देश के कई राज्यों में इन दिनों खूब बारिश हो रही है, जिसका असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ रहा है. कुछ राज्यों में बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भर गया है, जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी समस्या आ रही है. भारतीय रेलवे ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन भी किया गया है.
पूर्वोत्तर रेलवे की इन ट्रेनो को किया गया निरस्त
रेलवे प्रशासन ने जलभराव की स्थिति को देखते हुए लखनऊ मण्डल के भीरी खीरी से पलिया कलां के मध्य ट्रेनों के संचालन को रोक दिया है. परिणामस्वरूप नानापारा-मैलानी स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
1. नानापारा और मैलानी से 9-11 जुलाई 2024 तक चलने वाली 05355/05356 नानापारा-मैलानी-नानापारा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
2. मैलानी और नानापारा से 9-11 जुलाई 2024 तक चलने वाली 05355/05362 नानापारा-मैलानी-नानापारा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
आवश्यक सूचना !
भारी वर्षा, जलजमाव एवं रेन कट के कारण लखनऊ मण्डल के भीराखेरी एवं पलियाकलाँ के मध्य रेल संचलन रोक दिया गया है। परिणामस्वरूप नानपारा-मैलानी स्टेशनों के मध्य चलने वाली निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है। pic.twitter.com/XBPMpnL37R— North Eastern Railway (@nerailwaygkp) July 9, 2024सम्बंधित ख़बरें
वहीं इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल खण्ड पर स्थित बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-68 पर बारिश का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है. इसी रूट पर कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण भी किया गया है.