scorecardresearch
 

Indian Railways: ट्रेन हादसे में दो की मौत, इस रूट पर कई गाड़ियां रद्द, जानें डिटेल

Indian Railways: सोमवार सुबह एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई. हादसे की वजह से रेलवे लाइन को ब्लॉक करना पड़ा, जिसकी वजह से कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा तो कई ट्रेनों के रूट्स में बदलाव किया गया है. यहां पढ़िए क्या है पूरा मामला.

Advertisement
X
Train Derailed (Representational Image)
Train Derailed (Representational Image)

ओडिशा में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां जाजपुर जिले के कोरई स्टेशन पर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस हादसे में कम से कम दो लोगों की जान चली गई. ईस्ट कोस्ट रेलवे के अंतर्गत आने वाले कोरई स्टेशन पर ये हादसा सुबह 6 बजकर 44 मिनट पर हुआ. इस हादसे के दौरान रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है. 

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

इस हादसे के चलते इस रेलवे लाइन से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है. वहीं, कुछ के रूट्स बदलने पड़े हैं. हावड़ा-भुवनेश्वर जनशताब्दी एक्सप्रेस, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस, शालीमार-हैदराबाद एक्सप्रेस, कटक-भद्रक-कटक पैसेंजर स्पेशल, भुवनेश्वर-बालासोर पैसेंजर स्पेशल और कई अन्य ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

इसके अलावा, हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के रास्ते डायवर्ट किया गया है, बेंगलुरु-संतरागाछी एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के जरिए डायवर्ट किया गया है, तिरुपति-हावड़ा एक्सप्रेस को अंगुल-संबलपुर सिटी-झारसुगुड़ा के जरिए डायवर्ट किया गया है, पुरी-आनंद विहार नंदन कानन एक्सप्रेस को जाखपुरा-जरोली-टाटा के जरिए डायवर्ट किया गया है. 

मुआवजे का ऐलान

हादसे का संज्ञान लेते हुए ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने हादसे में शिकार लोगों के परिवार को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने प्रशासन को बचाव अभियान में तेजी लाने और घायलों के लिए पर्याप्त उपचार प्रदान करने का निर्देश दिया. साथ ही, राजस्व और आपदा प्रबंधन मंत्री प्रमिला मल्लिक को घटनास्थल का दौरा करने और जायजा लेने को कहा है. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement