scorecardresearch
 

ओडिशाः जनता को सस्ता पेट्रोल-डीजल देने के लिए 2100 करोड़ का नुकसान उठाएगी पटनायक सरकार

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐलान कर दिया है कि शुक्रवार से ही पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपये वैट कम कर दिया गया है. ऐसा होते ही राज्य सरकार अपने ऊपर 1400 करोड़ का नुकसान उठाने वाली है.

Advertisement
X
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ओडिशा की जनता को भी मिलेगा सस्ता पेट्रोल और डीजल
  • पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपये वैट कम कर दिया

देश में दिवाली त्योहार के बीच केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम लोगों को बड़ा तोहफा दिया था. फिर उस तोहफे को चार चांद लगाने के लिए कई राज्यों ने अपनी तरफ से वैट में भी कटौती कर दी जिस वजह से पेट्रोल-डीजल और ज्यादा सस्ता हो गया. अब ओडिशा सरकार ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ा लिए हैं. 

ओडिशा में और सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ऐलान कर दिया है कि शुक्रवार से ही पेट्रोल और डीजल पर तीन रुपये वैट कम कर दिया गया है. ऐसा होते ही राज्य सरकार अपने ऊपर 1400 करोड़ का नुकसान उठाने वाली है. लेकिन यहां पर ये जानना भी जरूरी है कि ये आंकड़ा सिर्फ करीब 1400 करोड़ पर नहीं रुकने वाला है क्योंकि जो केंद्र की तरफ से एक्साइज ड्यूटी कम कर दी गई है, उसका नुकसान भी राज्य सरकार को ही हो रहा है.

जानकारी दी गई है कि केंद्र के रेट कम करने से ओडिशा को करीब 700 करोड़ का अतिरिक्त नुकसान होगा, मतलब कुल 2100 करोड़ रुपये की कुर्बानी दी जा रही है. लेकिन इस बोझ को लेने की वजह से ओडिशा की जनता को बड़ी राहत मिलने जा रही है. अब ओडिशा में पेट्रोल-डीजल की कीमत कई राज्यों की तुलना में काफी कम रह गई हैं.

Advertisement
Advertisement