scorecardresearch
 

Trains Cancelled Today: उफान पर नदियां, कई जगह बाढ़ के हालात, रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखें लिस्ट

देश के कई राज्यों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है, जिससे आम जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. बाढ़ और बारिश का असर सड़क परिवहन के साथ-साथ रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. भारतीय रेलवे ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग पर चलाया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन भी किया गया है.

Advertisement
X
Indian Railways
Indian Railways

देश के कई राज्यों में इन दिनों खूब बारिश हो रही है, जिसका असर ट्रेनों के आवागमन पर भी पड़ रहा है. कुछ राज्यों में बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भर गया है, जिसके कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी समस्या आ रही है. भारतीय रेलवे ने भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है तो वहीं कई ट्रेनों को रूट डायवर्ट करके चलाया जा रहा है. इसके अलावा कुछ ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन भी किया गया है. 

Advertisement

पूर्वोत्तर रेलवे की इन ट्रेनो को किया गया निरस्त

रेलवे प्रशासन ने जलभराव की स्थिति को देखते हुए लखनऊ मण्डल के भीरी खीरी से पलिया कलां के मध्य ट्रेनों के संचालन को रोक दिया है. परिणामस्वरूप नानापारा-मैलानी स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है.
 
1. नानापारा और मैलानी से 9-11 जुलाई 2024 तक चलने वाली 05355/05356 नानापारा-मैलानी-नानापारा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. 
2. मैलानी और नानापारा से 9-11 जुलाई 2024 तक चलने वाली 05355/05362 नानापारा-मैलानी-नानापारा विशेष  गाड़ी निरस्त रहेगी. 
 


वहीं इज्जतनगर मण्डल के पीलीभीत-शाहजहांपुर रेल खण्ड पर स्थित बीसलपुर-निगोही स्टेशनों के मध्य पुल संख्या-68 पर बारिश का पानी खतरे के निशान से ऊपर आ जाने के कारण रेल संरक्षा को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है. इसी रूट पर कुछ गाड़ियों का निरस्तीकरण भी किया गया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement