scorecardresearch
 

NewsWrap-पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें

उन्नाव में दलित परिवार की दो लड़कियों की मौत के मामले में यूपी पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने शुक्रवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया था. तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दी.

Advertisement
X
दिशा रवि की रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग (फाइल-पीटीआई)
दिशा रवि की रिहाई को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोग (फाइल-पीटीआई)

उन्नाव में दलित परिवार की दो लड़कियों की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. शुक्रवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया था. तो वहीं राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. पढ़ें, शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

1. उन्नाव कांड में पुलिस का खुलासा, प्रेम संबंध से इनकार पर हत्या, कीटनाशक मिला पानी पीने से मौत
उन्नाव में दलित परिवार की दो लड़कियों की संदिग्ध मौत के मामले में यूपी पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है. शुक्रवार को पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले गुरुवार को पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में लिया था.

2. आरोपी दिशा रवि को पटियाला हाउस कोर्ट ने तीन दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

टूलकिट केस में गिरफ्तार की गई पर्यावरणविद दिशा रवि को लेकर कोर्ट में पुलिस ने कहा कि हमने कई लोगों को पूछताछ में शामिल होने के नोटिस जारी किया है, लिहाजा दिशा की न्यायिक हिरासत चाहिए. इस मामले में आरोपी शांतनु को भी हमने नोटिस किया है और शांतनु के साथ बिठाकर उनसे पूछताछ किए जाने की जरूरत है.

Advertisement

3. कोविशील्ड वैक्सीन के खिलाफ याचिका, मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्र को भेजा नोटिस
सीरम इंस्टीट्यूट के ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लेने वाले एक शख्स की याचिका पर मद्रास हाई कोर्ट ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और औषधि नियामक DCGI को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर जवाब तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई अब 26 मार्च को होगी.

4. लालू यादव को नहीं मिली राहत, दुमका कोषागार केस में जमानत याचिका खारिज
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की जमानत याचिका झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है. अब लालू यादव दो महीने बाद जमानत के लिये याचिका दायर कर सकेंगे. वहीं कोर्ट का फैसला आने के बाद राजद नेताओं में निराशा छाई हुई है. 

5. गुजरात निकाय चुनावः अलग-अलग दिन मतगणना के खिलाफ दायर याचिका HC में खारिज

गुजरात में 21 और 28 फरवरी को निकाय चुनाव होने हैं. 21 फरवरी को होने वाले मतदान की मतगणना 23 फरवरी और 28 फरवरी की वोटिंग की गिनती 1 मार्च को होनी है. कांग्रेस ने गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर इसे चुनौती दी थी.

 

Advertisement
Advertisement