scorecardresearch
 

Newswrap: देश में 24 घंटे में 1 लाख 61 से अधिक नए कोरोना केस, पढ़ें सुबह की 5 बड़ी खबरें

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख 61 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए जबकि 879 लोगों की मौत हुई है. भारत में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख 64 हजार से ज्यादा पहुंच गई है. कोरोना के बढ़ते कहर के बीच कई शहरों से भावुक करने वाली तस्वीरें आ रही हैं.

Advertisement
X
Coronavirus New Cases In India today Latest News Updates
Coronavirus New Cases In India today Latest News Updates

1- कोरोना इफेक्ट: लॉकडाउन के डर से पलायन, महाराष्ट्र-दिल्ली से बड़ी संख्या में घर लौट रहे मजदूर
कोरोना की ताज़ा लहर के कारण देश में हालात बद से बदतर होते दिख रहे हैं. हर दिन कोरोना के मामलों की संख्या बढ़ रही है, अस्पतालों में मरीज़ों की संख्या भी बढ़ रही है. इस बीच राज्य सरकारें फिर से लॉकडाउन समेत कई पाबंदियां लगाने पर मजबूर हो गई हैं. दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी के बीच प्रवासी मज़दूरों का पलायन जारी है. बीते दिन में भी दिल्ली के आनंद विहार बस स्टेशन पर मज़दूरों की भारी भीड़ दिखी और हर कोई अपने घर लौटना चाहता है. वापस जाने वाले मज़दूरों का कहना है कि जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, ऐसे में लॉकडाउन लग सकता है इसलिए बेहतर है कि हम पहले ही घर चले जाएं.

2- Corona in India: देश में कोरोना के 12 लाख से अधिक एक्टिव केस, जानें राज्यों के हालात
भारत में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफ्तार जारी है. अमेरिका के बाद भारत दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित दूसरा देश है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 12 लाख के पार पहुंच गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,61,736 नए केस सामने आए हैं. जबकि कोरोना महामारी की चपेट में आकर 879 मरीजों की मौत हुई है. वहीं, इस दौरान 97,168 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

3- नवरात्रि के पहले दिन मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़, कोरोना नियमों की उड़ीं धज्जियां
देश भर में कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच आज से चैत्र नवरात्र की शुरुआत हो गई. हिंदू समाज में नवरात्रों का बड़ा महत्व है. चैत्र नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. इन दिनों पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है. नवरात्रि में पहले दिन मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ मंदिरों में देखने को मिली.

Advertisement

4-IPL: बतौर कप्तान बल्ले से संजू सैमसन का धमाल, रच दिया ये बड़ा रिकॉर्ड
इंडियन प्रीमियर लीग-2021 के चौथे मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कमाल की पारी खेली. वानखेड़े स्टेडियम में पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 119 रन बनाए. संजू सैमसन का आईपीएल में बतौर कप्तान ये पहला मैच था. उन्होंने बतौर कप्‍तान अपने डेब्‍यू मैच में शतक जड़कर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. संजू सैमसन आईपीएल इतिहास में कप्‍तान के तौर पर डेब्‍यू करते हुए शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

5- लखनऊ में हालात बदतर, श्मशानों पर लकड़ी की किल्लत, जानें क्यों अचानक बढ़ा मौत का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना की रफ्तार बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही श्मशानों और कब्रिस्तानों पर कतारें भी लंबी हो रही हैं. एक आंकड़े के मुताबिक, कोरोना संक्रमण की वजह से हो रही मौतों के अलावा भी मरने वालों की संख्या तिगुनी हो गई है. इस वजह से अंतिम संस्कार स्थल पर लाश जलाने के लिए लकड़ियों की क़िल्लत शुरू हो गई है.

 

Advertisement
Advertisement