scorecardresearch
 

NewsWrap: पढ़ें शनिवार शाम की 5  बड़ी खबरें

कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लॉकडाउन उल्लंघन के केस यूपी सरकार वापस लेगी. लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पास हो गया है. वहीं, ट्रैक्टर रैली के दौरान बुराड़ी में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी तीन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई)
गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटोः पीटीआई)

कोरोना वायरस की महामारी के दौरान लॉकडाउन उल्लंघन के केस यूपी सरकार वापस लेगी. लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पास हो गया है. वहीं, ट्रैक्टर रैली के दौरान बुराड़ी में पुलिसकर्मियों पर हमले के आरोपी तीन को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने 6 विकेट पर 300 रन बना लिए हैं.

1- योगी सरकार का बड़ा फैसला, आम लोगों पर दर्ज लॉकडाउन उल्लंघन के केस होंगे वापस

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली यूपी सरकार लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़े मामले वापस लेगी. साथ ही सरकार ने कुछ दिन पहले व्यापारियों के खिलाफ दर्ज किए गए मामले भी वापस लेने के निर्देश दिए हैं. कहा जा रहा है कि सरकार के इस फैसले से उत्तर प्रदेश के करीब ढाई लाख लोगों को राहत मिलेगी. यूपी के करीब ढाई लाख लोगों को कोर्ट और थाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

2- जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक लोकसभा से पास, पूर्ण राज्य के दर्जे पर भी अमित शाह ने दिया जवाब

लोकसभा में आज जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन संशोधन विधेयक पास हो गया है. इससे पहले सदन में जम्मू-कश्मीर को लेकर लंबी चर्चा हुई. विपक्ष ने भी तमाम सवाल उठाए. धारा 370 हटाए जाने के बाद राज्य के हालातों पर भी सवाल उठाए गए, साथ ही पूछा गया कि वहां क्या बदल गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के उठाए सभी सवालों पर विस्तार से जवाब दिया. अमित शाह ने पूर्व राज्य का दर्जा देने पर कहा कि उपयुक्त समय पर किया जाएगा.

Advertisement

3- ट्रैक्टर रैली हिंसा: बुराड़ी में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

26 जनवरी को लाल किले पर हुई घटना के बाद से ही दिल्ली पुलिस हिंसा के आरोपियों की तलाश कर रही है. बीते दिनों दिल्ली पुलिस ने कुछ आरोपियों के फोटो भी जारी किए थे. इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस ने उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में हुई हिंसा के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीन आरोपियों की पहचान सुखमित सिंह, हरविंदर सिंह, गुरदीप सिंह के रूप में हुई है. सुखमित सिंह की उम्र 35 वर्ष है और वो दिल्ली के हरिनगर का रहने वाला है.

4- पटनाः RJD प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के तेज प्रताप, कहा- इन्हीं की वजह से बीमार हुए लालू यादव

RJD में कुछ ठीक नहीं चल रहा है. शनिवार को तेज प्रताप यादव पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर भड़क गए. पार्टी कार्यालय में तेज प्रताप ने जगदानंद सिंह को खूब खरी-खोटी सुनाई. उन्होंने कहा कि पार्टी के नेताओं और विधायकों से जगदानंद सिंह मुलाकात नहीं करते हैं. तेज प्रताप ने आरोप लगाया कि ये पार्टी को कमजोर कर रहे हैं और इनकी वजह से ही लालू यादव बीमार हुए. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह खुद से मिलने के लिए अपॉइंटमेंट मांगते हैं. ये गरीब की पार्टी है, कोई भी कभी भी आ सकता है.

Advertisement

5- IND vs ENG: चेपॉक की टर्निंग पिच पर ‘हिटमैन’ का कमाल, दूसरे दिन पंत संभालेंगे 'कमान'

रोहित शर्मा की बेहतरीन पारी की मदद से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शनिवार को चेपॉक स्टेडियम की टर्न लेती पिच पर 6 विकेट पर 300 रन बना लिये. रोहित का बखूबी साथ निभाते हुए अजिंक्य रहाणे ने 149 गेंदों पर 67 रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर एमए चिदंबरम स्टेडियम में मौजूद 12,000 दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. कोरोना महामारी के बीच इस मैच के लिए भारत में क्रिकेट के मैदान पर दर्शकों की वापसी हुई है. इस पिच पर 350 का स्कोर भी अच्छा माना जाएगा. पहले दिन का खेल समाप्त होने पर ऋषभ पंत 33 और अक्षर पटेल 5 रन बनाकर खेल रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement