिरेल हो गई. कोरोमंडल ट्रेन का ईंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया और कोरोमंडल ट्रेन की पीछे वाली बोगी तीसरे ट्रैक पर जा गिरी और तीसरे ट्रैक पर तेजी से आ रही यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रैक पर गिरकर बोगी से टकरा गई. (इनपुट- ऋतिक मंडल)
दुर्घटना स्थल पर पहुंचे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'दुर्घटनास्थल सभी दिवंगत लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवदेना है. घायलों को जितनी बेहतर इलाज की सुविधा होगी वो दी जाएगी. जांच के लिए एक उच्चस्तरीय कमेटी भी गठित की गई है, रेलवे सेफ्टी कमिश्नर भी इसकी जांच करेंगे. कमेटी यह समझेगी कि किस कारण यह हादसा हुआ. ये जिस तरह की दुर्घटना है,उसमें सबसे पहले हमारा फोकस होना चाहिए कि घायलों को कैसे बेहतर इलाज मिले.'
दुर्घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्य जारी है. हादसे की कई दर्दनाक तस्वीरें आ रही हैंबालासोर में एक के बाद एक तीन ट्रेनों की टक्कर इतनी भयानक और भीषण है जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है. टक्कर इतनी भयानक है कि रेल ट्रैक पर कई किलोमीटर पटरी गायब है. भीषण टक्कर के बाद पटरी टूटकर दूर जा गिरी है. प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि टक्कर के बाद एक के बाद एक कई आवाजें आती रहीं. घटनास्थल पर पहुंची आजतक की टीम ने पाया कि ट्रेन की बोगियों से पहिये अलग हो चुके हैं. बोगियां अलग पिचकी पड़ी हैं. और ट्रेन के दोनों पहिये अलग हैं. टक्कर के बाद स्टील की बोगियां खिलौने जैसी पिचकी पड़ी हैं. इसके अंदर अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. राहतकर्मी गैस कटर से बोगी काट काटकर अलग कर रहे हैं और उसमें फंसे लोगों को निकाल रहे हैं. अंदर का दृश्य बेहद भयावह है. सेफ्टी अलार्म अभी भी बज रहे हैं. ट्रेन के अंदर लोगों के सामान बिखरे पड़े हैं.
ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने दुर्घटना में प्रभावितों की जानकारी को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए गए हैं. पीड़ित परिजन इन नंबरों पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं-
राजमुंदरी- 08832420541
समलकोट- 7780741268
नेल्लोर- 08612342028
ओंगोल- 7815909489
गुडूर - 08624250795
मुख्यालय वाणिज्यिक नियंत्रण हेल्प लाइन नं- रेलवे: 88516
बीएसएनएल : 040-27788516
एसएलओ हेल्पलाइन नंबर
बीएसएनएल- 7382629990
ऑटो - 65601
आरजेवाई हेल्पलाइन
बीएसएनएल नंबर 0883 - 2420541
ऑटो फोन नंबर 65395
टीडीडी हेल्पडेस्क
रेलवे: 64701
बीएसएनएल नंबर: 08818-226162
ईई हेल्प डेस्क
रेलवे: 64201
बीएसएनएल: 08812-232267
BZA हेल्प डेस्क
रेलवे :- 67055
बीएसएनएल :- 0866-2576924
बीपीपी हेल्पडेस्क
रेलवे: 63203
बीएसएनएल नंबर: 08643-222178
ओजीएल हेल्पडेस्क
रेलवे सीयूजी नंबर - 7815909489
एनएलआर हेल्पडेस्क
बीएसएनएल :- 0861-2342028
रेलवे :- 61308
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और वहां का जायजा ले रहे हैं. उनके साथ रेलवे के आला अधिकारी भी मौजूद हैं. इस भीषण हादसे का कारण क्या रहा और कैसे ये हुआ? इस बारे में अभी रेलवे की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
घटनास्थल से जो तस्वीरें हैं वो दिल को चीर देने वाली हैं. हादसे के बाद स्टील की बोगियां खिलौने जैसी पिचक गईं और रेल के पहिए कोच से अलग हो गए. अभी भी गैस कटर के जरिए दुर्घटनाग्रस्त कोचों को काटकर लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ लगातार बचाव और राहत कार्य में जुटी हुई है.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी अब से कुछ देर बाद बालासोर घटना स्थल पहुंच रहे हैं. जहां वह बचाव और राहत कार्यों का जायजा लेंगे. उनके अस्पताल जाकर घायलों से भी मुलाकात करने की संभावना है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पहले ही ओडिशा पहुंच चुके हैं
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प दहल प्रचंड ने हादसे पर दुख जताते हुए ट्वीट कर कहा, 'ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद हुए दर्जनों लोगों की मौत की खबर सुनकर दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में में पीएम मोदी, सरकार और दुर्घटना पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवदेना व्यक्त करता हूं.'
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो रेल हादसे पर दुख जताते हुए कहा, 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की तस्वीरें और रिपोर्ट देखकर दिल दुखी हो गया है. मैं उन लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है... इस मुश्किल घड़ी में कनाडा के लोग भारत के लोगों के साथ खड़े हैं.'
बीजेपी ने ओडिशा रेल हादसे के बाद केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुआ भयावह रेल हादसा अत्यंत ही दुखद और मन को शोकाकुल कर देने वाला है. मैं इस हृदय विदारक घटना से मर्माहत हूं. इस भीषण रेल दुर्घटना को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने के अवसर पर होने वाले कार्यक्रमों के साथ–साथ देश भर में होने वाले अपने सारे कार्यक्रमों को आज के लिए स्थगित कर दिए हैं.'
ओडिशा में हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 237 लोगों की मौत हो गई है और ये आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. 900 लोग घायल हैं जिसमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है. मौके पर बचाव और राहत का कार्य जारी है.